Vivo ने दिया झटका! बढ़ा दिए मोबाइल फोन के दाम, ये स्मार्टफोन हुए महंगे

Join Us icon

टेक कंपनी वीवो ने एक ऐसा कदम उठाया है जो ब्रांड फैंस को तगड़ा झटका देने वाला है। कंपनी की ओर से दो सस्ते मोबाइल फोंस के दाम में इजाफा किया गया है। Vivo T4x 5G और Vivo T4 Lite 5G फोन महंगे हो गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोंस के सभी मेमोरी वेरिएंट्स की कीमत बढ़ा दी गई है। मोबाइल्स का बढ़ा हुआ प्राइस आज से ही लागू हो गया है और अब ग्राहकों को वीवो फोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा। किस फोन का रेट कितना बढ़ा है इसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo T4 Lite का प्राइस बढ़ा

Vivo T4 Liteलॉन्च प्राइसकीमत में बढ़ोतरीनया प्राइस
4GB RAM + 128GB Storage₹9,999₹500₹10,499
6GB RAM + 128GB Storage₹10,999₹500₹11,499
8GB RAM + 256GB Storage₹12,999₹500₹13,499

वीवो टी4 लाइट 10 हजार से कम का 5जी फोन था। लेकिन अब प्राइस बढ़ने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 10,499 रुपये हो गई है। कंपनी की ओर से फोन की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उपर लगी टेबल में देखा जा सकता है कि Vivo T4 Lite के 6जीबी रैम वाले 5जी फोन का रेट 11,499 रुपये हो गया है और 8जीबी रैम वाला 5जी फोन पाने के लिए 13,499 रुपये खर्च करने होंगे।

Vivo T4x हुआ महंगा

Vivo T4xलॉन्च प्राइसकीमत में बढ़ोतरीनया प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage₹13,999₹500₹14,499
8GB RAM + 128GB Storage₹14,999₹500₹15,499
8GB RAM + 256GB Storage₹16,999₹500₹17,499

टी4 लाइट की ही तरह वीवो टी4एक्स 5जी फोन की कीमत में भी 500 रुपये की वृद्धि की गई है। इस फोन का प्राइस 13,999 रुपये से शुरू होता था लेकिन अब कस्टमर्स को 14,499 रुपये देने पड़ेगे। वहीं वीवो का 8जीबी रैम वाला 5जी फोन 128जीबी मेमोरी के साथ 15,499 रुपये में और 256जीबी स्टोरेज के साथ 17,499 रुपये में बिकेगा।

Vivo T4 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स

वीवो टी4 लाइट 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक Dimensity 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी + 8जीबी) तक की ताकत देता है। वीवो टी4 लाइट LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage सपोर्ट करता है।

Vivo T4 Lite 5G फोन 6.74-इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी सेंसर और 2 मेगापिक्सल बोका लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के​ लिए मोबाइल में ताकतवर 6,000एमएएच बैटरी दी गई है जिसके साथ 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

Vivo T4x 5G स्पेसिफिकेशन्स

वीवो टी4एक्स 5जी फोन मीडियाटेक के 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बने Dimensity 7300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है जो 2.5GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह 6,85,052 AnTuTu स्कोर हासिल कर चुका है। फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP AI सेंसर और 2MP बोका लेंस दिया गया है और फ्रंट पर 8MP सेल्फी सेंसर लगा है।

Vivo T4x 5G फोन पावर बैकअप के लिए 6,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। बताते चलें कि 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 14 घंटे, 11 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है। यह मोबाइल 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1050nits ब्राइटनेस वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। ग्राहकों को इसमें IR Blaster भी मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here