4000 रुपये सस्ता मिल रहा 100MP कैमरा और Curved स्क्रीन वाला यह मोबाइल, realme फोंस पर आए धांसू ऑफर

Join Us icon

realme की ओर से इंडिया में ‘Best-Selling Celebration’ सेल की शुरूआत की गई है। इसके तहत कंपनी अपनी ‘नारज़ो’ सीरीज़ फोंस पर तगड़ा डिस्काउंट दे ही है। ऑफर के तहत realme narzo smartphones को 4,000 रुपये तक की छूट से साथ खरीदा जा सकता है तथा इस स्कीम में 5 मोबाइल फोंस सस्ते रेट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

रियलमी स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर

realme narzo 60 Pro 5G ऑफर

realme narzo 60 Pro 5G लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
8GB + 128GB ₹23,999 ₹4000 ₹19,999
12GB + 256GB ₹26,999 ₹2000 ₹24,999
12GB + 1TB ₹29,999 ₹2000 ₹27,999

कंपनी की ओर से ​8जीबी रैम वाले रियलमी नारज़ो 60 प्रो 5जी फोन की कीमत में सीधे 4,000 रुपये की कटौती की गई है। यह मोबाइल पहले 23,999 रुपये में बिक रहा था लेकिन अब इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के अन्य 12जीबी रैम वेरिएंट्स पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

realme narzo N55 ऑफर

realme narzo N55 लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
6GB + 128GB ₹12,999 ₹3000 ₹9,999
4GB + 128GB ₹8,999 ₹750 ₹8,249

नारजो एन55 स्मार्टफोन 3,000 रुपये की छूट से साथ सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट को पहले जहां 12,999 रुपये में बेचा जा रहा था वहीं अब इस मोबाइल को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 750 रुपये की कमी हुई है जिसके बाद इसका रेट 8,999 रुपये से घटकर 8,249 रुपये हो गया है।

realme narzo 60 5G ऑफर

realme narzo 60 5G लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
8GB + 128GB ₹17,999 ₹2000 ₹15,999
8GB + 256GB ₹19,999 ₹2000 ₹17,999

रियलमी नारजो 60 5जी फोन पर कंपनी की ओर से 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस फोन को 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले जहां 17,999 रुपये में बिक रहा था वहीं अब इसे सिर्फ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 2 हजार के डिस्काउंट के बाद फोन के 8जीबी+256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की बजाय 17,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है।

realme narzo 60x 5G ऑफर

realme narzo 60x 5G लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
6GB + 128GB ₹14,499 ₹1000 ₹13,499
4GB + 128GB ₹12,999 ₹750 ₹12,249

रियलमी की स्कीम के तहत नारज़ो 60एक्स 5जी फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे फोन की कीमत 14,499 रुपये से घटकर 13,499 रुपये हो गई है। इसी तरह फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट को 750 रुपये की छूट के साथ सिर्फ 12,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

realme narzo N53 ऑफर

realme narzo N53 लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
8GB + 128GB ₹11,999 ₹1000 ₹10,999

रियलमी नारज़ो एन53 स्मार्टफोन को बेस्ट-सेलिंग सेलिब्रेशन सेल के तहत 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। 8जीबी रैम वाला यह मोबाइल पहले जहां 11,999 रुपये में बिक रहा था वहीं स्कीम के तहत इसे सिर्फ 10,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है।

ऑफर डिटेल

realme narzo स्मार्टफोन पर जारी की गई यह सेल 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है जो आने वाली 10 दिसंबर तक ही चलेगी। इस दौरान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियमली डॉट इन के साथ ही ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर से उपरोक्त सभी मोबाइल फोंस को डिस्काउंट के साथ कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

रियलमी वेबसाइट से फोन खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
अमेजन से फोन खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here