10,000 से कम का मोबाइल Realme C85 जल्द भारत में लॉन्च! 6000mAh बैटरी के साथ मिल सकता है 50MP कैमरा

Join Us icon

रियलमी ने जून महीने में लो बजट Realme C75 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया था। यह 6GB RAM वाला मोबाइल MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 32MP कैमरा के साथ आया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी इसका सक्सेसर ला रही है जो Realme C85 नाम के साथ लॉन्च होगा। एक ओर जहां यह स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है। वहीं दूसरी ओर लीक में रियलमी सी85 की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।

रियलमी सी85 की लेटेस्ट जानकारी पैशनेटगीक्ज़ ने शेयर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए ​दावा किया गया है कि Realme C85 इंडिया में लॉन्च होने वाला है। फिलहाल इस फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नवंबर महीने की शुरुआत में ही इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है। ताजा लीक के अनुसार यह बड़ी बैटरी वाला रियलमी फोन होगा जिसे 6000mAh Battery के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

realme-c75-nbtc-eec-fcc-camera-fv-5-certifications-details

लीक की मानें तो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Realme C85 स्मार्टफोन में 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो Realme UI 6 पर काम करेगा। वहीं हमारा अनुमान है कि कंपनी इसे 4GB और 6GB RAM के साथ मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करा सकती है।

पैशनेटगीक्ज़ के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी85 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। लीक के अनुसार इस अपकमिंग रियलमी फोन में IPS LCD स्क्रीन दी जाएगी जिसपर यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा। गौरतलब है कि realme C75 5G फोन 120Hz स्क्रीन सपोर्ट करता है।

रियलमी सी85 के प्रोसेसर की जानकारी अभी कंफर्म नहीं हो पाई है। वहीं कुछ समय पहले के लीक में अपकमिंग Realme C85 स्मार्टफोन का प्राइस भी शेयर किया गया था। उस लीक में दावा किया गया था कि रियलमी सी85 की कीमत 10,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। अगर वाकई में ऐसा होता है तो यह मोबाइल के सबसे छोटे रैम वाले बेस वेरिएंट का रेट हो सकता है। बहरहाल कंपनी द्वारा ऑफिशियल घोषणा किए जाने तक इस प्राइस व उपरोक्त स्पेसिफिकेशन्स को महज एक लीक ही माना जाएगा।

लगे हाथ बताते चलें कि बीते सप्ताह रियमली सी85 को टीडीआए सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किया गया है। इस सर्टिफिकेशन में फोन का मॉडल नंबर RMX5253 और मार्केटिंग नेम Realme C85 5G बताया गया था। वहीं दूसरी ओर TDRA सहित EEC और TUV SUD सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर अपकमिंग Realme C85 Pro स्मार्टफोन भी RMX5555 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here