
रियलमी ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपनी ‘पी’ सीरीज के तहत सस्ता 5जी फोन realme P3x लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 6,000mAh Battery की ताकत से लैस होकर आया था जिसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं अब इस कम कीमत वाले 5जी फोन को और भी सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से रियलमी पी3एक्स 5जी फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और 1555 रुपये पर मंथ ईएमआई का ऑफर दिया जा रहा है। इस 5G Phone Offer को आप आगे पढ़ सकते हैं।
रियलमी फोन पर ऑफर
realme P3x 5G | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट ऑफर | सेलिंग प्राइस |
6GB RAM + 128GB Storage | ₹13,999 | ₹1,000 | ₹12,999 |
8GB RAM + 128GB Storage | ₹14,999 | ₹1,000 | ₹13,999 |
1000 रुपये का डिस्काउंट
रियलमी पी3एक्स भारतीय बाजार में दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। 6जीबी रैम का प्राइस 13,999 रुपये तथा 8जीबी रैम का रेट 14,999 रुपये है। इस रियलमी 5जी फोन को खरीदते वक्त अगर UPI Payment की जाती है तो कंपनी की ओर से 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस छूट के बाद फोन की कीमत 12,999 रुपये और 13,999 रुपये पड़ेगी।
1555 रुपये की ईएमआई
ऐसे लोग जो मोबाइल फोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी कंपनी बढिया स्कीम लेकर आई है। realme P3x 5G फोन को सिर्फ 1555 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस ऑफर का फायदा कंपनी IDFC First Bank, Bajaj Finserv, Home Credit, TVS Credit और HDB फाइनेंसशियल सर्विसेज से ईएमआई बनवाने पर देगी।
गौरतलब है कि रियलमी पी3एक्स 5जी फोन पर यह ऑफर कंपनी सीमित समय के लिए लाई है जिसे कभी भी हटाया जा सकता है। इस स्कीम का फायदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स व मोबाइल की दुकान पर मिलेगा। यह सस्ता 5जी फोन Midnight Blue, Lunar Silver और Stellar Pink कलर में खरीदा जा सकता है।
realme P3x 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.72″ FHD+ 120Hz Display
- MediaTek Dimensity 6400
- 8GB RAM + 128GB Storage
- 10GB Dynamic RAM
- 50MP Dual Rear Camera
- 45W SUPERVOOC Charge
- 6,000mAh Battery
प्रोसेसर : रियलमी पी3एक्स 5जी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर के साथ बाजार में आया था। यह 6नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.5गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
मेमोरी : यह रियलमी 5जी फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर खरीदा जा सकता है। मोबाइल में 10जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक दी गई है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर फोन को 18GB RAM (8जीबी+10जीबी) तक की ताकत देती है। यह 5जी मोबाइल 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है।
बैटरी : रियलमी पी3एक्स 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोन में OTG व रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।
डिस्प्ले : यह सस्ताा रियलमी 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर बना है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। यह फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 950निट्स ब्राइटनेस तथा 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो सपोर्ट करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए realme P3x 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।
See All Competitors