
हाल ही में अपना बजट स्मार्टफोन क्लाउड स्टाईल 4जी मोबाईल मार्केट में उतारने के बाद भारतीय मोबाईल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने एक और 4जी फोन लॉन्च कर दिया है। क्लाउड क्यू11 4जी नाम से लॉन्च यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पहले पेश किए गए क्लाउड क्यू11 का ही उन्नत वर्ज़न है जो ई-कॉर्मस साइट अमेजन इंडिया पर 6,190 रुपये में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।
फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स :
इंटेक्स क्लाउड क्यू11 4जी 720×1280 पिक्सल रेज्यूलेशन तथा 269पीपीआई पिक्सल डेनसिटी वाली 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले पर लैस है।
यह फोन 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी6737वी प्रोससर पर आधारित है जो एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है।

फोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए क्लाउड क्यू11 4जी में एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है तथा फोन का फ्रंट कैमरा भी फ्लैश लाईट के साथ 5-मेगापिक्सल का है
7,800 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ आसूस 4जी टैबलेट
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 4जी वोएलटीई, 3जी के साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ तथा जीपीएस सपोर्ट करता है।
फोन में आॅडियो क्नेक्टिविटी के के तौर पर जहां 3.5एमएम जैक दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 2,800एमएएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन फिलहाल अमेज़न इंडिया पर 6,190 रुपये में उपलब्ध है।


















