
आइकू ने जुलाई महीने में इंडिया में मिडबजट स्मार्टफोन iQOO Z10R लॉन्च किया था जिसकी कीमत 19,499 रुपये से शुरू होती है। यह मोबाइल 50MP कैमरा, 5700mAh बैटरी और मीडियाटेक Dimensity 7400 प्रोसेसर की पावर से लैस होकर आया था। वहीं आज कंपनी ने इसी मोबाइल को बेहतर और अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश कर दिया है। यह नया फोन रशिया में लॉन्च हुआ है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
सबसे पहले कीमत की बात करें तो यह मोबाइल दो वेरिएंट्स में लाया गया है। बेस मॉडल 8GB RAM + 256GB storage सपोर्ट करता है जिसका प्राइस RUB 22,999 यानी 26,000 रुपये के करीब है। इसी तरह 12GB RAM + 512GB storage वेरिएंट RUB 27,999 में लॉन्च हुआ है जो इंडियन करंसी अनुसार 31,000 रुपये के करीब है। यह नया आइकू ज़ेड10आर 5जी फोन रशिया में Deep Black और Titanium Shine कलर में बिकेगा।
यह नया iQOO Z10R 5G फोन 4nm फेब्रिकेशन्स पर बने MediaTek Dimensity 7360-Turbo चिपसेट पर लाया गया है। जब्कि फोन का इंडियन मॉडल Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इंडियन मॉडल में जहां LPDDR4X RAM के साथ UFS 2.2 तकनीक दी गई थी। वहीं रशियन मॉडल UFS 3.1 storage सपोर्ट करता है जो भारतीय वर्ज़न से अधिक फास्ट है।
यह मोबाइल 1080 × 2392 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की AMOLED स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1300nits पीक ब्राइटनेस और 387ppi पिक्सल डेनसिटी आउटपुट प्रदान करती है। बताते चलें कि फोन की स्क्रीन तो इंडियन मॉडल के समान ही है लेकिन यहां वाला फोन रशियन मॉडल से अधिक 1800nits ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Z10R 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन Sony IMX882 सेंसर दिया गया है। भारत में बिक रहा मोबाइल जहां इसके साथ 2 मेगापिक्सल bokeh लेंस सपोर्ट करता है, वहीं रशिया में लॉन्च हुआ फोन 8 मेगापिक्सल wide-angle लेंस सपोर्ट करता है।
यह आइकू 5जी फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इंडियन और रशियन दोनों मॉडल 6,500mAh battery सपोर्ट करते हैं। भारत में जहां यह फोन 44W चार्जिंग तकनीक के साथ आया था, वहीं रशिया में लॉन्च हुआ नया फोन 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। बताते चलें कि रशिया में पेश हुआ यह फोन 7.59mm थिक है जब्कि इंडिया वाले मॉडल की थिकनेस 7.39mm है। यानी भारत में बिक रहा फोन अधिक पतला है।