Play Store कैसे डाउनलोड करें, यहां जानें इससे ऐप्स इंस्टॉल व अपडेट करने का तरीका

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Google Play Store एक महत्वपूर्ण एक है। इस ऐप की मदद से यूजर्स फोन में नई ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही पुरानी ऐप्स को अपडेट कर सकते हैं।

Join Us icon
google play store

गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) सभी एंड्रॉयड फोन्स में पहले ही इन-बिल्ट इंस्टॉल रहता है। इस ऐप से ही डिवाइस में दूसरी नई ऐप्स को इंस्टॉल और अपडेट कर सकते हैं। इस ऐप को फोन से डिलीट या अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है। अगर किसी कारणवश गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ऐप डिलीट हो जाती है या फिर आप लेटेस्ट प्ले स्टोर ऐप को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आइए विस्तार से जानते हैं यहांः

Play Store को डाउनलोड करने का तरीका

एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) में Google Play Store ऐप पहले से ही इंस्टॉल रहता है। इसके साथ ही, इस  ऐप को डिलीट भी नहीं किया जा सकता है। अगर किसी कारण आपके मोबाइल फोन से यह ऐप डिलीट हो गया है, तो आप नीचे बताए गए तरीके से ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

play-store-download

स्टेप-1ः पहले आपको अपने फोन का ब्राउजर ओपन करना है। इसके बाद आपको ब्राउजर में Google Play Store APK सर्च करना है।

स्टेप-2ः यहां आपको Apk Mirror और Apk pure जैसे थर्ड पार्टी एंड्रॉयड ऐप प्लेटफॉर्म के लिंक दिखाई देंगे। आप किसी एक में से प्ले स्टोर के APK को डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप-3ः APK फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको APK फाइल ओपन करना होगा। अगर आपने अननोन सोर्स को इनेबल नहीं किया है, तो इसे इनेबल करके ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इस तरह आप अपने फोन में गूगल प्लेट स्टोर इंस्टॉल करना होगा।

Play Store को कैसे अपडेट करें?

गूगल अपने मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करता है। अपडेट के साथ ही गूगल प्ले स्टोर एप ऑटोमैटिक ही अपडेट हो जाती है।

मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ऐप कहां होती है?

  • मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ऐप सर्च करने करने के लिए फोन के ऐप सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ऊपर सर्च ऑप्शन में Play Store टाइप करना होगा।

play-store

  • इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप सामने दिखाई देगा।
  • ऐप में टैप कर आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप एक्सेस कर पाएंगे।

प्ले स्टोर से ऐप कैसे डाउनलोड करें?

गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1ः  अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन में कोई नया गेम, म्यूजिक, ओटीटी ऐप आदि को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फिर आपको फोन में सबसे पहले ऐप स्टोर को ओपन करना होगा।

play-store-apps

स्टेप-2ः ऐप डाउनलोड करने के लिए आप सर्च में जाकर ऐप को सर्च करें।
स्टेप-3ः फिर उस ऐप को ओपन करें, आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा। फिर उसे ओपन कर सकते हैं।

प्ले स्टोर से ऐप को कैसे अपडेट करें?

ऐप से संबंधित कंपनियां समय-समय पर ऐप से संबंधित अपडेट जारी करती रहती हैं। ऐप को अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

play-store-app-update

  • प्ले स्टोर ऐप को ओपन करने के बाद आपको प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है। यहां आपको मैनेज ऐप्स एंड डिवाइस के  ऑप्शन क्लिक करना होगा। यहां आपको अपडेट ऑल (Update All) के विकल्प पर क्लिक करना है। इस तरह से आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को अपडेट कर सकते हैं।
  • अगर आप किसी सिंगल ऐप को अपडेट करना चाहते हैं, तो फिर उस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर ओपन करें, अगर आपको ऐप के नीचे अपडेट का विकल्प दिखता है, उस पर क्लिक कर उसे अपडेट कर सकते हैं। आपको बता दें कि अपडेट का ऑप्शन तभी दिखेगा, जब ऐप के लिए कोई अपडेट आया होगा।

सवाल-जवाब (FAQs)

गूगल प्ले स्टोर क्या है?

प्ले स्टोर गूगल की एक ऐप है यानी गूगल प्ले स्टोर एक सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन में ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर से यूजर्स अपने फोन में गेम, ओटीटी ऐप्स जैसे Netflix, Disney+ Hotstar, फोटो एडिटिंग ऐप्स और दूसरी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इनमें से कई तरह की ऐप्स फ्री हैं, तो कुछ ऐप्स के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ सकते हैं।

प्ले स्टोर से ही ऐप्स को क्यों डाउनलोड करें?

प्ले स्टोर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए गूगल का ऑफिशियल ऐप स्टोर है। प्ले स्टोर पर ऐप्स गूगल के रिव्यू बाद ही उपलब्ध होती हैं। ऐसे में ये ऐप्स सिक्योर और सेफ होती हैं। हमेशा ऐप्स को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करनी चाहिए।

गूगल प्ले स्टोर ऐप इंस्टॉल नहीं हो रहा है क्या करें?

ऐप को इंस्टॉल करने में परेशानी आ रही है, तो फिर फोन की सेटिंग्स में जाने के बाद गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और यहां से cache और data को डिलीट कर दें। पुराने कैशे फाइल को डिलीट करने से इस प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here