Apple Watch 9 Series, Watch Ultra 2 और ईयर एयरपॉड्स प्रो भारत में लॉन्च, जानें प्राइस

Join Us icon
Apple Watch Series 9, Watch Ultra 2 and Ear AirPods Pro launched in India along with iPhone 15 series, know the price
Highlights

  • सभी डिवाइस 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे।
  • एयरपॉड्स प्रो सेकंड जेन की कीमत 24,900 रुपये है।
  • वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है।

एप्पल ने अपने बहुचर्चित इवेंट वंडरलस्ट में भारतीय यूजर्स के लिए iPhone15 सीरीज के साथ Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2, सेकंड जेन AirPods Pro भी पेश किए हैं। इन सभी प्रीमियम प्रोडक्ट्स की कीमत और सेल डेट का ऐलान कर दिया गया है। खास बात यह है कि आईफोन 15 मोबाइल फोंस के साथ यह गैजेट भी अनोखे फीचर्स के साथ आए हैं। आइए, आगे आपको सभी की पूरी डिटेल बताते हैं।

नए एप्पल प्रोडक्ट की कीमत और उपलब्धता

  • ऐप्पल वॉच सीरीज 9 दो साइज में पेश की गई है जिसमें 41 मिमी और 45 मिमी शामिल है, जबकि वॉच अल्ट्रा 2 केवल 49 मिमी साइज में आई है।
  • एप्पल वॉच सीरीज 9 की भारत में कीमत 41,990 रुपये से शुरू होती है।
  • वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है।
  • मैगसेफ केस (यूएसबी‑सी) के साथ एयरपॉड्स प्रो सेकेंड जेन की कीमत 24,900 रुपये है।
  • यह सभी डिवाइस 15 सितंबर से शाम 5:30 बजे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं इनकी सेल 22 सितंबर शुरू होगी।

Apple Watch Series 9 के स्पेसिफिकेशंस

  • एप्पल की वॉच सीरीज 9 में एज-टू-एज कर्व रेटिना ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है। इसमें 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है। यह वॉच 41mm और 45mm स्क्रीन साइज में पेश हुई है।
  • नए ज़माने की इस घड़ी में अल्ट्रावाइडबैंड सपोर्ट और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ नई S9 चिप का उपयोग हुआ है। इस नई चिप में एक नया 4-कोर न्यूरल इंजन है। जो इसे फास्ट बनाता है।
  • यूजर्स को इसमें स्विम-प्रूफ, डस्ट और क्रैक रेजिस्टेंस होने के साथ गिरने का पता लगाने, आपातकालीन एसओएस और कार दुर्घटना होने पर सूचित करने की सुविधा दी गई है।
  • ट्रैकिंग के लिए वॉच में हार्ट रेट सेंसर और ऑक्सीजन सेंसर, टेम्प्रेचर सेंसर भी है। इसके साथ स्लीप स्टेज ट्रैकिंग और हाई वर्कआउट मेट्रिक्स का भी सपोर्ट है।
  • बैटरी की बात करें तो सीरीज 9 वॉच फास्ट चार्जिंग के साथ ही 18 घंटे तक का बैकअप दे सकती है।
  • कंपनी ने डिवाइस में नया डबल टैप जेस्चर फीचर भी पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर का उपयोग करते हुए कॉल आंसर, अलार्म स्नूज़ करना जैसे कई ऑपरेशन कर सकते हैं।
  • यह वॉच वॉचओएस 10 पर काम करती है। इसके अलावा इसमें सेलुलर (एलटीई) कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, नए वॉच फेस, लो-पावर मोड जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।

Apple Watch Ultra 2 स्पेसिफिकेशंस

  • Apple की सेकंड जेन Apple Watch Ultra 2 नए S9 चिपसेट से लैस है। इसमें सफायर फ्रंट क्रिस्टल के साथ 49 मिमी स्क्रीन है। डिवाइस में 3,000 निट्स तक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • यह वॉच एक बार चार्ज होने पर 36 घंटे तक और कम-पावर मोड में 72 घंटे तक का बैकअप प्रदान कर सकती है।
    इस घड़ी में भी स्वास्थ्य और फिटनेस से संबंधित सभी सुविधाएं हैं।
  • डिवाइस में शानदार ट्रैकिंग के लिए डुअल-फ़्रीक्वेंसी जीपीएस दिया गया है।
  • स्मार्टवॉच में वाटर रेजिस्टेंस, ऑन-डिवाइस सिरी, हार्ट रेट सेंसर, ऑक्सीजन ट्रैकर, स्लीप ट्रैकिंग, टेम्प्रेचर सेंसर सहित ईसीजी भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here