Chat GPT क्या है? ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं

चैट जीपीटी मशीनी जवाब नहीं देता है बल्कि इंसानों की तरह सोंच-विचार किए गए जवाब देता है

Join Us icon

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल Chat GPT देखते ही देखते काफी पॉपुलर हो चुका है। इसकी चार्चा ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म फ्री और पेड दोनों वर्जन में मौजूद हैं। इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि Chat GPT का यूज पैसा कमाना के लिए भी किया जा सकता है। आइए आगे आपको चैट जीपीटी क्या है और इससे कैसे कमाई की जा सकती है इसकी जानकारी देते हैं।

Chat GPT क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) रिसर्च कंपनी OpenAI ने AI बेस्ड चैटबोट ChatGPT को कुछ माह पहले पेश किया था। यह चैटबोट मशीन लर्निंग और GPT-3.5 नाम के भाषा मॉडल (language model) का इस्तेमाल कर यूजर्स के द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तरा देता है। यह चैटबोट कई तरह के सवालों का जवाब भी देनें में सक्षम है। AI बेस्ड चैटबोट ChatGPT को एंड्रॉयड फोन में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी जानकारी आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।

Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?

1. ई-मेल राइटिंग

चैट जीपीटी से आप ईमेल मार्केटिंग भी कर सकते हैं। यानी आप ईमेल लिखने में चैट जीपीटी की मदद ले सकते हैं और उसे अलग-अलग उम्मीदवारों तक पहुंचा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यह ऑनलाइन कमाई का एक आसान तरीका हो सकता है।

2. यूट्यूब स्क्रिप्ट लिखकर

चैटजीपीटी पर आप किसी भी विषय की स्क्रिप्ट लिख सकते हैं। इसकी मदद से आप लिखित यूट्यूब स्क्रिप्ट को मार्केट में फ्री लांस यूट्यूब स्क्रिप्ट राइटर की तलाश करने वाली कंपनियों को देकर पैसा कमा सकते हैं।

3. कॉपी राइटिंग

आप किसी भी डोमेन में फ्रीलांस कर सकते हैं और पैसा कमाने के लिए ChatGPT का उपयोग कर सकते हैं। वास्तव में कंपनियां अब उन लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं जो कंटेंट को अधिक पेशेवर और अच्छी तरह से बनाने के लिए चैटजीपीटी जैसे एआई टूल का उपयोग करते हैं। फ्रीलांसिंग केवल ब्लॉग पोस्ट लिखने तक ही सीमित नहीं है; आप चैटजीपीटी का उपयोग ट्रांसलेशन, डिजिटल मार्केटिंग, प्रूफरीडिंग, आदि के लिए कर सकते हैं।

4. ऐप, वेबसाइट और सर्विस

चैटजीपीटी से पैसा कमाने का अगला सबसे अच्छा तरीका एक प्रोडक्ट बनाना है। इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं है। चैट जीपीटी आपको फ्रेमवर्क, टूलचेन, प्रोग्रामिंग भाषाओं आदि का उपयोग करने के स्टेप-बाए-स्टेप निर्देशों के साथ अपने विचारों को वास्तविक प्रोडक्ट में अनुवाद करने में मदद कर सकता है।

हाल ही में, एक यूक्रेनी एंटरप्रेन्योर इहोर स्टेफुरक ने चैटजीपीटी की मदद से एक क्रोम एक्सटेंशन बनाया, जिसे प्रोग्रामिंग का कोई ज्ञान नहीं था। वहीं, उन्होंने एक्सटेंशन लॉन्च करने के 24 घंटों के भीतर $1000 कमाए।

5. होमवर्क करके

बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो खुद का होमवर्क नहीं करते हैं ऐसे में आप चैट जीपीटी की मदद से बच्चों का होमवर्क करके पैसे कमा सकते हो। पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे ट्यूटर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद जैसे ही आप होमवर्क सबमिट करते हैं। आपको आपके काम का पैसा मिल जाएगा।

6. कोडिंग

आप चैट जीपीटी के द्वारा अपने क्लाइंट के लिए वेबसाइट या एप्लीकेशन की कोडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। चैट जीपीटी टूल के द्वारा कोई भी कोड आसानी से लिख सकते हैं। इसके अलावा किसी कोड में गलती भी आ गई है तो यहां पर उसको ऑटोमेटिक लिए ठीक कर दिया जाता है।

7. अनक्लेम पैसा

ChatGPT 4 और OpenAI प्लगइन्स की मदद से, आप अपने नाम के तहत अनक्लेम पैसे को पा सकते हैं। कम से कम संयुक्त राज्य अमेरिका में तो यह मुमकिन है जी हां, यह संभव है और DoNotPay के सीईओ ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी।

इंटरनेट ब्राउजिंग प्लगइन के साथ, चैटजीपीटी 4 लाइव इंटरनेट तक पहुंच सकता है और आपके नाम के तहत कंपनियों और सरकारी एजेंसियों से अनक्लेमम पैसे को आपके अकाउंट में पहुंचा सकता है।

Note: गूगल की तरह आप चैटबॉट से भी सहायता लेकर अपने काम को अच्छा बना सकते हैं और फिर इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

चैट जीपीटी कैसे यूज करे?

Chat GPT यूज करने के लिए सबसे पहले आपको chat.openai.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको Try Chat Gpt का ऑप्शन होगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Email ID से अपना अकाउंट रजिस्टर कर इसे आसानी से यूज कर सकते हैं।

चैट जीपीटी में जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?

चैटजीपीटी एक डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है। चैट जीपीटी में GPT का मतलब ” जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर ” है।

चैट जीपीटी के लिए कौनसी वेबसाइट है?

Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com है। इसके जरिये आप किसी भी सवाल का जवाब हासिल कर सकते हैं।

चैट जीपीटी किन सवालों का जवाब देता है

वर्तमान में बहुत सारे ऐसे कई सवाल मौजूद है जिसका जवाब चैट जीपीटी के पास नहीं है। दरअसल, सिर्फ मार्च 2022 तक का ही डाटा चैट जीपीटी के पास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here