Oppo K10 स्मार्टफोन भारत में Snapdragon 680 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo K10 स्मार्टफोन को कंपनी ने क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

Join Us icon
50MP primary camera and Snapdragon 680 Soc smartphone Oppo K10 launched in India

Oppo ने भारत में अपना लेटेस्ट मिड रेंज बजट स्मार्टफोन Oppo K10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन का भारत में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। Oppo K10 स्मार्टफोन को कंपनी ने क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है। यहां हम आपको Oppo k10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Oppo K10 के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo K10

Oppo K10 स्मार्टफोन भारत में 6.59 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले  दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 90Hz, आसपेक्ट रेश्यो 20.1:9 और रेजलूशन 2412*1080 पिक्सल होगा। इस डिस्प्ले में ओप्पो ने आई कंसर्ट और कलर मोड़ का सपोर्ट दिया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

यह ओक्टा-कोर चिपसेट है जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना हुआ है। इस प्रोसेसर के चार कोर Cortex-A73 को 2.4GHz पर क्लॉक और चार Cortex-A53 कोर 1.8GHz क्लॉक की गई है। इस फ़ोन में ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया गया है। Oppo K10 स्मार्टफोन को 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में वर्चुअल रैम और माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है।

Oppo K10

Oppo K10 स्मार्टफोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा 16MP का है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन में पंच होल कटआउट दिया गया है।

Oppo फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 33W SuperVooc फास्ट चार्चिंग का सपोर्ट दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसके साथ ही फोन में USB Type-C पोर्ट और बॉटम में स्पीकर ग्रिल दिया गया है। ओप्पो का यह फोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन भारत में दस हजार रुपये से कम कीमत में होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

Oppo K10 की कीमत

Oppo K10 स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज के साथ 14,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन का 8GB+128GB वेरिएंट 16,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। ओप्पो के इस फोन की सेल 29 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। ओप्पो का यह फोन ब्लैक कार्बन और ब्लू फेम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च प्लान हुआ लीक, इस दिन होगा लॉन्च

Oppo K10 लॉन्च वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here