Mobile World Congress जैसा बड़ा टेक ईवेंट खत्म हो गया और ऐसा लग रहा था कि इसके बाद टेक जगत में हलचल कुछ दिनों के लिए शांत हो जाएगी। परंतु ऐसा है नहीं! इंडियन मोबाइल मार्केट के लिए मार्च का महीना और भी खास होने वाला है। इस महीने एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन दस्तक देेने वाले हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि मार्च के शुरुआती 10 दिनों में ही ढेर सारे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिनमें हर बजट के फोन शामिल हैं। इस लेख में आगे हमने Upcoming Phones in India (March) की पूरी लिस्ट तैयार की है जहां से आप पूरी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
Upcoming Phones in India (March)
स्मार्टफोन नाम | लॉन्च डेट |
Infinix Smart 8 Plus | 1 मार्च |
Samsung Galaxy F15 5G | 4 मार्च |
Nothing Phone (2a) | 5 मार्च |
Lava Blaze Curve 5G | 5 मार्च |
Realme 12+ 5G | 6 मार्च |
Realme 12 5G | 6 मार्च |
Xiaomi 14 | 7 मार्च |
Vivo V30 | 7 मार्च |
Vivo V30 Pro | 7 मार्च |
Samsung Galaxy A35 5G | 11 मार्च |
Samsung Galaxy A55 5G | 11 मार्च |
iQOO Z9 5G | 12 मार्च |
POCO X6 Neo 5G | 13 मार्च |
NARZO 70 Pro 5G | 19 मार्च |
Infinix Smart 8 Plus
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस प्राइस (अनुमानित)
Infinix Smart 8 Plus 1 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी ने इस फोन की कीमत को ‘6XXX’ टीज़ किया है जो साफ करता है कि यह मोबाइल 7 हजार रुपये से कम में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। हमारा अनुमान है कि कंपनी अपने नए मोबाइल को 6,999 रुपये में बेच सकती है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : Infinix Smart 8 Plus में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इस पर 720 x 1612 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 500निट्स ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन मौजूद है।
प्रोसेसर : यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 13 पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्लस को मीडियाटेक हीलियो जी36 प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
स्टोरेज : डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 4GB LPDDR4x रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और रैम को बढ़ाने के लिए एक्सटेंडेड 4GB रैम सपोर्ट भी दिया गया है।
कैमरा : कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक AI लेंस क्वाड LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।
बैटरी : फोन में 6000mAh बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy F15 5G
सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी प्राइस (अनुमानित)
Samsung Galaxy F15 5G 4 मार्च को लॉन्च होगा। यह एक मिड बजट स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 15,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये के करीब रखी जा सकती है। फोन का स्टार्टिंग प्राइस 15,499 रुपये हो सकता है। बहरहाल पुख्ता प्राइस के लिए 4 मार्च को होने वाले फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी स्पेसिफिकेशन्स
बैटरी : यह मोबाइल 6,000mAh Battery पर लॉन्च किया जाएगा। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।
डिस्प्ले : Samsung Galaxy F15 5G फोन को Super AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन होगी। वहीं इसका स्क्रीन साईज़ 6.5 इंच हो सकता है। डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी दी जा सकती है।
प्रोसेसिंग : सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम : यह अपकमिंग सैमसंग फोन 4 साल की Android Upgrade तथा 5 साल की Security Update के साथ मार्केट में आएगा। यानी यह फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च होता है तो एंड्रॉयड 18 के लिए रेडी होकर आएगा।
कैमरा : Samsung Galaxy F15 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। मोबाइल में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद हो सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस भी देखने को मिल सकता है।
Nothing Phone (2a)
नथिंग फोन (2ए) प्राइस (अनुमानित)
Nothing Phone (2a) इंडिया में 5 मार्च को लॉन्च होगा। फोन की अनूठी लुक तथा ट्रांसपेरेंट डिजाइन के चलते इसका इंतजार भी खूब किया जा रहा है। अनुमान है कि इस फोन की कीमत 25 हजार से 30 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह मोबाइल एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा तथा नथिंग फोन (2ए) की कीमत 25,900 रुपये से शुरू हो सकती है।
नथिंग फोन (2ए) स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर : Nothing Phone (2a) में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट दिया जाएगा। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
रैम : नथिंग फोन (2ए) 8GB RAM Booster तकनीक से लैस होगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 12GB RAM दी जाएगी। यहां फिजिकल रैम और वचुर्अल रैम दोनों मिलकर Nothing Phone (2a) को 16GB RAM (12+8) की ताकत प्रदान करेगी।
