Apple iPhone 15 पर मिल रहा अबतक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जानें कहां और क्या हैं बैंक ऑफर्स

Join Us icon

ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने कुछ दिन पहले अपनी Month End Mobiles Fest को शुरू किया था। वहीं, इस मोबाइल फेस्ट सेल के तहत Apple iPhone 15 को वेबसाइट पर Rs 65,999, की कीमत में सेल किया जा रहा है। जी हां, अब एप्पल के लेटेस्ट आईफोन के बेस मॉडल को पूरे Rs 14,000 डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप बैंक ऑफर्स का लाभ उठाते हैं तो Rs 4,500 तक डिस्काउंट पाकर इस फोन को सिर्फ Rs 61,449 में खरीद सकेंगे। आइए आगे आपको फोन के बैंक ऑफर की जानकारी देते हैं।

iPhone 15 डिस्काउंटेड प्राइस

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि iPhone 15 सीरीज को पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था, जिसके अंदर iPhone 15, iPhone 15 Plus iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max शामिल थे। वहीं, सेल के दौरान Apple iPhone 15 128GB वेरिएंट को Rs 65,999 में खरीदा जा सकता है जो कि साइट पर MRP Rs 79,900 के साथ लिस्ट है।

नोट: फोन का Green कलर वेरिएंट 66,999 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। Rs 65,999 में ग्राहक iPhone 15 के ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट को खरीद सकते हैं।

बैंक ऑफर्स

  • अगर आपके पास Citi Credit Card को आप EMI ट्रांजेक्शन पर Rs 4500 तक बचा सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत Rs 61,499 पहुंच जाएगी। वहीं, Axis Bank Credit Card होल्डर्स नो-ईएमआई ट्रांजेक्शन पर Rs 500 का डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card यूजर्स को एडिशनल 5% कैशबैक मिलेगा जो कि लगभग Rs 3,275 होगा। इसके मतलब है कि Flipkart Axis Bank Credit Card होल्डर्स को Rs 3,775 डिस्काउंट ( इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक के साथ) मिलेगा जो कि iPhone 15 की इफेक्टिव प्राइस Rs 62,224 पर ले आएगा।
  • इतना ही नहीं अगर आपके पास One Card है तो EMI ट्रांजेक्शन पर Rs 3,000 तक बचा सकते हैं। वहीं, Non-EMI ट्रांजेक्शन पर Rs 2,000 सेव होंगे। इसके अलावा HDFC Bank Credit Card यूजर्स को Rs 1000 डिस्काउंट मिलेगा और UPI ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को Rs 750 का डिस्काउंट दिया जाएगा।

क्या आपको खरीदना चाहिए?

लॉन्च के बाद यह पहली बार है जब iPhone 15 सीरीज की कीमतों में छूट दी गई है। साथ ही आपको बता दें कि Apple के पास अमेजन और फ्लिपकार्ट की बिक्री के दौरान अपनी नई iPhone सीरीज पर कोई प्रमुख ऑफर नहीं है। इसलिए यदि आप नए मॉडलों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं तो अब यह एक अच्छा समय होगा। यह यूएसबी-सी वाले आईफोन का पहले मॉडल हैं और आपको बता दें कि एप्पल ने इस बार भी फोन को बेहतर हार्डवेयर के साथ पेश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here