Vivo X200 Ultra और Vivo X200s की डिटेल्स आई सामने, जानें क्या मिल सकता है खास

Join Us icon
Highlights

  • Vivo X200 Ultra और X200s के मिड अप्रैल तक चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।
  • X200 Ultra के प्रोटोटाइप लीक में एक थिक कैमरा मॉड्यूल और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।
  • कहा जा रहा है कि Vivo X200s में फ्लैट डिस्प्ले होगा और यह Dimensity 9400+ SoC से लैस होगा।

Vivo ने दिसंबर 2024 में भारत में Vivo X200 सीरीज लॉन्च की थी। जिसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल थे। वहीं, अब ब्रांड Vivo X200 Ultra को चीन में लॉन्च करने के लिए तैयार है और हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकता है। डिवाइस के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस, कलर ऑप्शंस और प्रोटोटाइप जैसी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। इसके अलावा, एक नए स्मार्टफोन Vivo X200s के बारे में भी डिटेल्स सामने आई हैं।

Vivo X200 Ultra डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस

  • डिजाइन से शुरू करते हुए, वीवो एक्स200 अल्ट्रा के लीक हुए प्रोटोटाइप से रियर कैमरा मॉड्यूल और इसकी मोटाई दोनों का पता चलता है।
  • लीक हुई तस्वीरों के आधार पर, कैमरा मॉड्यूल की मोटाई 35 मिमी है, जो इसके पूर्ववर्ती वीवो एक्स100 अल्ट्रा की तुलना में काफी बड़ी है, जिसमें 24 मिमी मोटा मॉड्यूल था।
  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, DCS के अनुसार, Vivo X200 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच 2K रिजॉल्यूशन LTPO डिस्प्ले होने की बात कही गई है। डिस्प्ले पैनल BOE द्वारा निर्मित क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन होने की उम्मीद है।
    X200 Ultra specifications leaked
  • डिस्प्ले के नीचे एक अल्ट्रासोनिक सिंगल-पॉइंट फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा।
  • इसमें संभवतः स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC होगा। जबकि इसके अन्य मॉडल्स में मीडियाटेक के Dimensity प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। 200MP सेंसर अपने पूर्ववर्ती से थोड़ा बड़ा बताया जा रहा है और यह प्रिज्म तकनीक के साथ एक विशेष लेंस पेश करने वाला पहला हो सकता है।
  • Vivo X200 Ultra में 6,000mAh से बड़ी बैटरी होने की भी उम्मीद है, जिसमें 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
  • टिकाऊपन के लिए, फोन को IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है।
  • DCS ने यह भी खुलासा किया है कि डिवाइस ब्लैक, वाइन रेड/बरगंडी और वाइट तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि सफेद रंग में डुअल टोन फिनिश की सुविधा होगी।

Vivo X200s स्पेसिफिकेशंस

  • वीवो ने आधिकारिक तौर पर X200s का एक टीजर शेयर किया है जिसमें डिवाइस के फ्रंट का खुलासा किया गया है।
    Vivo X200s leaked image
  • DCS ने पहले ही Vivo X200s के प्राइमरी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन शेयर कर दिए हैं।
  • Vivo X200s में 6.67 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले, नैरो बेजल और फ्लैट मेटल फ्रेम होने की उम्मीद है। यह अल्ट्रासोनिक सिंगल-पॉइंट फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा।
  • डिवाइस Dimensity 9400+ SoC द्वारा संचालित हो सकता है।
  • कैमरा सेटअप अपने पूर्व मॉडल Vivo X100s के समान बताया जा रहा है, जिसमें 50MP + 50MP + 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है।
  • 6,000mAh से बड़ी बैटरी पैक करने के बावजूद, फोन के हल्के डिजाइन को बनाए रखने की उम्मीद है।

पिछले साल Vivo X100 Ultra और X100s भारत में लॉन्च नहीं हुए थे। लेकिन अब चर्चा है कि Vivo X200 Ultra भारत में आ सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ये दोनों डिवाइसेज मिड अप्रैल में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here