1,999 रुपये की यह Smart Watch दिलाएगी महंगे वाला अहसास! Boult Crown R रिव्यू पढ़ें यहां

Join Us icon

Smart Watch का क्रेज लोगों में भरपूर है। हाथ की कलाई पर बंधी ये घड़ियां सिर्फ वक्त ही नहीं बताती है बल्कि बिना फोन हाथ में लिए उसे चलाने का मौका भी देती है। अगर आप भी कोई सस्ती स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट में मौजूद Boult Crown R आपके ऑप्शन्स की लिस्ट में शामिल हो सकती है। 1,999 रुपये में बिक रही यह Smart Watch आपके कितना काम आ सकती है या फिर कहां-कहां निराश कर सकती है, यही जानने के लिए हमने हफ्ताभर बोल्ट क्राउन आर को यूज़ किया। और इस्तेमाल के दौरान हमारा जो अनुभव रहा उसे रिव्यू के रूप में आगे पेश किया है।

लुक व डिजाईन

Boult Crown R को मल्टी स्ट्रेप ऑप्शन में पेश किया गया है जिनमें Black Silicon स्ट्रेप और Stainless Steel Coal Black तथा Stainless Steel Bullet Silver शामिल है। हमने स्टेनलेस स्टील कोल ब्लैक मॉडल का यूज़ किया जो देखने में काफी प्रीमियम लुक देता है। स्मार्टफोन का डायल राउंड शेप में है जो साईज़ में भी बड़ा है।

इसमें स्क्रीन के चारों ओर कर्व्ड डिजाइन वाला डायल फ्रेम दिया गया है जो स्ट्रेप कलर से थोड़ा भिन्न रंग है। इस डायल की लुक स्ट्रांग लगती है। डायल के दाईं ओर राउंड शेप फंक्शन बटन दिया गया है जिसे किसी एनालॉग वॉच के बटन की तरह घुमाया भी जा सकती है। इस बटन के ठीक नीचे ‘Sports’ शॉटकट बटन दिया गया है जिसके सिंगल प्रैस से ही फिटनेस ट्रैकर सेक्शन में पहुंचा जा सकता है।

डायल के पिछले हिस्से की बात करें तो यहां हार्ट रेट सेंसर ठीक बीच में दिया गया है। यह वॉच बॉडी से थोड़ा उपर उभरा हुआ है जो सेंसिंग तकनीक को और भी परफेक्ट कर देता है। इस सेंसर के ठीक नीचे चार्जिंग पिन स्लॉट मौजूद है। वहीं डायल के बाईं ओर स्पीकर मिल जाता है।

वॉच डायल जहां थोड़ा हैवी लगा वहीं वॉच स्ट्रेप की बात करें तो हमें इसका वजन हल्का महसूस हुआ। स्ट्रेप की क्वॉलिटी भी बेहद ज्यादा अच्छी नहीं कही जा सकती है। घड़ी पर लगने वाली छोटी-मोटी रगड़ भी इसपर कहीं कहीं निशान छोड़ देती है तथा स्ट्रेप का पेंट भी कुछ फीका नज़र आने लगता है। खैर यह यूजर द्वारा किए जाने वाले उपयोग पर भी निर्भर करता है। वहीं Boult अपनी Crown R Smart Watch के साथ एक्स्ट्रा टूल भी दे रही है जिससे ग्राहक अपनी कलाई के साईज़ अनुसार स्ट्रेप को अडजेस्ट भी कर सकते हैं। इसे अच्छा कस्टमर केयर माना कहा जाएगा।

डिस्प्ले

Boult Crown R में 1.52 इंच की राउंड स्क्रीन दी गई है। यह 360 x 360 पिक्सल रेज्लयूशन वाली है जिसपर 600 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। यह स्क्रीन हमें वाकई में काफी ब्राइट और वायब्रेंट लगी। डायल में दिए गए आइकन्स, फान्ट, लोगो और कलर सभी पूरी तरह से साफ दिखाई देते हैं। हर छोटे टेक्स्ट को भी आसानी से पढ़ा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच की खूबी यह भी है कि धूप में इस्तेमाल करने के दौरान भी स्क्रीन विजिबिलिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ता तथा सब साफ नज़र आता है।

फीचर्स

स्मार्ट कॉलिंग Boult Crown R का शानदार फीचर है। घड़ी से ही फोन मिलाना तथा उठाना वाकई में कूल लगता है। इस स्मार्टवॉच में माइक और स्पीकर दोनों मौजूद है। बिना फोन को हाथ में लिए डायरेक्ट घड़ी से ही बात की जा सकती है। फोन को बैग में रखकर SmartWatch के जरिये बात करना आज़ादी का अहसास कराता है। हॉं, शोर-शराबे में दिक्कत आती है।

