7,999 रुपये में लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन! इसमें मिलेगी 5000mAh बैटरी और 8GB RAM की ताकत

Join Us icon

इंडियन मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Lava Shark 5G लॉन्च किया है। यह 4जीबी फिजिकल रैम और 4जीबी वचुर्अल रैम को साथ मिलाकर यह मोबाइल फोन यूजर्स को 8GB RAM की ताकत प्रदान कर सकता है। यह 8 हजार रुपये से भी सस्ता 5जी फोन है जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Lava Shark 5G प्राइस

लावा शार्क 5जी फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है और इसे सिंगल मेमोरी वेरिएंट में ही लाया गया है। इस कम कीमत वाले सस्ते Lava Shark 5G फोन का रेट 7,999 रुपये है। यूजर्स को इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मिलेगी। मोबाइल की बिक्री आज से ही Stellar Gold और Stellar Blue कलर में शुरू हो गई है और कंपनी अपने यूजर्स को फोन के साथ 1 साल की फ्री ​सर्विस ऐट होम वारंटी दे रही है।

Lava Shark 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.75 HD+ 90Hz Display
  • UNISOC T765
  • 4GB RAM + 64GB storage
  • 13MP AI Rear Camera
  • 5MP Selfie Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले : लावा शार्क 5जी फोन 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह ‘यू’ शेप वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली एचडी+ डिस्प्ले है जो LCD पैनल पर बनी है और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : इस सस्ते 5जी फोन को यूनिसोक के टी765 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जिसमें 2.3GHz स्पीड वाला Cortex A76 डुअल कोर और 2.1GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex A55 हेक्सा कोर शामिल है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन Mali-G57 MC2 GPU सपोर्ट करता है।

मेमोरी : लो बजट 5जी फोन Lava Shark को इंडिया में सिंगल मेमोरी वेरिएंट में ही लाया गया है। इस मोबाइल में 4जीबी रैम दी गई है जिसके साथ 4जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है। वहीं स्मार्टफोन में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसके साथ 512जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है। यह मोबाइल LPDDR4x RAM + UFS 2.2 storage तकनीक सपोर्ट करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लावा शार्क 5जी फोन के बैक और फ्रंट दोनों पैनल्स पर सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में एलइडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है जो एआई तकनीक से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह सस्ता 5जी फोन लावा शार्क तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। बताते चलें कि फोन बॉक्स में यूजर्स को 10वॉट चार्जर मिलेगा।

Lava Shark 5G फीचर्स

लावा शार्क एक सस्ता 5जी फोन है लेकिन इसे सबसे नए और लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग​ सिस्टम पर पेश किया गया है। इस मोबाइल में डुअल मोड 5जी बैंड (5G SA/NSA) मिलते हैं जो Jio, Airtel और Vi सिम में बढिया इंटरनेट चला सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.0 और USB Type-C मौजूद है। बताते चलें कि यह फोन IP54 रेटिंग वाला है जो कुछ हद तक पानी की फुहारों में इसे खराब होने से बचा लेगा।

8 हजार से कम के 5जी फोन

Lava Shark 5G फोन 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। 8 हजार के आस पास के बजट में Redmi A4 5G सहित POCO C75 और POCO C71 कुछ ऐसे फोन हैं जो इस रेंज में 5जी नेटवर्क सपोर्ट और बजट स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करते हैं। वहीं लावा का ही Yuva 5G फोन भी 10 हजार से कम में आपके काम आ सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here