स्क्रीन : सामने आए लीक्स के अनुसार नथिंग फोन (2ए) को 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी हो सकती है जिसके साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश का सपोर्ट दिया जा सकता है।
सेल्फी कैमरा : रील्स बनाने, सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Nothing Phone (2a) को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें एडवांस एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नए नथिंग फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इस मोबाइल के बैक पैनल पर दिए जाने वाले दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के हो सकता है।
Lava Blaze Curve 5G
लावा ब्लेज़ कर्व 5जी प्राइस (अनुमानित)
Lava Blaze Curve 5G फोन 5 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। यह मोबाइल भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। लीक के मुताबिक 128जीबी स्टोरेज वाले इसके बेस वेरिएंट का प्राइस 15,999 रुपये होगा तथा 256जीबी मैमोरी वाला मॉडल 18,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है।
लावा ब्लेज़ कर्व 5जी स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन : लीक के मुताबिक लावा ब्लेज़ कर्व 5जी फोन में एमोलेड पैनल वाली स्क्रीन देखने को मिल सकता है। इस डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है।
प्रोसेसर : Lava Blaze Curve 5G फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। टीज़ किया जा रहा है कि यह चिपसेट 5,50,000 AnTuTu स्कोर प्राप्त कर चुका है।
मैमोरी : लीक के मुताबिक यह लावा फोन 8GB RAM + 128GB Storage तथा 8GB RAM + 256GB Storage के दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। वहीं साथ ही इस मोबाइल में वचुर्अल रैम भी देखने को मिल सकती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस लावा मोबाइल को ट्रिपल रियर कैमरा पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए लावा ब्लेज़ कर्व 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
Realme 12+ 5G
रियलमी 12+ 5जी प्राइस (अनुमानित)
Realme 12+ 5G फोन 6 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। इसे मिड रेंज में लाया जाएगा जिसकी कीमत 22 हजार से लेकर 25 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। हमारा अनुमान है कि रियलमी 12 प्लस का रेट इंडिया में 22,999 रुपये से शुरू हो सकता है। वहीं बड़े वेरिएंट्स की कीमत इससे 2 हजार उपर तक जा सकती है।
रियलमी 12+ 5जी स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा : रियलमी 12+ 5जी में 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। यह Sony LYT 600 Sensor होगा जो OIS तकनीक से लैस होगा। गौरतलब है कि यह लेंस 2X In-sensor Zoom सपोर्ट करेगा तथा High capture speed में सक्षम होगा।
मैमोरी : यह रियलमी फोन 12जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा। इसमें 12जीबी वर्चुअल रैम भी दी जाएगी जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम की पावर प्रदान करेगी। वहीं स्मार्टफोन में 256जीबी स्टोरेज भी देखने को मिलेगी।
प्रोसेसर : लीक के अनुसार Realme 12+ स्मार्टफोन 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा।
स्क्रीन : इस फोन को एमोलेड पैनल पर बनी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फ्लैट स्क्रीन होगी जिसके किनारे कर्व्ड रखे जा सकते हैं।
बैटरी : Realme 12+ 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।
Realme 12 5G
रियलमी 12 5जी प्राइस (अनुमानित)
Realme 12 इंडिया में 6 मार्च को लॉन्च होगा। इसे भी रियलमी 12+ के साथ ही मार्केट में लाया जाएगा। रियलमी 12 की कीमत ‘प्लस’ मॉडल से कम रखी जाएगी। इसे 18 हजार से 22 हजार के बजट में लाया जा सकता है तथा Realme 12 5G फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये हो सकती है।
रियलमी 12 5जी स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन : लीक के अनुसार इस फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ देखने को मिलेगी।
परफॉर्मेंस : Realme 12 को एंडरॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा वहीं फोन में दिए जाने प्रोसेसर की डिटेल तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी फोन में मीडियाटेक चिपसेट देगी।
कैमरा : रियलमी 12 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार यह फोन 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर सपोर्ट करेगा तथा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
मैमोरी : यह रियलमी फोन 12जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा। इसमें 12जीबी वर्चुअल रैम भी दी जाएगी जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम की पावर प्रदान करेगी। वहीं स्मार्टफोन में 256जीबी स्टोरेज भी देखने को मिलेगी।
बैटरी : Realme 12 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है।
Xiaomi 14
शाओमी 14 प्राइस (अनुमानित)
Xiaomi 14 7 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले चुका है जहां इसकी शुरुआती कीमत 999 यूरो है। उम्मीद है कि यह मोबाइल फोन भारत में 75,000 रुपये के करीब प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी 14 स्पेसिफिकेशन्स
