7 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च होगा Vivo V60e 5G फोन! मिलेगा 200MP Camera

Join Us icon

Vivo V60e 5G फोन का इंतजार बेहद जल्द खत्म होने जा रहा है। कंपनी ने फोन लॉन्च डेट अनाउंस करते हुए बता दिया है कि वी60ई 7 अक्टूबर को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। वीवो ने इसे इंडिया का पहला AI Festival Portrait कैमरा फोन बताया है जो खासतौर पर दिवाली के मौके पर लाया जा रहा है। अपकमिंग Vivo V60e में क्या खास होगा और फोन लॉन्च डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

वीवो कंपनी आने वाली 7 अक्टूबर को भारत में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसके मंच पर नया V60e स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। ईवेंट 7 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगा ​और इसी दौरान कंपनी वीवो वी60ई प्राइस और सेल डेट की जानकारी देगी। उम्मीद है कि इसे दिवाली से पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ब्रांड की ओर से यह भी बता दिया गया है कि नया वीवो 5जी फोन Noble Gold और Elite Purple कलर में बिकेगा।

vivo-v60e-200mp-camera-6500mah-battery-flipkart-listing-price

बीते दिनों वीवो वी60ई की कीमत भी एक लीक के ​जरिये सामने आई थी जिसमे बताया गया था कि यह मोबाइल कुल तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लीक के मुताबिक स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज पर ला जाएगा जिनकी कीमत क्रमश: 28,999 रुपये और 30,999 रुपये होगी। वहीं फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 12GB RAM + 256GB Storage दी जाएगी और इसे 31,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V60e 5G फोन का कैमरा ही इसकी सबसे बड़ी खूबी बनेगा। यह ब्रांड का पहला मोबाइल होगा जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया जाएगा। यह Ultra HD Portrait बताया गया है इसके साथ ही वी60ई में 85MM Telephoto Portrait लेंस भी दिया जाएगा जो बेहतरीन क्लोज़-अप शॉट्स लेने में माहिर होगा। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होगा जिसमें AI Festival Portrait फोटो क्लिक की जा सकेगी। वहीं फ्रंट पैनल पर 50MP Eye AF Group Selfie Camera मिलेगा।

Vivo V60e

वीवो वी60ई 5जी फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इससे पहले कंपनी ने ‘वी’ सीरीज के ही Vivo V50e स्मार्टफोन को भी इसी प्रोसेसर पर पेश किया था। यानी लीक सही साबित होता है तो मतलब सक्सेसर में यूजर्स को परफॉर्मेंस के मामले में अपग्रेड नहीं मिलेगी।

Vivo V60e 5G फोन 6,500एमएएच बैटरी से लैस होगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। बताते चलें कि पहले वाला वी50e स्मार्टफोन 5,600mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ था। ऐसे में वीवो फैंस को वी60ई की बड़ी बैटरी मिलेगी है। यह नया वीवो 5जी फोन 5 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।

वीवो वी60ई को Quad Curved Screen पर लॉन्च किया जाएगा जिसपर हाई रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि यह मोबाइल IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर Diamond Shield Glass की लेयर चढ़ाई जाएगी।

Vivo V60e Price
Rs. 27,699
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here