
HMD भारत के मोबाइल बाजार में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में लग रहा है दरअसल ब्रांड ने अपने पहले Hybrid Phone HMD Touch 4G के लॉन्च की घोषणा की है। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन बाजार में नए युग की शुरुआत करेगा। जहां फीचर फोन और स्मार्टफोन के बीच की दूरी खत्म होगी और यूजर्स को बिल्कुल नया अनुभव मिल सकेगा। हालांकि अभी ब्रांड ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन लगता है यह स्मार्टफोन और फीचर फोन का कॉम्बो हो सकता है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
HMD के अनुसार आने वाला HMD Touch 4G सिर्फ एक नया प्रोडक्ट नहीं होगा। बल्कि “हाइब्रिड फोन” की नई कैटेगरी में आएगा। यह शब्द मोबाइल जगत में पहली बार इस्तेमाल हो रहा है और इसका मकसद दो अलग-अलग तकनीकी पीढ़ियों को जोड़ना है। यानी, यह फीचर फोन की सादगी और मजबूती दे सकता है। वहीं, स्मार्टफोन जैसी डिजिटल सुविधाओं का अनुभव भी प्रदान कर सकता है।
कंपनी का मानना है कि जैसे-जैसे भारत डिजिटल इकोनॉमी की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है, वैसे-वैसे करोड़ों लोगों के लिए डिजिटल दुनिया से जुड़ने का आसान और किफायती माध्यम मिलना जरूरी हो गया है। इसी सोच के साथ HMD Touch 4G को पेश किया जा रहा है। यह उन ग्राहकों को भी स्मार्ट कनेक्टिविटी का लाभ दे सकता है। जो अब तक फीचर फोन उपयोग कर रहे हैं।
फिलहाल HMD Touch 4G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। इसकी लॉन्च डेट भी जल्द सामने आ सकती है। यह लॉन्च HMD के लिए भी अहम हो सकता है। क्योंकि कंपनी ग्राहकों के लिए कुछ यूनिक लेकर आ रही है।
HMD Touch 4G उन ग्राहकों के लिए हो सकता है जो फीचर फोन से अपग्रेड करना चाहते हैं और स्मार्टफोन की बेसिक सुविधाएं जरुरत पड़ने पर चलाना चाहते हैं। साथ ही फोन सस्ते दाम में लेना चाहते हैं। इसके अलावा यह गांव में रह रहे लोगों और पहली बार इंटरनेट यूज करने वाले यूजर्स को भी लुभा सकता है। जो लोग इस तरह का विकल्प तलाश रहे हैं उनके लिए यह इंतजार करने योग्य है।
HMD के अनुसार यह भारत में डिजिटल बदलाव को रफ्तार देने वाला डिवाइस बन सकता है। इसलिए इसके किफायती दाम पर आने और जल्द उपलब्धता होने की उम्मीद की जा सकती है। हम आपको लॉन्च डेट या अन्य कोई भी जानकारी आते ही अपडेट देंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।