5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा itel का अपकमिंग स्मार्टफोन, ऐसा होगा डिजाइन

itel के Vision सीरीज का यह अपकमिंग स्मार्टफोन भारत में 8,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है।

Join Us icon

itel इन दिनों भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 91mobiles को इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। इसके साथ ही हमारे पास आइटेल के अपकमिंग स्मार्टफोन के रेंडर इमेज भी हैं, जिससे इस फोन का फुल डिजाइन पता चलता है। इस स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह दमदार परफॉर्मेंस के साथ साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को टीज करते हुए साफ किया है कि यह मौजूदा Visionसीरीज के मुकाबले 2 गुना फास्ट और 2 गुना फास्ट परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

अपकमिंग itel Vision सीरीज के इस स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह 8,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही रेंडर इमेज देखकर पता चलता है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन के रियर पैनल में पैटर्न डिजाइन दिया जाएगा। आइटेल के इस फोन में 5000mAh की LiPolymer बैटरी दी जा सकती है।

itel के अपकमिंग फ़ोन का डिजाइन

अपकमिंग itel Vision स्मार्टफोन का डिजाइन इसके रेंडर के जरिए लॉन्च से पहले ही सामने चुका है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। इसके साथ ही बॉटम चिन थोड़ी सी दिखाई देती है। इस फोन के दाएं ओर वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिए गए हैं।

itel vision

बैक पैनल की बात करें तो यहां रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर और LED फ़्लैश दिया गया है। इस फ़ोन के कैमरा मॉड्यूल में AI Super Camera लिखा हुआ है। इस फोन में बैक पैनल में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन का रेंडर ब्लू कलर का है लेकिन कंपनी और भी कलर ऑप्शन में फोन को लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें : bgmi unban in india : BGMI फैन्स के लिए अच्छी खबर, जल्द हट सकता है गेम से बैन

5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग

itel के अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के बैक में 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी दी गई है। आइटेल के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल पर्दे में है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के टीजर पोस्टर से पता चलता है कि फोन में 3GB की रैम और 3GB एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट दिया जाएगा। itel भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में मजबूत स्थिति में है। कंपनी का दावा है कि वह पिछले दो क्वार्टर में 10,000 रुपये से कम के बजट में नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here