
HONOR ने चीन में Honor Magic 8 और Magic 8 Pro फोंस के साथ HONOR MagicPad 3 टैबलेट भी लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाला टैब है। बता दें कि यह चिपसेट अब तक का सबसे तेज है। जिसे मोबाइल में ही लगाया गया है, लेकिन ऑनर ने इसे टैबलेट में उपयोग किया है जिससे शानदार परफॉरमेंस मिल सकता है। यह गेमिंग लवर्स सहित प्रोफेशनल यूजर्स और हर वर्ग के लोगों को पसंद आ सकता है। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।
HONOR MagicPad 3 को चीन में 23 अक्टूबर से सेल किया जाएगा। यह टैबलेट तीन कलर ऑप्शंस Floating Gold, Moon Shadow White और Starry Sky Gray में उपलब्ध होगा। इसके 12GB + 256GB मॉडल को 3,799 युआन लगभग 46,800 रुपये में पेश किया गया है। जबकि 12GB + 512GB वैरियंट 4,399 युआन लगभग 54,200 और 16GB + 512GB 4,699 युआन लगभग 57,900 रुपये का है।
लेटेस्ट HONOR MagicPad 3 Pro में 13.3 इंच का 3.2K LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 3200 x 2136 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 165Hz तक रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। इसका 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 3:2 गोल्डन रेश्यो इसे खास बना सकता हैं। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स है। यह HDR Vivid और आईमैक्स एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन वाला है। आपको स्क्रीन में AI Defocus Eye Protection, Dry Eye Friendliness, Natural Light-like डिस्प्ले और Motion Sickness Relief डिस्प्ले जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी मिलेंगे।
परफॉरमेंस की बात करें तो यह दुनिया का पहला टैबलेट है। जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। इसमें HONOR Phantom Engine 3.0, अल्ट्रा-थिन स्टेनलेस स्टील वीसी कूलिंग सिस्टम और PC-Level Q-Sync तकनीक दी गई है। जिससे यह शानदार अनुभव दे सकता है। रैम और स्टोरेज के मामले में टैबलेट 12GB या 16GB RAM और 256GB व 512GB स्टोरेज में आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए MagicOS 10 और Android 16 मिलेगा।
कैमरा में बैक पैनल 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है। जबकि फ्रंट में 9MP कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 12450mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही यह 23W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी है।
ऑडियो के लिए इसमें 8 स्पीकर और 3 माइक्रोफोन हैं जो 3D स्पेशियल ऑडियो एक्सपीरियंस दे सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और USB Type-C (3.2 Gen 1) पोर्ट मिलता है। टैब में कंपनी का HONOR E2 Efficiency Chip और एआई पावर मैनेजमेंट सिस्टम भी है।
HONOR MagicPad 3 उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो प्रीमियम परफॉरमेंस चाहते हैं। इसका मुकाबला Samsung Galaxy Tab S10 FE Plus 5G और OnePlus Pad 3 जैसे टैबलेट्स से हो सकता है।
यदि आप चीन में हैं और ऐसा टैबलेट खरीदना चाहते हैं जिसमें बढ़िया परफॉरमेंस, डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिले तो HONOR MagicPad 3 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसे खरीद सकते हैं। उम्मीद है आपको ये खबर पसंद आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।











