Apple Watch ने बचाई जान, दिल्ली की महिला को अलर्ट देकर सही समय पर पहुंचाया अस्पताल

Join Us icon

Apple प्रोडक्ट्स महंगे होने के बावजूद खूब बिकते हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कि कंपनी का नाम बड़ा है, बल्कि एक वजह यह भी है कि एप्पल प्रोडक्ट क्वालिटी और फीचर्स में भी कमाल होते हैं। ऐसा एक नया उदाहरण दिल्ली से सामने आया है जहां Apple Watch ने महिला की बिगड़ती तबीयत की चेतावनी देकर उसे सही समय पर अस्पताल पहुंचवा दिया।

Apple Watch ने दी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट के मिली जानकारी अनुसार दिल्ली में वाली स्नेहा सिन्हा पिछले दिनों रोजाना की तरह शाम को ऑफिस से घर लौटीं। घर आने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनकी दिल की धड़कन (Heartbeat) कुछ ज्यादा तेज चल रही है। लंबी-लंबी सांसें लेने तथा खुद को शांत रखने के बावजूद Apple Watch 7 में हाई हार्ट रेट दिखाई जा रही थी। कुछ देर बाद उन्हें छाती में भी दर्द भी महसूस होने लगा।

स्नेहा सिन्हा ने सुबह तक का इंतजार करने की सोची तथा अगले दिन डॉक्टर के पास जानें का फैसला लिया। लेकिन तकरीबन एक घंटे बाद उनकी Apple Watch ने अलर्ट देना शुरू दिया तथा नोटिफिकेशन देते हुए बताया कि एप्पल वॉच 7 की ECG App ने उनके शरीर में Atrial Fibrillation को डिटेक्ट किया है। वॉच ने स्नेहा को तुरंत डॉक्टर के पास जाने की हिदायत दी।

अस्पताल जाने में देरी पड़ सकती थी भारी

इस अलर्ट की गंभीरता को समझते हुए महिला ने अपने मित्र को बुलाया और उसके साथ डॉक्टर के पास गई। अस्पताल इमरजेंसी में चेकअप करने के बाद पाया गया कि स्नेहा की हार्ट रेट 250 बीट्स प्रति मिनट से भी ज्यादा चल रही थी। महिला को तुरंत ऑक्सीजन देते हुए जरूरी ट्रीटमेंट किया गया। डॉक्टर ने बताया कि अगर वह सुबह तक का इंतजार करती रहती तथा समय पर अस्पताल नहीं पहुंचती तो उसकी जान पर भी बन सकती थी।

Tim Cook को कहा शुक्रिया

स्नेहा ने Apple Watch 7 के इस फीचर का अहसान माना तथा आभार प्रकट करते हुए Apple CEO Tim Cook को भी मेल लिखा। रिपोर्ट के अनुसार टिम कुम ने स्नेहा के मेल का जवाब भी दिया और एप्पल वॉच इस्तेमाल करने तथा एप्पल प्रोडक्ट्स पर भरोसा बनाए रखने के लिए धन्यवाद भी कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here