5G कैसे activate करें (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

Join Us icon
How to activate 5g

भारत में 5जी को लॉन्च हुए एक वर्ष से अधिक का वक्त हो गया है। इस दौरान जियो और एयरटेल की 5जी सर्विस देश के अधिकतर हिस्सों में पहुंच गई है। अगर आपके पास 5जी फोन (5G Phone) है, तो फिर जियो और एयरटेल की 5जी सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। वहीं वोडाफोन-आइडिया ने भी 5जी सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि फोन में 5जी एक्टिवेट करने के लिए 5जी स्मार्टफोन के साथ-साथ 5जी इनेबल सिम का होना भी जरूरी है। आइए आपको बताते हैं 5जी कैसे एक्टिवेट करें (5G Kaise Activate Kare) अपने फोन में…

कैसे चेक करें फोन में 5G का सपोर्ट है या नहीं?

भले ही देश में 5जी सर्विस को शुरू हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन 5जी फोन पिछले कई वर्षों में देश में बिक रहे हैं। आपका फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं, इसे आप आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप-1: पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप-2: इसके बाद फोन में Wi-Fi and Network सर्च करें, कुछ फोन में यह Network and Internet, Mobile Network के नाम से भी हो सकता है। उस पर क्लिक करें।

How to activate 5g

स्टेप-3: फिर आपको ‘SIM’ या ‘SIM and Network’ पर क्लिक करना है।

How to activate 5g
स्टेप-4: अब आपको preferred network type में जाना है।

How to activate 5g

स्टेप-5: अगर आपका डिवाइस 5जी को सपोर्ट कर रहा है, तो यहां पर 5G दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आप नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क का उपयोग अपने फोन पर कर पाएंगे।

How to activate 5g

Android स्मार्टफोन में 5G को कैसे एक्टिवेट करें?

देश के अधिकतर शहरों में 5जी नेटवर्क की पहुंच हो गई है। इस सर्विस और फास्ट स्पीड के लिए अपने एंड्रॉयड फोन  पर 5जी नेटवर्क को एक्टिवेट करना होगा। जानें इसका तरीकाः

Samsung स्मार्टफोन

सैमसंग स्मार्टफोन में 5G सर्विस एक्टिवेट करने के लिए आपको Settings> Connections> Mobile networks> Network Mode> 5G/LTE/3G/2G (auto connect) करना होगा।

Xiaomi/Redmi/POCO मोबाइल

शाओमी-रेडमी-पोको के फोन में 5G सर्विस इनेबल करने के लिए आपको फोन की Settings> SIM card and mobile networks> Preferred network type > Prefer 5G में जाना होगा।

OPPO स्मार्टफोन

ओप्पो के फोन में 5G एक्टिवेट करने के लिए Settings> Connection & Sharing > SIM 1/SIM 2> Preferred network type> 2G/3G/4G/5G में जाना होगा।

Vivo/iQOO स्मार्टफोन

वीवो और आइकू के फोन में 5जी एक्टिवेट करने के लिए Settings> SIM 1/SIM 2> Mobile network> Network Mode> 5G करना होगा।

Realme स्मार्टफोन

रियलमी के स्मार्टफोन में 5जी एक्टिवेट करने के लिए आपको Settings > Connection & Sharing> SIM 1/ SIM 2> Preferred network type> 2G/3G/4G/5G वाले ऑप्शन को इनेबल करना होगा।

OnePlus स्मार्टफोन

वनप्लस फोन में 5जी एक्टिवेट करने के लिए Settings> mobile Networks > SIM and Network > Preferred network type > 2G/3G/4G/5G (automatic) में जाना होगा।

Motorola स्मार्टफोन

मोटोरोला स्मार्टफोन में 5जी को एक्टिवेट करने के लिए Settings> Network & Internet> SIMs > Preferred network type > 5G पर जाना होगा।

iPhones में 5G नेटवर्क को एक्टिवेट कैसे करें?

iPhones में 5जी को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: इसके लिए आईफोन में सेटिंग्स ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: अब Cellular पर टैप करें और Cellular Data ऑप्शन को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-3: फिर Voice & Data ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-4: इसके बाद 5जी को इनेबल करने के लिए 5G पर टैप करें। यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे-5G On, 5G Auto, LTE or 4G
स्टेप-5: अब 5G इनेबल करने के लिए 5G Auto या 5G On को सलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद 5जी सिम के जरिए 5जी नेटवर्क का उपयोग कर पाएंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

कैसे पता चलेगा कि मेरा आईफोन 5जी से कनेक्टेड है?

सबसे पहले तो आपको यह पता लगाना होगा कि रिचार्ज प्लान 5जी एक्टिवेटेड है या नहीं। जियो और एयरटेल की 5जी सर्विस देश के अधितकर हिस्सों तक पहुंच चुकी है, जबकि वोडाफोन-आइडिया की 5जी सर्विस कुछ शहरों में शुरू हुई है। यदि आपका फोन 5जी को सपोर्ट करता है और आपके एरिया में भी 5जी सपोर्ट उपलब्ध है, तो डिवाइस के status bar पर आपको 5G का लोगो दिखाई देगा।

क्या 5G सर्विस के लिए नए सिम की जरूरत पड़ेगी?

नहीं, आपको 5जी यूज करने के लिए नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आपके 4जी सिम पर ही 5जी की सेवा मिलेगी, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका फोन भी 5जी को सपोर्ट करता हो।

आईफोन 5जी को सपोर्ट करता है या नहीं, कैसे चेक कर सकता हूं

अपने आईफोन में 5जी क्षमता को चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: फोन की सेटिंग्स ऐप में जाएं।
स्टेप-2: इसके बाद cellular/mobile data ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप-3: आपको यहां पर Data Roaming, Data mode और Voice & Data के ऑप्शन दिखाई देंगे।
स्टेप-4: फिर Voice & Data पर टैप करें। यदि आपको 5G का ऑप्शन दिखाई देता है, तो समझ लें कि फोन 5G इनेबल्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here