डिसप्ले : शाओमी 14 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 2670 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.36 इंच की डिसप्ले से लैस है।
प्रोसेसर : इसके अलावा फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750जीपीयू मिलता है। साथ ही यह यह स्मार्टफोन शाओमी हायपरओएस पर चलता है।
मैमोरी : ग्लोबल मार्केट में यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। यह मोबाइल 12जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसके साथ 256जीबी स्टोरेज तथा 512जीबी स्टोरेज मिलती है।
कैमरा : इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 4,610एमएएच बैटरी दी है, जिसे लेकर कंपनी ने बताया है कि यह 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। वहीं मोबाइल में 50वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Vivo V30 Pro
वीवो वी30 प्रो प्राइस (अनुमानित)
वीवो वी30 प्रो इंडिया प्राइस तो नहीं लेकिन इसकी इंटरनेशनल कीमत लीक में सामने आ चुकी है। इस लीक में इंडोनेशियन रेट बताया गया है जिसके अनुसार V30 Pro 12GB RAM + 512GB Storage पर लॉन्च किया जा सकता है और इसका प्राइस IDR 8,999,000 होगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 47,699 रुपये के करीब है। यानी इंडिया में यह फोन 45,000 रुपये के बजट में मिल सकता है। वीवो वी30 प्रो 7 मार्च को भारत में लॉन्च होगा।
वीवो वी30 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : Vivo V30 Pro में 6.78-इंच कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।
परफॉर्मेंस : लीक के अनुसार वीवो वी30 प्रो को MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 Storage भी दी जा सकती है।
रियर कैमरा : Vivo V30 Pro में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX920 प्राइमरी, 50-मेगापिक्सल Sony IMX816 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।
फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन में ऑटोफोकस तकनीक से लैस 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी : संभावना है कि डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग तनिक के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
Vivo V30 5G
वीवो वी30 5जी प्राइस (अनुमानित)
7 मार्च को लॉन्च होने वाला वीवो वी30 स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में लाया जा सकता है। लीक के अनुसार इसका बेस मॉडल 8GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करेगा और इसका प्राइस IDR 5,999,000 यानी तकरीबन 30,990 रुपये होगा। वहीं फोन के बड़े वेरिएंट में 12GB RAM + 512GB Storage दी जा सकती है जो IDR 6,999,000 यानी तकरीबन 36,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा।
वीवो वी30 5जी स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : वीवो वी30 5जी की स्क्रीन भी ‘प्रो’ मॉडल जैसी हो सकती है। लीक के अनुसर इसमें 6.78 इंच की कर्व्ड एज 1.5के डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल वाली हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।
प्रोसेसर : यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 ओएस पर लॉन्च होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
रियर कैमरा : फोटोग्राफी के Vivo V30 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। लीक के अनुसार यह फोन 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर के साथ मार्केट में आ सकता है।
फ्रंट कैमरा : सेल्फी कैमरे के मामले में भी वीवो वी30 और वी30 प्रो एक समान हो सकते हैं। लीक की मानें तो यह मोबाइल फोन भी ऑटोफोकस तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में भी 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है।
Samsung Galaxy A35 5G
सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी प्राइस (अनुमानित)
ऑफिशियल तो नहीं है लेकिन हमारा अनुमान है कि सैमसंग अपने इस नए स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये की बीच लॉन्च कर सकती है। इस प्राइस रेंज में लेटेस्ट Realme 12+ 5G और Nothing Phone 2a को टक्कर देगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
प्रोसेसर : Samsung Galaxy A35 5G एंड्रॉइड 14 आधारित One UI 6.1 पर लॉन्च हो सकता है। वहीं परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा लगाया जा सकता है।
डिस्प्ले : लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी में 6.6 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन मिल सकता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस आइकू फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
अन्य फीचर्स : लीक में यह भी सामने आ चुका है यह सैमसंग फोन IP67 रेटेड होगा। वहीं फोन में डुअल सिम 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Samsung Galaxy A55 5G
सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी प्राइस (अनुमानित)
