Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Air M3, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Join Us icon
apple-macbook-air-m3-launched-in-india-price-specifications
Highlights

  • MacBook Air M3 13-इंच और 15-इंच में लाया गया है।
  • यह 8-कोर जीपीयू और 10-कोर जीपीयू ऑप्शन मे आता है।
  • इसमें 24GB तक रैम + 2TB तक स्टोरेज दिया गया है।

प्रीमियम टेक ब्रांड एप्पल ने भारतीय बाजार में अपना MacBook Air M3 डिवाइस लॉन्च कर दिया है। यह M3 चिप के साथ 13-इंच और 15-इंच मॉडल में लाया गया है। इसमें 8-कोर जीपीयू और 10-कोर जीपीयू ऑप्शन सहित थंडरबोल्ट पोर्ट की बदौलत दो बाहरी डिस्प्ले का सपोर्ट भी है। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Apple MacBook Air M3 की कीमत

  • Apple MacBook Air M3 13-इंच मॉडल की कीमत 1,14,900 रुपये और 15-इंच मॉडल की 1,34,900 रुपये से शुरू होती है।
  • यह दोनों मॉडल मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे जैसे तीन कलर में उपलब्ध है।
  • लॉन्च ऑफर के तहत ब्रांड एचडीएफसी कार्ड लेनदेन पर 8,000 रुपये की छूट दे रहा है।
  • ऐप्पल फॉर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए पात्र यूजर्स ऐप्पल स्टोर के जरिए इसे लेने पर 10,000 रुपये बचा सकते हैं। आगे आप टेबल में सभी वैरियंट की प्राइस देख सकते हैं…
 लैपटॉप जीपीयू वैरियंट कीमत
MacBook Air
13-inch
8-Core 8GB + 256GB 1,14,900 रुपये
10-Core
8GB + 256GB 1,24,900 रुपये
8GB + 512GB 1,34,900 रुपये
16GB + 512GB 1,54,900 रुपये
16GB + 1TB 1,74,900 रुपये
24GB + 2TB 2,34,900 रुपये
MacBook Air
15-inch
16GB + 512GB 1,74,900 रुपये
16GB + 1TB 1,94,900 रुपये
24GB + 2TB 2,54,900 रुपये

Apple MacBook Air M3 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Apple MacBook Air M3 में 13.6 इंच 2560 × 1664 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 15.3 इंच 2880 × 1864 पिक्सल रिजॉल्यूशन लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है। इस पर ट्रू टोन स्क्रीन, 500निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
  • प्रोसेसर: यह नया एप्पल लैपटॉप ब्रांड की नई Apple M3 चिप पर काम करता है। इसके साथ 8-कोर CPU और 8-कोर/10-कोर GPU सपोर्ट से लैस रखा गया है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए नया एप्पल लैपटॉप एडवांस इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ 1080पी फेसटाइम एचडी कैमरा से लैस है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है।
  • चार्जिंग: मैगसेफ चार्जिंग, 13-इंच 8-कोर GPU मॉडल के साथ 30W एडाप्टर, 13-इंच 10-कोर GPU और 15-इंच मॉडल के साथ 35W डुअल-पोर्ट / 70W चार्जर शामिल है।
  • ऑडियो: लैपटॉप में चार-स्पीकर (13-इंच) और छह-स्पीकर (15-इंच) मॉडल में दिए गए हैं। यही नहीं इसमें डायरेक्शनल बीमफॉर्मिंग के साथ तीन-माइक अरे और 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी मिलता है।
  • कनेक्टिविटी: Apple MacBook Air M3 में वाईफाई 6E 802.11ax, ब्लूटूथ 5.3 और 2 × थंडरबोल्ट पोर्ट शामिल हैं।
  • वजन और डायमेंशन: डायमेंशन 30.41 × 21.50 × 1.13 सेमी (13-इंच) और 34.04 सेमी × 23.76 × 1.15 सेमी (15-इंच) है। जबकि वजन 1.24 किलोग्राम (13 इंच) और 1.41 किलोग्राम (15 इंच) है।
  • सॉफ्टवेयर: यह लैपटॉप ब्रांड के सपोर्ट वाले macOS सोनोमा पर बेस्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here