
वीवो एक्स300 कुछ ही दिनों पहले चीन में लॉन्च हुआ था जो आज ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है। अगले महीने यानी नवंबर में Vivo X300 5G फोन इंडियन मार्केट में उतार दिया जाएगा। इस मोबाइल के भारत आने से पहले 91मोबाइल्स को एक्स300 के कलर मॉडल्स की एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हुई है। स्टाइलिश लुक, एडवांस फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स वाले इस वीवो फोन को आप किस-किस कलर में खरीद पाएंगे इसकी डिटेल आगे पढ़ सकते हैं।
91मोबाइल्स को वीवो एक्स300 कलर मॉडल्स की जानकारी इंडस्ट्री सोर्स के जरिये मिली है। प्राप्त सूचना अनुसार यह अपकमिंग वीवो फोन भारतीय बाजार में तीन रंगों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। Vivo X300 को रेड (Red), ब्लू (Blue) और ब्लैक (Black) कलर में खरीदा जाएगा। गौरतलब है कि चाइना में या फिर अन्य ग्लोबल मार्केट्स में एक्स300 को रेड कलर में नहीं लाया गया है। यह रेड कलर मॉडल इंडिया एक्सक्लूसिव होगा।
बताते चलें कि भारत से बाहर वीवो एक्स300 चार कलर मॉडल्स में लाया गया है जिनमें ब्लैक, पर्पल और ब्लू के अलावा पिंक कलर शेड भी शामिल है। चीन में इन रंगो को जहां Pure black, Pleasant Purple, Free Blue और Lucky Draw नाम दिया गया है। वहीं ग्लोबल मार्केट में इसे Phantom Black, Iris Purple, Mist Blue और Halo Pink नाम के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यानी वीवो फैंस को X300 Purple कलर में नहीं मिलेगा।

अगर Vivo X300 Pro की बात करें तो इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक कंपनी इस मोबाइल को भारत में सिर्फ दो कलर्स में ही बेचेगी जिनमें ब्लैक (black) और ब्राउन (brown) शामिल रहेंगे। इंडिया से बाहर यह मोबाइल चार रंगों में उपलब्ध कराया गया है जिसमें ब्लू (Blue) और व्हाइट (White) भी शामिल हैं। ये दोनों कलर इंडियन मोबाइल यूजर्स को नहीं प्राप्त होंगे।
Vivo X300 कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन बनेगा। इससे पहले कंपनी Vivo X200 FE को इसी यूएसपी के साथ लेकर आई थी। एक्स300 में 2640 x 1216 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.31-इंच की 1.5K स्क्रीन दी गई है। यह फ्लैट डिस्प्ले BOE Q10+ OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसपर 4500nits ब्राइटनेस और 2169Hz PWM डिमिंग के साथ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है।

वीवो एक्स300 5जी फोन चीन में मीडियाटेक के सबसे नए और पावरफुल Dimensity 9500 प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.7GHz से लेकर 4.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह वीवो फोन LPDDR5x RAM तकनीक से लैस है जो फास्ट मल्टीटास्किंग में मदद करती है। एक्स300 5जी फोन में 6,040mAh battery दी गई है जिसके साथ 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग तकनीक मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स300 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 200 मेगापिक्सल Samsung HPB सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल LYT602 periscope telephoto लेंस और 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एक्स300 92-डिग्री FOV वाला 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Zeiss कैमरा लेंस के साथ ही वीवो ने अपने नए मोबाइल फोन को डेडिकेटेड V3+ चिप से लैस कर बाजार में उतारा है। यह इमेजिंग चिप है जो कैमरा से फोटो खींचे जाने के बाद उसकी पोस्ट-प्रोसेसिंग करती है और लाइट, ब्राइट, कॉन्ट्रास्ट, शॉर्पनेस व कलर करेक्शन सहित कई आवश्यक मोड्स को रिपेयर कर बेस्ट फोटो रिजल्ट प्रदान करने में मदद करती है।









