Vivo के इस नए फोन में मिलेगी 16GB RAM की ताकत! लीक में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
vivo y200e 5g

वीवो से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपनी ‘वी’ सीरीज के तहत नया मोबाइल फोन Vivo V40 SE लेकर आने वाली है। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन एक लीक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की फोटो व स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है। अपकमिंग वीवो वी40 एसई 8GB RAM + 8GB Virtual RAM और Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।

Vivo V40 SE की फोटो (लीक)

Vivo V40 SE की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.67″ AMOLED 120Hz display
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
  • 8GB expandable RAM
  • 44W 5,000mAh battery
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera

स्क्रीन : लीक के अनुसार वीवो वी40 एसई स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन होगी जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

प्रोसेसर : Vivo V40 SE को एंडरॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं लीक में बताया गया है कि यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा।

मैमोरी : वीवो वी40 एसई से जुड़ी जानकारी सामने आई है कि यह डिवाइस 8जीबी रैम पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम भी मौजूद रहेगी। फिजिकल रैम और वचुर्अल रैम मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस वीवो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद रहेगा। रिपोर्ट की मानें तो Vivo V40 SE 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo V40 SE स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई है। वहीं लीक में कहा गया है कि इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।

अन्य : वीवो वी40 एसई स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी54 रेटिंग, 1टीबी कार्ड सपोर्ट सहित वाईवाई 5 और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here