50MP कैमरा फोन इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कीमत होगी बजट के अंदर

Join Us icon
50mp camera phone Moto G32 confirmed to launch in India on August 9th know expected specs, price

मोटोरोला (Motorola) इंडिया में अपने New budget smartphone को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दरअसल, कंपनी ने Moto G सीरीज के अंदर पेश किए जाने वाले फोन Moto G32 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। ऑफिशियल जानकारी के अनुसार कंपनी ने अगले हफ्ते भारत में एक नया Moto G सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि इस फोन के आने के बाद कंपनी के पास कुल 6 जी-सीरीज के फोन हो जाएंगे। इससे पहले G-सीरीज के अंदर Moto G71, Moto G42, Moto G82 और कई सारे फोन लॉन्च कर चुकी है।

Moto G32 लॉन्च डेट

मोटोरोला इंडिया ने ट्वीट के जरिए भारत में नए मोटो जी सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार ब्रांड 9 अगस्त को भारत में Moto G32 लॉन्च करेगा। वहीं, अपने पोस्ट में फोन के डिजाइन, कुछ कैमरा स्पेक्स और अपकमिंग स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की पुष्टि भी हो गई है। इसे भी पढ़ें: 200MP कैमरे वाला Motorola Edge 30 Ultra से क्लिक फोटो आई सामने, जल्द होगा लॉन्च

Moto G32 सेल

आपको बता दें कि एक बार लॉन्च होने के बाद, डिवाइस फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, Moto G32 को पहले भी कई सर्टिफिकेशन साईट पर देखा गया था, जिससे डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की कुछ जानकारी सामने आ चुकी है।

Moto G32: स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

आपको बता दें कि स्मार्टफोन पहले ही यूरोप में लॉन्च हो चुका है। वहीं यूरोपियन मार्केट की तरह ही इस फोन को इंडिया में भी स्नैपड्रैगन 680 4G SoC के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी रैम और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा, Moto G32 के भारत में ब्लैक और गोल्ड कलर में आने की संभावना है, हालांकि, लेटेस्ट लीक से रेड और सिल्वर कलर ऑप्शन का भी पता चला है। इसे भी पढ़ें: [Exclusive] जल्द लॉन्च होगा Motorola Edge 30 Ultra, डिसप्ले, मैमोरी और कलर वेरिएंट लीक

Moto G32

साथ ही यह साफ हो गया है कि फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इसके अलावा लीक और सर्टिफिकेशन के आधार पर कहें तो G32 में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग हो सकता है। वहीं, ट्विटर पर टीज़र और फ्लिपकार्ट से साफ है कि फोन में 50MP मुख्य कैमरा होगा। इसके अलावा मोबाइल में दो अन्य कैमरों के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की मौजूदगी की पुष्टि की गई है। फोन में दो 2MP सेंसर होने की संभावना है। इसके अलावा डिवाइस में सेंटर के अंदर एक सेल्फी कैमरा होगा।

Moto G32 कीमत (संभावित)

रिपोर्ट के मुताबिक, फोन की लॉन्च कीमत 229 यूरो (करीब 18,600 रुपये) होगी। हालांकि, डिवाइस की भारतीय कीमत इससे कम हो सकती है। कीमत की पक्की जानकारी के लिए हमें 9 अगस्त का इंतजार करना होगा क्योंकि इसी दिन कंपनी फोन के सभी फीचर्स के साथ प्राइस से पर्दा उठाएगी।

Moto G32 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here