चीनी ब्रांड्स को टक्कर देने आई दुबई की Endefo, भारत में लॉन्च किए 6 नए स्मार्ट प्रोडक्ट्स, जानें कीमत और फीचर्स

Join Us icon
Dubai Based Endefo Announces the Launch of wide range of products
Highlights

  • Endefo ने तीन नई स्मार्ट वॉच पेश की हैं।
  • एक वायरलेस ईयर बड्स लाया गया है।
  • इनकी सेल अमेज़न पर 15 जुलाई से होगी।

भारत में मौजूद कई स्मार्ट गैजेट ब्रांड्स को दुबई की Endefo ब्रांड टक्कर देने आ गई है। कंपनी ने एंट्री लेते ही 6 नए प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसमें तीन स्मार्ट वॉच, एक वायरलेस ईयर बड्स, तीन तरह के स्पीकर और एक बैटरी पावर बैंक शामिल है। आइए, आगे इन सभी प्रोडक्ट की डिटेल जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Endefo ने उतारे ये 6 प्रोडक्ट्स

Endefo ने भारत में तीन नई स्मार्ट वॉच Enfit MAX, Enfit Plus और Enfit BOLD पेश की हैं। इसके साथ Enbuds 10 वायरलेस ईयर बड्स, Entunz Glam, Mega और JAZZ ट्राली स्पीकर,  Power Pro 10 पावर बैंक, सहित एक Enbeatz SW101 साउंड बार पेश किया है। सभी प्रोडक्ट की सेल ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर आने वाले 15 जुलाई से प्राइम डे सेल के दौरान शुरू होगी। यानी कि आप कई ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Endefo स्मार्ट वॉच की कीमत और फीचर्स

Enfit MAX स्मार्ट वॉच अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान मात्र 1,599 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगी। जिसकी सामान्य कीमत 5,999 रुपये है। इस वॉच में 1.96 इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। वॉच में 135 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं। इसके अलावा हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर की सुविधा भी मिलेगी।

Enfit Plus स्मार्ट वॉच की बात करें तो इस 5,999 रुपये वाली वॉच को मात्र 1,399 रुपये में सेल किया जाएगा। इस वॉच में के 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में ब्लूटूथ कॉलिंग, 35 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल नापने का ऑप्शन भी है।

कंपनी की तीसरी पेशकश Enfit BOLD वॉच जो करीब 6,999 रुपये की है उसे आप केवल 1,499 रुपये में खरीद पाएंगे। यह वॉच गोल डायल और जिंक मेटल बॉडी के साथ आती है। इसमें 1.32 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, 35 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 200+ वॉच फेस मिल जाते हैं। इसके अलावा हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन की निगरानी सहित कई फीचर्स मिल जाते हैं।

 Endefo Announces the Launch of wide range of products

Enbuds 10 बड्स प्राइस और फीचर्स

Endefo के एनबड्स 10 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स जिसकी कीमत 1,599 रुपये है, अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान इन्हें 799 रुपये में लिया जा सकता है। यह बड्स JL6983D2 चिपसेट और ब्लूटूथ 5.1 से लैस हैं। इसमें 300mAh की चार्जिंग केस बैटरी और 30mAh की ईयरबड बैटरी दी गई है। इसके अलावा टच कंट्रोल फीचर, IPX5 स्वेट रेजिस्टेंस रेटिंग और स्टीरियो साउंड भी मिलेगा।

Endefo स्पीकर रेंज प्राइस और फीचर्स

ग्लैम वुडन स्पीकर जिसकी कीमत 1,599 रुपये है, उसे यूजर्स अमेज़न प्राइम डे सेल में 799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0, AUX, TF, USB और FM जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं। यह 30Hz से 20KHz की रेंज में आता है। इसके अलावा डिवाइस में 1200mAh बैटरी मिलती है।

Entunz Mega स्पीकर अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान 1499 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। इसमें ब्लूटूथ 5.1, 12W का आउटपुट आरएमएस, AUX, TF, USB और FM का सपोर्ट है। एंटुन्ज़ मेगा स्पीकर में एक कराओके वायर्ड माइक्रोफोन भी शामिल है। TWS फ़ंक्शन और RGB लाइट कंट्रोल सहित 1800mAh बैटरी दी गई है।

6,999 रुपये की कीमत वाला Entunz JAZZ ट्रॉली स्पीकर मात्र 2,999 रुपये की  कीमत पर उपलब्ध होगा। इसमें 24W के आउटपुट आरएमएस,ब्लूटूथ 5.1, AUX, TF, USB और FM  का सपोर्ट मिलता है। यह ट्रॉली स्पीकर कराओके वायर्ड माइक्रोफोन के साथ आता है। इसके अलावा यह 3600mAh की बैटरी से लैस है।

Endefo पावर बैंक कीमत और फीचर्स

Endefo ने ED10 10000mAh 12W पावर बैंक भी पेश किया है, जिसकी कीमत 1999 रुपये है, जो अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान केवल 799 रुपये में मिलेगा।

Endefo साउंड बार कीमत और फीचर्स

Endefo के नए साउंड बार SW101 140W की कीमत 13,999 रुपये है लेकिन अमेज़न प्राइम डे सेल में इसे 6,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0, HDMI, USB और AUX का सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में 80W सबवूफर और 15W के चार स्पीकर है। इसके अलावा यह डिजिटल डिस्प्ले, रिमोट कंट्रोल और कई ईक्यू मोड से लैस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here