Android Smartphone के सीक्रेट कोड, जानें अभी के अभी

इन कोड्स की मदद से फोन के डिस्प्ले स्क्रीन से मेमोरी, रैम, कैमरा यहां तक की फोन का डाटा जैसे लाइसेंस, सॉफ्टवेयर को भी देखा जा सकता है।

Join Us icon
android mobile secret code usefull

Android Smartphone Secret Code: अगर आप Android Smartphone यूजर हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। दरअलस एंडरॉयड ग्राहकों के फोन की कई सीक्रेट जानकारी हासिल करने के लिए कई सीक्रेट कोड्स होते हैं। इन सीक्रेट कोड्स की मदद से सबकुछ पता लगाया जा सकता है। इन कोड्स को USSD (Unstructured Supplementary Service Data) कहते हैं। Android Mobile में अलग-अलग जानकारी के लिए कई USSD कोड्स होते हैं, जिनके बारे में अगर आप नहीं जानते तो हम आपको उन्हीं कोड्स की जानकारी देने वाले हैं। आइए अब बिना देर करें आपको कुछ सीक्रेट USSD कोड्स के बारे में बताते हैं।

कैसे करें सीक्रेट्स कोड्स का यूज?

आगे बताए जाने वाले कोड का इस्तेमाल करने के कई खास तरीके हैं। इन्हें यूज करना काफी आसान है आप जैसे अपने फोन से नंबर डायल करते हैं, ठीक उसी तरह आप इन सीक्रेट्स कोड्स को डायल कर सकते हैं। जैसे ही आप इस कोड को डायल बोर्ड में एंटर करेंगे तो तुरंत आपको फोन के बारे में जानकारी मिलने लगेगी या स्क्रीन पर उससे जुड़े ऑप्शन सामने आ जाएंगे।

Xiaomi Samsung OPPO Vivo Realme indian smartphone market idc report

जानें किस कोड से क्या जानकारी मिलेगी

  • *#*#4636#*#* : इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं। जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई दी जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • *#06#: इस कोड को डायल कर आप अपने फोन का आईएमईआई नंबर चेक कर सकते हैं। साथ ही IMEI नंबर के साथ फोन का MEID नंबर भी इस सीक्रेट कोड को डायल कर आपके सामने आ जाएगा।
  • *#07#: अगर आप अपने फोन की सार वैल्यू जानना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन से *#07# डायल करें। यह नंबर डायल करने के बाद फोन की SAR Value फोन की डिसप्ले पर आ जाएगी। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि सार वैल्यू को दो भागों में बांटा गया है। पहला Head SAR यानि कि सिर और Body SAR यानि शरीर।

smartphone

ये हैं कंपनियों के सीक्रेट कोड

  • *#0*#: यह सैमसंग का सीक्रेट कोड है, जिसका इस्तेमाल सैमसंग के फोन में हार्डवेयर की जानकारी लेने के लिए किया जाता है। ध्यान रहे यह कोड किसी और ब्रांड के फोन में काम नहीं करेगा।
  • *#0228#: यह कोड भी सैमसंग के फोन्स पर ही काम करता है। अगर आपके पास सैमसंग का फोन है तो इस नंबर को डायल कर आप फोन में मौजूद डिसप्ले और बैटरी का स्टेटस जान सकते हैं।
  • *#*#64663#*#*: इस कोड का इस्तेमाल शाओमी यूजर्स कर सकते हैं। इस कोड को डायल करने पर हार्डवेयर की जानकारी डिसप्ले पर सामने आ जाएगी।
  • *#800#: यह कोड रियलमी के फोन्स पर काम करेगा। इसे डायल कर रियलमी यूजर्स अपने फैक्ट्री मोड और फीडबैक मेन्यू ओपन कर सकते हैं।

1 COMMENT

  1. ये तकनीकी जगत आज के जमाने बहुत अच्छा है। मुझे बहुत अच्छा लगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here