
सस्ते फोन में 5जी इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो मोबाइल कंपनी वीवो ने अपने लो बजट स्मार्टफोन वाई28ई की कीमत में कटौती कर दी है। Vivo Y28e 5G फोन पिछले साल MediaTek Dimensity 6100 प्रोसेसर के साथ आया था जिसमें एआई डुअल कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी मिलता है। इस फोन का रेट अब घटा दिया गया है जिसके बाद इसे 10 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।
Vivo Y28e 5G प्राइस
पुरानी कीमत
- 4GB RAM + 64GB Storage – ₹10,999
- 4GB RAM + 128GB Storage – ₹11,999
नई कीमत
- 4GB RAM + 64GB Storage – ₹9,999
- 4GB RAM + 128GB Storage – ₹10,999
वीवो वाई29ई 5जी फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। यह प्राइस कट के बाद यह Best Phone Under 10,000 की लिस्ट में शामिल हो गया है। अब फोन के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है तथा 128जीबी मेमोरी मॉडल को 10,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है।
Vivo Y28e 5G फोन को अगर वीवो इंडिया वेबसाइट से खरीदा जाता है तो यहां पर स्टूडेंट ऑफर भी चल रहा है जिसके तहत विद्यार्थियों को 500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दी जाएगी। इसके लिए बस अपनी स्टूडेंट डिटेल्स वेबसाइट पर सबमिट करानी होगी।

Vivo Y28e 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.56-इंच 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100
- 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
- 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा
- 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी
डिस्प्ले
Vivo Y28e 5G फोन 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ था। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को Global DC Dimming तथा Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।
परफॉर्मेंस
वीवो वाई28ई 5जी फोन एंड्रॉयड 14 आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 6100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
मेमोरी
Vivo Y28e 5G फोन में 4GB RAM दी गई है तथा यह फोन 4GB extended RAM टेक्नोलॉजी से लैस है। यह तकनीक फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 8जीबी रैम तक की पावर देती हैं। वीवो वाई28ई 5जी फोन को 128GB स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है तथा इसमें 1TB का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई28ई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/3.0 अपर्चर वाले 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी फोन में 5MP Front कैमरा मिलता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए Vivo Y28e 5G स्मार्टफोन 5,000mAh Battery से लैस है। इसे Smart Charging Engine 2.0 से भी लैस किया गया है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।
अन्य फीचर्स
वीवो वाई28एस 5जी फोन IP6X डस्ट रेजिस्टेंट तथा IPX4 वॉटर रेजिस्टेंट है। इस फोन में FM रेडियो, 150% Volume Boost और Split-Screen जैसे फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.4 और USB 2.0 के साथ OTG भी दिया गया है। यह वीवो स्मार्टफोन 8 5G Bands सपोर्ट करता है।









