
दो नए ऑनर स्मार्टफोन आज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए हैं। कंपनी की ओर से Honor X9d और Honor X7d को मलेशियन मार्केट में उतारा गया है। 8300mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 12GB RAM वाले ऑनर एक्स9डी की डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। वहीं ऑनर एक्स7डी 5जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आगे दी गई है। यह सस्ता 5जी फोन है जिसकी कीमत MYR 699 यानी इंडियन करंसी अनुसार 14,699 रुपये के करीब है।
ऑनर एक्स7डी 5जी फोन को Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया गया है जो 2.0GHz से लेकर 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है। ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित Magic OS 9.0 पर काम करता है। बजट को देखते हुए इस मोबाइल चिपसेट को ठीक-ठाक ही माना जाएगा।
यह ऑनर 5जी फोन 6500mAh Battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 35W फास्ट चार्जिंग तकनीक लगाई है। कंपनी ने अपने मोबाइल को 5 साल की बैटरी हेल्थ के साथ पेश किया है। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए इस सस्ते फोन में लगाई गई बैटरी यूजर्स को पसंद आ सकती है।
Honor X7d 5G फोन में 1610 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है जो टीएफटी एलसीडी पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट और 850nits ब्राइटनेस मिलेगी। मोबाइल की रिफ्रेश रेट तो सही है लेकिन ब्राइटनेस लेवर में कुछ कम खल सकती है। धूप में इस स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट पढ़ने में दिक्कत आ सकती है।
फोटोग्राफी के लिए यह नया ऑनर 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
ऑनर एक्स7डी भारतीय बाजार में फिलहाल नहीं लाया जा रहा है लेकिन इसी रेंज में 15,000 रुपये से कम के 5G फोन POCO M7 Plus और Redmi 15 यूजर्स को पसंद आ सकते हैं। इन दोनों ही मोबाइल्स में यूजर्स को तगड़ी 7,000एमएएच बैटरी मिलेगी। इसके अलावा iQOO Z10x 5G भी एक ऐसा स्मार्टफोन है जो 6,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।











