Disney+ Hotstar पर आने वाली फिल्में और वेब सीरीज (MAY 2024)

Join Us icon
Disney Plus in May 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर दर्शकों के लिए भरपूर कंटेंट मौजूद हैं। यहां पर न केवल भारतीय भाषाओं में ही मूवी और वेब-सीरीज मौजूद नहीं है, बल्कि हॉलीवुड की बेहतरीन सीरीज, एनिमेशन फिल्म और मूवीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार पर मई 2024 (MAY 2024) में Star Wars: Tales Of The Empire, Manjummel Boys, Monsters at Work season 2, Doctor Who, Jim Henson: Idea Man मूवी-सीरीज रिलीज हो रही है। आइए जानते हैं डिज्नी+ हॉटस्टार पर मई 2024 में रिलीज होने वाली फिल्म-वेब सीरीज के बारे में विस्तार से।

डिज्नी+ हॉटस्टार पर आने वाली फिल्में-सीरीज (मई 2024)

मई 2024 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली मूवीज-सीरीज की लिस्ट नीचे देख सकते हैंः

Star Wars: Tales Of The Empire


इस महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्टार वॉर्सः टेल्स ऑफ द एम्पायर रिलीज हो रही है। इस एनिमेटेड मिनी सीरीज में 6 एपिसोड्स है। इसकी कहानी दो वॉरियर को फॉलो करती है। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 मई को रिलीज हो रही है।

IMDb रेटिंग : NA
स्टार कास्ट : Jason Isaacs, Meredith Salenger
रिलीज डेट: 4 मई, 2024

Manjummel Boys


मंजुम्मेल बॉयज दोस्तों के एक समूह की कहानी है। इसमें कुछ दोस्त अपने दोस्तों को बचाने के लिए बचाव अभियान पर निकलते हैं, जो गुना गुफाओं के एक खतरनाक गहरे गड्ढे में गायब हो जाता है। चिदम्बरम द्वारा लिखित और निर्देशित इस मलयालम फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल आदि मुख्य भूमिका में हैं।

IMDb रेटिंग : 8.6/10
स्टार कास्ट : सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस
रिलीज डेट: 5 मई, 2024

Monsters at Work season 2


डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एनिमेटेड सीरीज मॉन्स्टर्स एट वर्क इस सप्ताह नए एपिसोड के साथ लौट रही है। जहां पिछला सीजन समाप्त हुआ था, वहां से शुरू करते हुए यह टायलर टस्कमोन के जीवन के बारे में बताता है, जो मजाकिया होने और जोकर बनने के गुर सीखता है। इसे अपने बच्चों के साथ देख सकते हैं।

IMDb रेटिंग : 7.0/10
स्टार कास्ट : बिली क्रिस्टल,बेन फेल्डमैन, मिंडी कलिंग
रिलीज डेट: 5 मई, 2024

Doctor Who


डॉक्टर हू भी इस महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। इसमें नकुटी गतवा, मिल्ली गिब्सन और डेविड टेनेंट मुख्य भूमिका में है। यह साइंस-फिक्शन ड्रामा है। डॉक्टर के रूप में जाना जाने वाला टाइम लॉर्ड अपने साथियों के साथ अंतरिक्ष और समय के माध्यम से यात्रा करता है, जहां अविश्वसनीय रोमांच के साथ खतरनाक दुश्मनों से सामना होता है।

IMDb रेटिंग : 8.6/10
स्टार कास्ट : नकुटी गतवा, मिल्ली गिब्सन, डेविड टेनेंट
रिलीज डेट: 10 मई, 2024

Jim Henson: Idea Man


यह डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें जिम हेंसन के कार्य के प्रशंसकों के इंटरव्यू को शामिल किया गया है। साथ ही, इसमें जिम हेंसन के कार्यों के फुटेज भी शामिल होंगे।

IMDb रेटिंग : NA
स्टार कास्ट : Jim Henson, Brian Henson, Fran Brill
रिलीज डेट: 31 मई, 2024

