बिना किसी को बताए लोकेशन ट्रैक कैसे करें, जानें सीक्रेट ट्रिक

लाइव लोकेशन शेयर करने का फ़ीचर iPhone, iPad और एंड्रॉयड फोन पर मौजूद है। लैपटॉप या कॉम्प्यूटर से लाइव लोकेशन शेयर नहीं की जा सकती है लेकिन आप दूसरे की शेयर लोकेशन को डेस्कटॉप पर देख सकते हैं।

Join Us icon
google-map

Google अब हमारे लाइफस्टायल का अहम हिस्सा बन गया है। सुबह के अलार्म से लेकर रात को सोने तक हमारी हर एक्टिविटी पर गूगल की निगाह बनी रहती है। वहीं गूगल ने हमारी कई मुश्किल राहें भी आसान कर दी है। ऐसा ही एक टूल Google Map है। हम लोगों में से शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गूगल मैप उसकी राह तक न पहुंचाया होगा। लेकिन गूगल मैप की मदद से आप किसी को बिना बताए ट्रैक भी सकते हैं। गूगल मैप पर किसी को बिना बताये ट्रैक करना उसकी प्राइवेसी पर दखल देना है। लेकिन आप अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा के लिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लाइव लोकेशन शेयर करने का फ़ीचर iPhone, iPad और एंड्रॉयड फोन पर मौजूद है। लैपटॉप या कॉम्प्यूटर से लाइव लोकेशन शेयर नहीं की जा सकती है लेकिन आप दूसरे की शेयर लोकेशन को डेस्कटॉप पर देख सकते हैं। यहां हम आपको Google Maps पर iPhone, iPad और एंड्रॉयड से किसी की लोकेशन कैसे ट्रैक करें इसके बारे में बता रहे हैं।

Google Map के ट्रिक्स

google map location share

Android फ़ोन या टैब से कैसे शेयर करें लोकेशन

  • Google Maps ऐप को ओपन कर प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
  • लोकेशन शेयरिंग पर जा कर जिससे लोकेशन शेयर करनी है उसका नाम एड करें।
  • लोकेशन शेयर करने का टाइम एड करें और कॉन्टैक्ट नंबर डालें।
  • अगर किसी ऐसे यूज़र को आप लोकेशन शेयर कर रहे हैं जिसके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आपको एड पीपल से लोकेशन शेयरिंग लिंक की ज़रूरत होगी।

iPhone और iPad से कैसे शेयर करें लोकेशन

  • अपने डिवाइस में Google Maps ऐप ओपन कर प्रोफाइल फोटो में क्लिक करना होगा। यहां आपको लोकेशन शेयरिंग पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जिससे साथ लोकेशन शेयर करनी है उस यूजर और लेकेशन शेयर करने का टाइम एड करना होगा।
  • अगर आप किसी ऐसे यूज़र के साथ लोकेशन शेयर करती है जिसके पास Google account नहीं है तो आपको लोकेशन लिंक की मदद से लोकेशन शेयर कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here