मंगाया था महंगा वाला Drone, घर डिलीवर हुआ तो डब्बे से निकले 1 किलो आलू

Join Us icon
viral video Bihar man orders drone camera on Meesho but receives potatoes inside box

Online Sale के दौरान अक्सर देखने को मिलता है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट से ऑर्डर कुछ किया जाता है। लेकिन, डिलीवरी के समय आता कुछ और है। हाल ही में Flipkart से एक व्यक्ति ने लैपटॉप ऑर्डर किया और उसे घड़ी डिटर्जेंट साबुन मिले। वहीं, अब एक और मामला सामने आया है जो तेजी से पॉपुलर हो रही ई-कॉमर्स साइट Meesho का है। दरअसल, बिहार के एक शख्स ने दावा है कि उसने Meesho से ड्रोन मंगवाया लेकिन पैकेज में एक किलो आलू मिला। उसने इस पूरे मामले को वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया चैनल पर अपलोड कर दिया है, जिसके बाद अब ग्राहक मीशो को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

ऑर्डर किया ड्रोन और बॉक्स से निकला आलू

दरअसल, बिहार के नालंदा के परवलपुर के एक व्यवसायी चेतन कुमार ने Meesho से अपने लिए एक ड्रोन ऑर्डर किया। लेकिन, पैकज मिलने पर उन्हें शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पैकेज को अपने सामने ओपन करते हुए इसका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरु कर दिया।

इस रिकॉर्डिंग के दौरान जैसे ही बॉक्स को अनबॉक्स किया तो उसमें ड्रोन की जगह आलू निकले। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डिलीवरी एक्जीक्यूटिव से पूछताछ की जा रही थी और वो लोकल लोगों से घिरा हुआ था। हालांकि, उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि Meesho इस धोखाधड़ी में शामिल था। इस घटना की पुलिस में शिकायत अभी दर्ज नहीं की गई है।

Flipkart से मंगाया था लैपटॉप निकला साबुन

Flipkart Sale पर बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Sale) के दौरान IIM-अहमदाबाद के एक छात्र यशस्वी शर्मा ने ऑफर को देखते हुए अपने पिता के लिए 50 हजार रुपये की कीमत का लैपटॉप ऑर्डर किया। लेकिन जब फ्लिपकार्ट ने डिलीवरी दी तो उसमें लैपटॉप की जगह घडी डिटर्जेंट साबुन निकला, जिसे देख ग्राहक की आंखें खुली की खुली रह गईं। हालांकि, कंपनी ने पैसे रिटर्न करने का आश्वासन ग्राहक को दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here