इन शहरों में पहुंची Airtel और Jio की 5G सर्विस, फ्री मिलेगा रॉकेट की स्पीड वाला इंटरनेट

Join Us icon

5G इंडिया लाइव होने के बाद अब Airtel-Jio ग्राहकों हाई स्पीड में इंटरनेट मिलना शुरू हो गया है। Bharti Airtel- Reliance Jio देश के सभी राज्यों में धीरे-धीरे अपनी 5जी सर्विस को लाइव करनी की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं, आपको बता दें Jio और Airtel भारत के कई शहरों में अपनी 5G सर्विसेज पहुंचा चुकी हैं इसी को देखते हुए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल बताने वाले हैं कि आपको किन शहरों में इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के 5G सर्विसेज देखने को मिलेगी, जहां आपन बिना सिम बदले और फ्री 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Jio 5G कहां हुआ लाइव

jio-5g-activate

Jio 5G सर्विसेज देश के कई राज्यों में लाइव हो चुकी है। अगर बात करें राज्यों के नाम की तो जियो 5जी सर्विस दिल्ली एनसीआर, गुजरात, मुंबई, वाराणसी, नाथद्वारा (राजस्थान), पुणे, मध्य प्रदेश, हैदराबाद, बेंगलुर, चेन्नई, गुजरात के 33 डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स, कोच्ची, TIRUMALA, VISAKHAPATNAM, VIJAYAWADA और GUNTUR में 5G लाइव कर दिया है। इसके अलावा रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी जैसे 11 शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं को शुरू किया। मोहाली, पंचकुला, ज़ीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी के क्षेत्रों सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बना। इसके अलावा अब कंपनी ने उड़ीसा के भुवनेश्वर और कटक में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर दी है। वहीं, कंपनी का दावा है कि Jio अगले साल दिसंबर 2023 तक सभी पूरे देश में 5जी सेवाएं पहुंचा देगी।

  • दिल्ली एनसीआर
  • गुजरात
  • मुंबई
  • वाराणसी
  • नाथद्वारा (राजस्थान)
  • पुणे
  • मध्यप्रदेश
  • हैदराबाद
  • बेंगलुरु
  • चेन्नई 
  • कोच्ची
  • आंध्र प्रदेश
  • लखनऊ
  • त्रिवेंद्रम
  • मैसूर
  • नासिक
  • औरंगाबाद
  • चंडीगढ़
  • मोहाली
  • पंचकुला
  • जीरकपुर
  • खरड़
  • डेराबस्सी
  • भोपाल
  • इंदौर
  • उड़ीसा
  • ग्वालियर
  • जबलपुर
  • लुधियाना
  • सिलीगुड़ी

Note: देश भर के 72 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी लॉन्च हो चुका है।

Airtel 5G कहां हुआ लाइव

Airtel 5G services launch full list of cities where Airtel 5G Plus available 5G SIM 5G Plan

अगर आप Airtel यूजर हैं तो आपको बता दें कि ऑफिशियल तौर पर इंडिया में 5G लाइव करने वाली पहली कंपनी थी। फिलहाल एयरटेल की 5G सर्विसेज हैदराबाद, लखनऊ (गोमतीनगर, हजरतगंज, अलीगंज, एशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, जानकीपुरम, आलमबाग और विकास नगर सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है), दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुवाहाटी, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, पानीपत, वाराणसी, पटना नागपुर और सिलीगुड़ी में मिल रही है। इसके साथ ही हाल में कंपनी ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी अपनी 5G Plus सर्विस की शु्रुआत कर दी है। वहीं अब श्रीनगर और जम्मू के साथ ही इंदौर में भी एयरटेल की 5G सर्विश शुरू हो गई है।

  • दिल्ली
  • सिलीगुड़ी
  • बेंगलुरू
  • हैदराबाद
  • वाराणसी
  • मुंबई
  • नागपुर
  • चेन्नई
  • गुरुग्राम
  • पानीपत
  • गुवाहाटी
  • पटना
  • हैदराबाद
  • शिमला
  • इंफाल
  • गांधीनगर
  • अहमदाबाद
  • विशाखापट्टनम
  • पुणे
  • श्रीनगर
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • इंदौर

इसके अलावा गुड़गांव के DLF साइबर हब, DLF फेज 2, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाना कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइन्स, आरडी सिटी, हुड्डा सिटी सेंटर और गुरुग्राम नेशनल जैसी जगहों पर रहते हैं तो एयरटेल 5G सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कंपनी का कहना है कि साल 2023 के अंत तक वे अपनी 5G सर्विसेज देश के सभी मेट्रो सिटीज तक पहुंचा देगी।

*Note: Jio और Airtel की 5G सर्विस यूज करने के लिए ग्राहकों को सिम चेंज करने की भी जरुरत नहीं है। वहीं, जियो व एयरटेल ग्राहकों को फ्री में 5जी यूज करने के लिए मिल रहा है। इतना ही नहीं दोनों ही कंपनियों के ग्राहक फिलहाल 4G प्लान पर ही 5G यूज कर सकते हैं।

Vi यूजर्स को 5G का इंतजार

आपको बता दें कि फिलहाल 5G सर्विस दो ही कंपनी मुहैय्या करा रही है, जिनमें Jio और Airtel शामिल है। इसके अलावा अगर बात करें Vodafone Idea की तो कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को लाइव करने की कोई ऑफिशियल डेट की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, वीआई यूजर्स को उम्मीद है कि कंपनी जल्द हगी 5G को लाइव करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here