मई में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट 

तारीख रिलीज डेट
1 मई, 2024 Life Below Zero: First Alaskans – Season 3
Marvel’s Daredevil (2003)
Star Wars: The Bad Batch – Episode 315
X-Men ’97 – Episode 108
3 मई, 2024 Fantastic Mr. Fox
4 मई, 2024 How Not to Draw Shorts (Special R2D2 Episode) – Season 2
Star Wars: Tales of the Empire – Season 1
5 मई, 2024 Monsters at Work – Season 2
7 मई, 2024 Billy & Molly: An Otter Love Story
8 मई, 2024 Let It Be
Me & Winnie the Pooh – Season 1
Playdate with Winnie the Pooh
X-Men ’97 – Episode 109
10 मई, 2024 Doctor Who – Season Premiere (3 Episodes)
15 मई, 2024 Big City Greens – Season 4
Dino Ranch – Season 3
X-Men ’97 – Episode 109
17 मई, 2024 Doctor Who – “Boom”
22 मई, 2024 Chip ‘n’ Dale: Park Life – Season 2
Marvel Studios’ Assembled: The Making of X-Men ’97
Mickey Mouse Funhouse (S3, 5 episodes)
24 मई, 2024 The Beach Boys
Doctor Who – “73 Yards”
28 मई, 2024 Gordon Ramsay: Uncharted – Season 4
31 मई, 2024 Doctor Who – “Dot And Bubble”
Jim Henson Idea Man

Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मूवीज-सीरीज देखना चाहते हैं, तो फिर डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेना होगा। डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान भारत में कुछ इस तरह हैः

योजना कीमत फायदे
डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम 299 रुपये मंथली सभी कंटेंट, विज्ञापन-फ्री फिल्में और टीवी शो, 4 डिवाइस तक का सपोर्ट, 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम 1499 रुपये वार्षिक सभी कंटेंट, विज्ञापन-फ्री फिल्में और टीवी शो, 4 डिवाइस तक का सपोर्ट, 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर 899 रुपये वार्षिक सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, 2 डिवाइस का सपोर्ट, FHD, डॉल्बी 5.1 ऑडियो
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल 149 रुपये तीन महीने सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, केवल 1 मोबाइल डिवाइस, एचडी, स्टीरियो साउंड
डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल 499 रुपये वार्षिक सभी कंटेंट, विज्ञापनों के साथ, केवल 1 मोबाइल डिवाइस, एचडी, स्टीरियो साउंड

सवाल-जवाब (FAQs)

डिज्नी+हॉटस्टार को हम कितने डिवाइस पर देख सकते हैं?

डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान के मुताबिक, आप अलग-अलग डिवाइस पर इसे देख सकते हैं। कंपनी के अनुसार, सुपर प्लान वाले लोग दो स्क्रीन पर कंटेंट देख सकते हैं, वहीं जिनके पास डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, वे एक साथ चार स्क्रीन पर कंटेंट देख सकते हैं।

क्या हम डिज्नी+हॉटस्टार पर फ्री लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं?

नहीं, डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव टीवी चैनल उपलब्ध नहीं हैं। आप लाइव खेल देख सकते हैं। हालांकि आप इसे केवल कुछ मिनटों के लिए ही लाइव देख पाएंगे। वहीं इसे देखना जारी रखने के लिए प्लान खरीदना होगा।

स्मार्ट टीवी पर डिज्नी+हॉटस्टार कैसे सक्रिय कर सकते हैं?

कोई भी आपके स्मार्ट टीवी या फायरस्टिक पर आसानी से डिज्नी+हॉटस्टार प्लान को सक्रिय कर सकता है। आपको बस सबसे पहले अपने स्मार्ट टीवी या फायर टीवी स्टिक पर एप्लिकेशन डाउनलोड करना है। फिर ऐप को ओपन करें, मोबाइल से रजिस्टर कर लें। अब अपने मोबाइल ब्राउजर पर tv.hotstar.com पर जाएं और अपने डिज्नी+ हॉटस्टार अकाउंट से लॉगइन करें। एक बार हो जाने के बाद अपनी टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया 4-अंकों वाला कोड दर्ज करें। इसके साथ, आप अपने स्मार्ट टीवी या फायरटीवी स्टिक पर अपना डिज्नी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन सक्रिय कर पाएंगे।

क्या कोई डिज्नी प्लस हॉटस्टार मासिक सदस्यता योजना है?

हां, डिज्नी + हॉटस्टार वर्तमान में अपने ग्राहकों के लिए 299 रुपये प्रति माह प्रीमियम प्लान पेश कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here