
ऑनर ने जुलाई महीने में मिड बजट स्मार्टफोन Honor X9C (रिव्यू) लॉन्च किया था जो 21,999 रुपये में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 6600mAh बैटरी और 108MP कैमरा लेकर आया था। वहीं आज कंपनी ने इसी सीरीज का नया मोबाइल फोन Honor X9d ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। यह 5जी फोन सबसे पहले मलेशिया में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो बाद में अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। नए ऑनर एक्स9डी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और ग्लोबल प्राइस की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
ऑनर एक्स9डी 5जी फोन की बड़ी खूबी इसमें दी गई तगड़ी बैटरी है। यह मोबाइल फोन पावरफुल 8300 mAh Battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद नॉर्मल यूज में यह फोन 3 दिन तक लगातार काम कर सकता है। वहीं साथ ही स्मार्टफोन को 6 साल की बैटरी हेल्थ के साथ लाया गया है। फोन में Reverse Charging भी दी गई है।

यह ऑनर फोन IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ आया है जो इसे पानी व धूल से बचाने के साथ ही अत्याधिक मजबूत बिल्ड क्वालिटी प्रदान करता है। वहीं 55° की तेज गर्मी से लेकर -30° की कड़क ठंड में भी यह मोबाइल स्मूथ करने की क्षमता रखता है। ब्रांड का कहना है कि ऑनर एक्स9डी इंडस्ट्री का पहला SGS Triple-resistant प्रीमियम परफॉर्मेंस सर्टिफाइड स्मार्टफोन है।
ऑनर एक्स9डी 5जी फोन को कंपनी ने क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च किया है जो 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno A810 जीपीयू मौजूद है। मलेशिया में इस मोबाइल को एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो MagicOS 9.0 के साथ मिलकर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए Honor X9d 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। यह 10X Digital zoom वाला फोन है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Honor X9d 5G फोन में 2640 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.79-इंच की की 1.5K स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 6000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हाई ब्राइटनेस के चलते धूप में भी स्क्रीन पर मौजूद कंटेट साफ दिखेगा और इस फोन का इस्तेमाल आसानी से किया सकेगा।
कीमत की बात करें तो Honor X9d 12GB RAM वाला 5G फोन है जिसे मलेशिया में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके 256GB मेमोरी वेरिएंट का रेट 1499 रिगिंट यानी 31,500 रुपये के करीब है। वहीं 512GB स्टोरेज का लॉन्च प्राइस 1699 रिगिंट यानी तकरीबन 35,900 रुपये है। विदेशी बाजार में ऑनर एक्स9डी 5जी फोन Midnight Black, Reddish Brown, Sunrise Gold और Forest Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Honor X9d इंडिया में कब तक लॉन्च होगा इस बारे में अभी कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता है लेकिन इस मोबाइल के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस सेगमेंट को देखते हुए इसका सबसे बड़ा कंपटीशन हाल ही में लॉन्च हुआ OPPO F31 Pro+ 5G फोन बन सकता है। इस ओपो मोबाइल में 360° Armour Body, मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H-2022 सर्टिफिकेशन और IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग के साथ ही 7,000mAh Battery मिलती है। इसका रिव्यू यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।











