REDMI K90 और K90 Pro Max हुए लॉन्च, पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के सा​थ लगाए हैं धमाकेदार 2.1 Bose स्पीकर!

Join Us icon

Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने आज अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नए ‘के90’ सीरीज को टेक मंच पर पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से एक साथ दो पावरफुल स्मार्टफोन REDMI K90 और REDMI K90 Pro Max चीन में लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों 5जी फोन में Bose के स्पीकर लगाए गए हैं और प्रो मैक्स मॉडल में तो यूजर्स को धमाकेदार 2.1 चैनल स्पीकर मिलेंगे। इन 16GB RAM वाले 5G फोन में क्या क्या खास है, इसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

REDMI K90 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी के90 प्रो मैक्स को कंपनी ने क्वालकॉम के सबसे नए और पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 पर लॉन्च किया है। इस फोन में नए GEX माड्यूल के साथ इंडिपेंडेंट ग्राफिक्स चिप D2 लगाई गई है जिसके साथ Adreno 840 GPU भी मिलता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें शाओमी का सबसे बड़ा 6700mm² हीट डिस्पेंशन एरिया दिया गया है।

यह 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.1 storage वाला मोबाइल है जो चीन में चार मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। पावर बैकअप के लिए यह रेडमी स्मार्टफोन 7560mAh battery सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी रेडमी के90 प्रो मैक्स में दी गई है।

REDMI K90 Pro Max 5G फोन 2608 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.9-इंच की 2K स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह 12-bit AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2560Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट के साथ 3500nits पीक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है। यूजर्स को इस फोन में 3D Ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। यह मोबाइल IP68 रेटेड है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी के90 प्रो मैक्स ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.67 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल 1/1.31″ Light Fusion 950 सेंसर दिया गया है जो 50MP 102° ultra-wide एंगल OV50M सेंसर और एफ/3.0 अपर्चर वाले 50MP 5x periscope telephoto लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20MP front कैमरा मिलता है।

REDMI K90 स्पेसिफिकेशन्स

यह मोबाइल फोन 2510 x 1156 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.59-इंच की 2K स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz टच सैंपलिंग रेट और 3500nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसपर 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया गया है। यह मोबाइल Xiaomi HyperOS 3 पर काम करता है। यह रेडमी का फोन IP68 रेटिंग और Infrared सेंसर सहित Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 जैसे विकल्प सपोर्ट करता है।

REDMI K90 Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ Adreno 830 GPU दिया गया है। चीन में इसे 16GB तक की RAM और 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन में बेचा जाएगा। पावर बैकअप के लिए रेडमी के90 5जी फोन 7100mAh battery सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मोबाइल में 100W फास्ट चार्जिंग और 22.5W reverse चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी के90 स्मार्टफोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS Light Fusion 800 सेंसर दिया गया है जो 8MP 120° 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल 2.5x periscope telephoto लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

REDMI K90 series प्राइस

रेडमी के90 5जी फोन का बेस वेरिएंट 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 2599 yuan यानी तकरीबन 32 हजार रुपये है। वहीं फोन 16GB + 1TB वाले फोन के टॉप वेरिएंट का रेट 3999 yuan (तकरीबन 49 हजार रुपये) है। वहीं रेडमी के90 प्रो मैक्स की कीमत 3999 yuan (तकरीबन 49 हजार रुपये) से शुरू होती है जिसमें 12GB RAM + 256GB memory मिलती है। वहीं फोन का टॉप वेरिएंट 5299 yuan यानी तकनीक 65 हजार रुपये में लॉन्च हुआ है जो 16जीबी रैम के साथ 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है।

गौरतलब है कि रेडमी के90 सीरीज के इंडिया में लॉन्च होने के चांस काफी कम है। चर्चा चल रही है कि जो मोबाइल चीन में REDMI K90 और K90 Pro Max के रूप में लाए गए हैं। वही मोबाइल भारत में POCO F8 और POCO F8 Ultra नाम के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here