Boult Crown R Smart Watch के जरिये मोबाइल फोन का कैमरा एक्सेस किया जा सकता है। घड़ी पर टैप कर के फोन कैमरा से फोटो क्लिक की जा सकती है। यह स्मार्टवॉच किसी ‘सेल्फी स्टीक’ से भी ज्यादा बेहतर हैंड-फ्री एक्सपीरियंस देती है। फोन में चल रहे म्यूज़िक को भी इस घड़ी से कंट्रोल किया जा सकता है। गाने को प्ले/पॉज करने के साथ ही उसे बदला भी जा सकता है।

बोल्ट क्राउन आर स्मार्टवॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है जो इसे वॉटरप्रूफ तथा डस्टप्रूफ बनाती है। कंपनी का दावा है कि यह घड़ी 1 मीटर तक गहरे पानी में 30 मिनट पर पड़ी रह सकती है। हालांकि हमने इतनी देर तक इसे पानी में नहीं डुबोया है परंतु नहाने व बार-बार हाथ धोने के बावजूद इसमें कोई समस्या सामने नहीं आई है।

यह बोल्ट स्मार्टवॉच में AI Voice Assistant, Find My Phone जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं फिनटेस ट्रैकिंग के लिए इसमें Heart rate monitoring, Blood oxygen monitoring, Female menstrual tracking, Blood pressure monitor, Sleep monitoring, Activity tracker और Breath training जैसे फायदेमंद फीचर्स भी मौजूद है।

इनके अलावा घड़ी में दिया गया Sports Mode वर्कआउट व एक्सरसाईज़ को और भी आसान बनाता है। स्पोर्ट्स मोड में जाने के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है जो हमें निजी तौर पर काफी अच्छा लगा।

बैटरी

अगर आप अपनी Smart Watch को बार-बार चार्ज करना पसंद नहीं करते हैं तो Boult Crown R आपको लिए सही विकल्प साबित हो सकती है। हमने इसे एक बार फुल 100% चार्ज किया जो 6-7 दिन तक चलती रही। इस दौरान यह वॉच iPhone से कनेक्ट थी तथा ब्लूटूथ ऑन थी। हॉं, हमने ऑडियो टेस्टिंग के अलावा इस वॉच में म्यूजिक प्ले नहीं किया। लेकिन स्पीकर यूज़ के बाद भी यह अच्छा बैकअप देने की क्षमता रखती है।

कनेक्टिविटी

Boult Crown R एंड्रॉयड स्मार्टफोन तथा एप्पल आईफोन दोनों से आसानी से कने​क्ट हो जाती है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 ​दिया गया है जिससे कनेक्टिविटी के ज्यादा समस्या पैदा नहीं होती है। हमने फोन को घर के अंदर रखकर बाहर गली में जाकर वॉच का इस्तेमाल किया, तो भी घड़ी सही काम कर रही थी। BoultFit App के जरिये इसे फोन के साथ पेयर किया जा सकता है जिसके साथ आपका मोबाइल घड़ी के साथ सिंक हो जाता है। फोनबुक, मैसेज, नोटिफिकेशन्स सभी को स्मार्ट वॉच से ही एक्सेस किया जा सकता है।

WhatsApp और Instagram के मैसेज की नोटिफिकेशन्स बोल्ट क्राउन आर पर सीधे प्राप्त होती है। यहां से मैसेज पढ़े तो जा सकते हैं लेकिन उनका रिप्लाई करने के लिए मोबाइल ऐप को ओपन करना ही पड़ेगा। कॉलिंग फीचर की बात करें तो इस घड़ी से कॉल लॉग भी एक्सेस किया जा सकता है तथा सीधे नंबर भी डायल किया जा सकता है। इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल दोनों ही इस स्मार्टवॉच से होती है तथा यहीं से बात भी की जा सकती है।

निष्कर्ष

Boult Crown R Smart Watch को यूज़ करने के दौरान हमे इसका डायल थोड़ा बड़ा महसूस हुआ। हालांकि यह सबकी पसर्नल च्वाइस वाली चीज है, कुछ लोगों को यह अधिक पसंद भी आ सकता है। वहीं घड़ी में दिए गए स्पीकर में भी शिकायत सामने आई। बहरहाल यहां भी स्मार्टवॉच के बजट के हिसाब से इसके औसत होने की ही उम्मीद थी। यह स्मार्टवॉच सिर्फ 1,999 रुपये में खरीदी जा सकती है। ऐसे में फोन की कीमत को देखते हुए इसकी लुक और डिजाइन सहित घड़ी के फीचर्स बेहद ही बेहतरीन डील साबित होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here