
बिजली का बिल चेक (electricity bill check) करना चाहते हैं, तो यह अब काफी आसान हो गया है। भले ही आपको बिजली बिल का हार्ड कॉपी, एसएमएस या फिर ईमेल प्राप्त न हुआ हो, तब भी बिजली बिल की जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आप राज्य सरकार के बिजली डिस्कॉम विभाग की वेबसाइट या फिर पेटीएम (PayTM), फोनपे (PhonePe), गूगल पे (Google Pe) आदि की मदद ले सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इन ऐप्स की मदद से अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।
बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करने का तरीका
- ऑफिशियल वेबसाइट से बिजली बिल
- फोनपे ऐप से बिजली बिल
- गूगल पे और अमेजन पे से बिजली बिल
हर राज्य में ऑनलाइन बिजली बिल के चेक करने और भुगतान की व्यवस्था है। नागरिकों को परेशानी न हो इसके लिए बिजली विभाग ने सारी जानकारी ऑनलाइन कर दी है। यूजर्स बस एक क्लिक में अपने अकाउंट की सारी जानकारी पता कर सकते हैं यानी बिजली का बिल घर पर न आने से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही बिल पता करने के लिए बिजली विभाग में जाने की भी जरूरत नहीं है। ये सब ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट से कैसे चेक करें बिजली बिल
अगर लेटेस्ट बिजली बिल के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो आपको अपने राज्य के इलेक्ट्रिसिटी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा। हालांकि कुछ यूपीआई ऐप्स से भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी साइबर कैफे में जाने की जरूरत नहीं है। यह जानकारी आप अपने स्मार्टफोन पर ही देख सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बिजली के बिल को चेक करने के लिए बिजली कनेक्शन की उपभोक्ता संख्या आपको मालूम होनी चाहिए। यह हर बिल में लिखा रहता है। इसकी मदद से बिजली के बिल की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आप बिजली के बिल को ऑनलाइन करने के लिए जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई आईडी होना चाहिए।
अलग अलग राज्यों के बिजली बिल चेक ऐसे करें
दिल्ली के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तर प्रदेश के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
हरियाणा के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
पंजाब के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तराखंड के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
मध्यप्रदेश के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
छत्तीसगढ़ के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
झारखंड के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
बिहार के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
पश्चिम बंगाल के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
महाराष्ट्र के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
राजस्थान के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
जम्मू और कश्मीर के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
हिमाचल प्रदेश के बिजली बिल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
PhonePe से कैसे चेक करें Electricity Bill
- सबसे पहले आप अपने फोन में PhonePe ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप ओपन करें।
- यहां ‘रिचार्ज एंड पे बिल’ सेक्शन में आपको ‘इलेक्ट्रिसिटी’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपको अपने इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर को चुनना है। यहां आपको अकाउंट नंबर या फिर उपभोक्ता संख्या पूछी जाएगी। ये डिटेल भरकर आप अपना लेटेस्ट बिजली बिल देख सकते हैं।
Google Pay, BHIM से चेक करें बिजली बिल
दूसरी ऐप्स जैसे Google Pay, BHIM, Amazon Pay, Freecharge से भी आप अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं और उसका पेमेंट भी कर सकते हैं। यहां भी आपको अपने प्रोवाइडर को चुनना होगा और फिर अकाउंट नंबर या उपभोक्ता संख्या डालकर सीधे बिल देख सकते हैं।