OPPO ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया मोबाइल फोन पेश किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की ‘ए’ सीरीज़ में जोड़ा गया है जो OPPO A77 नाम के साथ लॉन्च हुआ है। ओपो ए77 को भारतीय बाजार में सिर्फ 15,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 4GB RAM, MediaTek Helio G35 processor, 50MP Camera और 33W SuperVOOC 5,000mAh battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है।
इस लेख में:
OPPO A77 Price
ओपो ए77 इंडियन मार्केट में एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 4GB RAM + 64GB Storage दी गई है। यह मोबाइल फोन 15,499 रुपये की कीमत सेल के लिए उपलब्ध हुआ है जिसे Sunset Orange और Sky Blue कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन खरीद के दौरान आईसीआईसी बैंक कार्ड का यूज़ करने पर कंपनी 1500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है।
OPPO A77 Specs
ओपो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 1612 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्मार्टफोन स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चिन पार्ट दिया गया है। यह ओपो मोबाइल ‘वी’ शेप वाला वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: 50MP Camera Phone इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कीमत होगी बजट के अंदर
OPPO A77 को कंपनी की ओर से सबसे नए एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है जो कलरओएस 12.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। ओपो ए77 इंडियन मार्केट में 4 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए ओपो ए77 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ओपो मोबाइल 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: [Exclusive] 17 अगस्त को लॉन्च होगा vivo v25 Pro, 25 अगस्त से होगी सेल
ओपो ए77 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ मिलकर काम करता है। 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीें पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।