[Exclusive] 17 अगस्त को लॉन्च होगा vivo v25 Pro, 25 अगस्त से होगी सेल

Join Us icon
vivo-v25-pro-launch-date-sale-date-and-offers-details

Vivo V25 Pro को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा जारी है। हाल में एक फोटो लीक हुई थी जिसमें विराट कोहली इस फोन के साथ दिखाई दे रहे थे। वहीं आज 91मोबाइल्स को इस बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। सूत्रों के हवाले से हमें खबर मिली है कि Vivo V25 Pro को 17 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा और 25 अगस्त से इस फोन की सेल शुरू होगी। हमें यह जानकारी वीवो के ही एक अधिकारी के माध्यम से मिली है जिन्होंने पहले भी कंपनी से संबंधित कई खास जानकारियां उपलब्ध कराई हैं जो सटीक साबित हुई हैं। फोन के बारे में अब तक जो जानकारी आई है उसके अनुसार इसमें 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और कंपनी इस बार भी Vivo 23 pro की तरह कलर चेंजिंग बैक पैनल पेश करेगी।

Vivo V25 Pro की लीक स्पेसिफिकेशन

  • लॉन्च 17 अगस्त
  • सेल 25 अगस्त
  • Full HD + 3D कर्व्ड AMOLED
  • MediaTek डायमेंसिटी 1300 प्रोसेसर
  • 8 GB रैम के साथ 128 GB
  • 64 MP ट्रिपल OIS कैमरा 
  • 66W की फास्ट चार्जिंग

लीक में दावा किया जा रहा है कि Vivo V25 Pro के बैक पैनल में फ्लोराइट एजी ग्लास के साथ रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी। वहीं, इसमें Full HD + रेजोल्यूशन के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिसप्ले देखने को मिलेगा। वहीं कंपनी 120Hz रिफ्रेश के साथ इसे पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन MediaTek डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट से लैस होगा जो कि हम OnePlus Nord 2T 5G में देख चुके हैं। इसे भी पढे़ें : 50MP Camera Phone इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कीमत होगी बजट के अंदर

मैमोरी के लिए इस फोन में आपको 8 GB रैम के साथ 128 GB की मैमोरी देखने को मिलेगी। वहीं इसका एक वेरियंट 256 GB का भी हो सकता है। हालांकि जो खबर है उसके अनुसार रैम दोनों ऑप्शन में आपको रैम 8 GB का ही मिलेगा।  इसे भी पढे़ें : 27 दिन की बैटरी बैकअप के साथ आया Nokia का सस्ता 4G फोन

वहीं हाल में आए एक लीक के अनुसार Vivo V25 Pro में आपको इस फोन में 64 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीं फोन के मेन कैमरे के साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया जा सकता है। वहीं इसमें EIS यानी इलेक्ट्राॅनिक इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह फोन 32 एमपी के सिंगल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही फोन में आपका सुपर नाइट मोड जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

पावर बैकअप की बात की जाए तो यह फोन अपने पुराने माॅडल से अपग्रेड होगा। फोन में आपको 66W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है जबकि Vivo V23 pro में यह 44W का ही था। हालांकि प्राइस को लेकर अब तक बड़ी लीक नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन 40 हजार रुपये के बजट में उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here