13 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone 15! बस कर लें इस बैंक कार्ड का जुगाड़

Join Us icon

iPhone चलाने का मन तो बहुत लोगों का होता है लेकिन महंगे प्राइस की वजह से Apple Mobile खरीद नहीं पाते हैं। एप्पल का सबसे लेटेस्ट मॉडल आईफोन 15 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था परंतु इन दिनों इसे 66,690 रुपये में पाया जा सकता है। अगर आप भी सस्ते रेट पर iPhone 15 खरीदना चाह रहे हैं तो आगे हमने मस्त स्कीम बताई है जिससे आईफोन 15 पर तगड़ा डिस्काउंट पाया जा सकता है।

iPhone 15 पर 6000 डिस्काउंट

  • आईफोन 15 पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank द्वारा दिया जा रहा है।
  • आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से आईफोन 15 खरीदने पर कंपनी छह हजार की छूट दे रही है।
  • यह ऑफर ई-कॉमर्स साइट amazon.in पर उपलब्ध है।
  • अमेजन पर iPhone 15 फिलहाल 72,690 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।
  • यह आईफोन 15 लॉन्च प्राइस 79,999 रुपये से 7309 रुपये सस्ता है।
  • ICICI Credit Card से शॉपिंग करने पर 6,000 रुपये और कम होंगे जिसके बाद प्राइस 66,690 (₹72690-₹6000) पड़ेगा।
  • यानी अमेजन पर 79999 रुपये वाला iPhone 15 13309 रुपये (₹7309 + ₹6000) सस्ता मिल रहा है।
  • ICICI की तरह ही SBI Credit Card पर भी 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए किसी तरह के promo code की जरूरत नहीं है।

नोट : यह ​आईफोन डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए ही लागू किया गया है। ऐसे में बिना किसी पूर्व सूचना के बैंक अथवा शॉपिंग साइट अमेजन इस स्कीम को बंद भी की सकती है।

iPhone 15 series

iPhone 15 Specifications

स्क्रीन

  • 6.1″ 1179 x 2556 pixels, 19.5:9 ratio
  • Super Retina XDR OLED
  • Ceramic Shield glass
  • 1000 nits (HBM), 2000 nits brightness, HDR10, Dolby Vision,Ceramic Shield glass

आईफोन 15 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो बनाया गया है जो 1179 x 2556 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। एप्पल ने इसे एक्सडीआर ओएलईडी पैनल पर बनाया है जिसे सुपर रेटिना नाम दिया गया है। इसमें भी 2,000निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर10 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

परफॉर्मेंस

  • iOS 17
  • Apple A16 Bionic (4 nm)
  • 3.46GHz Hexa-core (2 कोर + 4 कोर)6-core
  • Apple graphics GPU

iPhone 15 एप्पल के लेटेस्ट आपरेटिंग सिस्टम आईओएस 17 के साथ मार्केट में लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें ए16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है। इस फोन का प्रोसेसर 3.46गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा

  • Rear – 48MP 26mm wide lens (f/1.6) + 12MP 13mm, 120˚ ultrawide (f/2.4)
  • Front – 12MP 23mm wide lens (f/1.9)
  • dual pixel PDAF, sensor-shift OIS, Dual-LED dual-tone flash, HDR, 4K 60fps, 1080p 240fps, HDR, Dolby Vision HDR, Cinematic mode, stereo sound recording

iPhone 15 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस मोबाइल के रियर मॉड्यूल में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

बैटरी

  • 3,349mAh Battery
  • 27W wired fast charging, 18W wireless charging

iPhone 15 पावर बैकअप के लिए 3,349एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी ने इस 27वॉट वायर्ड तथा 18वॉट वायरलेस चार्जिंग से लैस किया है।

iPhone 15 Features

  • Face ID
  • IP68 (Dust and waterproof)
  • USB Type-C 2.0
  • Wi-Fi 6
  • डायमेंशन – 147.6 x 71.6 x 7.8mm
  • वजन – 171ग्राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here