Exclusive : OnePlus 15 इंडिया में 13 नवंबर को होगा लॉन्च! इसी दिन होगा ग्लोबल ईवेंट

Join Us icon

वनप्लस की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि वह बेहद जल्द इंडिया में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करेगी। यह मोबाइल फोन सबसे नए और पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर लाया जाएगा। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी फोन रिलीज डेट नहीं बताई गई है लेकिन, 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के जरिये जानकारी प्राप्त हुई है कि वनप्लस 15 13 नवंबर को इंडिया में लॉन्च हो सकता है।

91मोबाइल्स को OnePlus 15 इंडिया लॉन्च डेट की एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हुई है। इंडस्ट्री के हवाले से मिली डिटेल्स के अनुसार कंपनी नवंबर की 13 तारीख को वनप्लस 15 का ग्लोबल लॉन्च ईवेंट आयोजित करेगी। इसी दिन ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ इसे भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। गौरतलब है यह मोबाइल इंडिया और ग्लोबल मार्केट से पहले चीन में पेश किया जाएगा और कंपनी 27 अक्टूबर को OnePlus 15 चाइना में लॉन्च कर सकती है।

बताते चलें कि वनप्लस 15 स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह क्वालकॉम का 3एनएम आर्किटेक्चर पर बना 8-कोर मोबाइल सीपीयू है जिसमें 3.63GHz स्पीड वाले 6 परफॉर्मेंस कोर और 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला डुअल प्राइस कोर शामिल है। यह Oryon CPU है जो क्वालकॉम के अनुसार सिंगल-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 20% और मल्टी-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 17% तक बूस्ट कर सकता है।

क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट में नया और एडवांस Hexagon NPU दिया गया है जो 37% तक अधिक फास्ट है। फास्ट इं​टरनेट और बेहतर 5जी कनेक्टिविटी के लिए इसमें Snapdragon X85 5G Modem RF System भी लगाया गया है। यह क्वालकॉम चिपसेट सीपीयू पावर एफिशियंसी को 35% तक बढ़ा सकता है। याद दिला दें कि OnePlus 13 क्वालकॉम के ही स्नेपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट पर लॉन्च हुआ था। यह 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 26,89,625 AnTuTu score अचीव कर चुका है।

OnePlus 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार यह मोबाइल एलुमिनियम फ्रेम पर बना होगा और इसमें इंडस्ट्री के पहले micro-arc oxidation ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी दावा कर चुकी है कि इस मोबाइल का फ्रेम रॉ एलुमिनियम से 3.4 गुणा अधिक टफ और टाइटेनियम से 1.5 गुणा अधिक मजबूत होगा।

चर्चा है कि इस स्मार्टफोन को फ्लैट पैनल पर लाया जाएगा जिसमें 1.15mm अल्ट्रा-नैरो बेजल्स ​मिल सकते हैं। फोन स्क्रीन पर हाई निट्स ब्राइटनेस के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिलेगा। वनप्लस 15 5जी फोन 16GB RAM पर लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इसे 12GB और 24GB RAM के साथ भी मार्केट में उतारेगी और टॉप वेरिएंट में 1TB स्टोरेज देखने को मिलेगा।

oneplus-15-live-images-design-specs-ahead-of-launch

फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग वनप्लस 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। लीक के अनुसार यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर, 50 मेगापिक्सल Samsung JN5 periscope लेंस और एक ultra-wide एंगल लेंस सपोर्ट करेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें तगड़ी 7,000mAh बैटरी दी जा सकती है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।

वनप्लस इंडिया ने यह तो बता दिया है कि नया नंबर सीरीज स्मार्टफोन Sand Storm कलर में लाया जाएगा। लेकिन फिलहाल लॉन्च डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं कीमत की बात करें तो आशा कर सकते हैं कि OnePlus 15 65 हजार से 70 हजार रुपये की रेंज में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। मार्केट में इसकी टक्कर realme GT 8 Pro, Samsung Galaxy S25, iPhone 17 और iQOO 15 से होगी।

Best Competitors

OnePlus 13s Rs. 47,999
96%
OnePlus 13 Rs. 70,999
98%
OnePlus 13R Rs. 38,999
93%
See All Competitors
OnePlus 15 Price, Launch Date
Expected Price:N/A
Release Date: (Expected)
Variant:12 GB RAM
Phone Status:Upcoming Phone

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here