गैलेक्सी ए55 सैमसंग का अपर मिडबजट डिवाइस होगा। इस स्मार्टफोन का प्राइस 30,000 हजार रुपये तक जाने की उम्मीद है। यह फोन के 12जीबी रैम वेरिएंट का रेट हो सकता है। वहीं हो सकता है कि कंपनी फोन के बेस वेरिएंट का प्राइस 28,000 रुपये तक ले आए।
सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन को लेकर बताया गया है कि इसमें 6.6 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है।
प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए गैलेक्सी ए55 5जी फोन में सैमसंग का ही एक्सीनोस 1480 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना चिपसेट है जो 2.7गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
मैमोरी : सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन को एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। लीक की मानें तो फोन का सबसे बड़ा मॉडल 12जीबी रैम पर आएगा। वहीं फोन में 2टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकेगा।
कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Samsung Galaxy A55 5G फोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
POCO X6 Neo 5G
पोको एक्स6 नियो प्राइस (अनुमानित)
Poco X6 Neo 5G फोन 15 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। यह लोवर मिड बजट फोन होगा जिसके लेकर लीक सामने आया है कि Poco X6 Neo Price 16 हजार रुपये से कम होगा है। फोन का रेट 15,499 रुपये हो सकता है। वहीं रिपोर्ट में इस बात का अंदाजा भी जताया गया है कि पोको अपने स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में एक से अधिक वेरिएंट्स में उतारेगी।
पोको एक्स6 नियो स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
स्क्रीन : इस पोको फोन में AMOLED पैनल पर बनी Punch-Hole स्क्रीन दी जाएगी। यह डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate पर काम करेगा तथा 1000nits Brightness सपोर्ट करेगी। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलेगी।
प्रोसेसिंग : Poco X6 Neo एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हो सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।
मैमोरी : पोको एक्स6 नियो 5जी फोन को 12जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है।
कैमरा : फोटोग्राफी के फोन में 108 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिए जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं मेन सेंसर के साथ इसमें 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलने की उम्मीद है। लीक के अनुसार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए पोको एक्स6 नियो स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है।
Realme Narzo 70 Pro 5G
रियलमी नारज़ो 70 प्रो 5जी प्राइस (अनुमानित)
यह रियलमी मोबाइल 19 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। उम्मीद की जा रही है कि Narzo 70 Pro 5G फोन 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच प्राइस पर भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकता है। वहीं फोन की सेल ऑफिशियल प्लेटफॉर्म्स के साथ ही शॉपिंग साइट Amazon पर होगी।
नारज़ो 70 प्रो 5जी स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
कैमरा : फोन की अधिक स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आई है लेकिन कंपनी ने बता दिया है कि इसमें Sony IMX890 OIS Camera देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा।
Air Gestures फीचर : इस फोन में एयर जेस्चर मिलेगा। एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिये आप फोन के बिना छुए ही उसकी स्क्रीन व ऐप्स को नेविगेट कर सकते हैं। अगर आपके हाथ गीले हों या गंदे हो, तो उस स्थिति में सिर्फ उंगुली तथा हथेली को हिला कर ही फोन को कमांड दी जा सकेगी। ऐप्स खोलना-बंद करना, स्क्रीन स्क्रॉलिंग, स्क्रीनशॉट, होम पेज एक्सेस जैसे काम सिर्फ इशारों से ही हो जाएंगे।
iQOO Z9 5G
आइकू ज़ेड9 5जी प्राइस (अनुमानित)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर योगेश बरार द्वारा iQOO Z9 5G फोन 12 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। यह मिड बजट में उतारा जाएगा जिसकी कीमत 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच देखने को मिल सकती है। इस रेंज में यह मोबाइल मार्च में लॉन्च हो रहे रियलमी 12+ 5जी फोन को टक्कर दे सकता है।
आइकू ज़ेड9 5जी स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
प्रोसेसर : कंपनी की ओर से बताया जा चुका है कि आइकू ज़ेड9 5जी फोन MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा।
कैमरा : इस आइकू मोबाइल में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। कंपनी इसे सेगमेंट का पहला Sony IMX882 OIS कैमरा सेंसर बता रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मिल सकता है।
डिस्प्ले : लीक की बात करें तो iQOO Z9 5G में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है। यह एमोलेड स्क्रीन हो सकती है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल सकती है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस आइकू फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
ओएस : लीक में यह भी सामने आ चुका है iQOO Z9 5G मोबाइल Android 14 पर लॉन्च होगा तथा FunTouch OS पर काम करेगा।