इन शहरों में शुरू हुई Airtel 5G+ सर्विसेज, क्या आपका शहर है शामिल? देखें लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • Airtel का वादा है कि मार्च 2024 तक कंपनी का 5G पूरे देश में लाइव हो जाएगा।
  • Airtel के 4G प्लान पर ही 5G सर्विस का मजा लिया जा सकता है।
  • Airtel 5G+ सर्विसेज चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

Reliance Jio और Airtel द्वारा भारत में तेजी के साथ 5जी सर्विस को पेश किया जा रहा है। दोनों ही कंपनियां 2024 तक पूरे देश को कवर करने के लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके 5G नेटवर्क सेवाएं लॉन्च कर रहे हैं। वहीं, इस रेस में Airtel एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर है जो कमर्शियल यूज के लिए अपने 5जी को लॉन्च कर चुका है। जबकि Jio अपने स्टैंडअलोन 5G कनेक्टिविटी ऑफर को बीटा में तैनात कर रहा है। अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में उन शहरों के नाम की जानकारी देने वाले हैं, जहां अभी तक एयरटेल 5जी सर्विस को लाइव कर दिया गया है। आइए जानते हैं…

Airtel 5G Plus यानी पांचवीं पीढ़ी की नेटवर्क कनेक्टिविटी को हाल ही में कंपनी ने यूपी के आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में लाइव किया है। वहीं, इससे पहले एयरटेल ने इससे पहले लखनऊ और वाराणसी में अपनी 5जी प्लस कनेक्टिविटी लॉन्च की थी। गौरतलब है कि 5जी सक्षम शहरों में रहने वाले एयरटेल यूजर्स बिना किसी एडिशनल प्राइस के 5जी का इस्तेमाल करने सकेंगे।

Airtel 5G services launch full list of cities where Airtel 5G Plus available 5G SIM 5G Plan

Airtel 5G cities: देखें फुल लिस्ट

  • Delhi
  • Mumbai
  • Chennai
  • Bengaluru
  • Hyderabad
  • Siliguri
  • Nagpur
  • Varanasi
  • Panipat
  • Gurugram
  • Guwahati
  • Patna
  • Lucknow
  • Shimla
  • Imphal
  • Ahmedabad
  • Vizag
  • Pune
  • Indore
  • Bhubaneswar
  • Hisar
  • Rohtak
  • Agra
  • Meerut
  • Gorakhpur
  • Kanpur
  • Prayagraj
  • Gandhinagar
  • Jaipur
  • Udaipur
  • Kota

आपको बता दें कि एयरटेल आने वाले दिनों में और शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करेगा। टेलीकॉम ऑपरेटर का दावा है कि अगले साल मार्च 2024 तक 5G पैन इंडिया को तैनात कर दिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर Jio 5G अबतक 100 से अधिक शहरों में अपनी 5G सर्विस को लाइव कर चुकी है।

20-30 गुना ज्यादा फास्ट 5G

कंपनी पहले ही साफ कर चुकी है कि एयरटेल यूजर्स मौजूदा 4G गति से 20-30 गुना अधिक गति के साथ एक अत्यधिक तेज नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल यूजर्स अपनी 4G सिम पर ही 5G सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर 4G प्लान में ही 5G का मजा ले पाएंगे अगर उनके शहर में 5G लाइव हो गया है।

airtel-5g

फोन में ऐसे ऑन करें 5G

आपको बता दें कि एक बार नेटवर्क लाइव होने के बाद अपने आप ही आपके 4G सिम के साथ आपके 5G स्मार्टफोन से जुड़ जाएगा। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप 5G स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं और आपने अपने फोन को नया सिस्टम अपडेट हो, जिसमें Airtel 5G का सपोर्ट हो। अगर ऐसा नहीं है तो आप अपने 5G फोन की सेटिंग में बदलाव कर 5G यूज कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, सेटिंग्स> फोन के बारे में> पर जाएं और सिस्टम अपडेट की चे करें और डाउनलोड करें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here