60 घंटे चलने वाले Crossbeats Sonic 3 ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें प्राइस और फुल फीचर्स

Join Us icon

भारतीय टेक प्रोडक्ट कंपनी Crossbeats अपने नए ईयरबड्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। क्रॉसबीट्स ने सोनिक 3 ईयरबड्स नाम (Crossbeats Sonic 3 Hybrid Active Noise Canceling earbuds) से इन्हें उतारा है जो हाई क्वालिटी ऑडियो परफॉर्मेंस देने का वादा करते हैं। इसके अलावा खास फीचर्स की बात करें तो यह ईयरबड पानी के स्पलैश और पसीने से खराब नहीं होंगे क्योंकि इसमें IPX5 रेटिंग मिलती है। आइए आगे आपको इनकी कीमत और पूरे फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

प्राइस और सेल डिटेल

काले और सफेद रंग में उपलब्ध, सोनिक 3 ईयरबड इंट्रोडक्टरी ऑफर में लॉन्च किए गए हैं। यह 1999 रुपये में क्रॉसबीट्स वेबसाइट और Amazon.in जैसे प्रमुख ऑनलाइन साइट पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।

क्रॉसबीट्स सोनिक 3 एक इन-ईयर स्टाइल वाला ईयरबड है जिसमें 13 मिमी ग्राफीन ड्राइवर हैं। इससे यूजर्स को बेहतर कॉल क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें 60 घंटे तक का कुल प्लेटाइम मिलता है।

इसकी तेज चार्ज टेक्नोलॉजी की बदौलत, आप केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 100 मिनट के प्लेटाइम का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें अतिरिक्त सुविधा के लिए 30db तक हाइब्रिड ANC, 40ms लो लेटेंसी मोड और IPX5 स्प्लैश प्रतिरोध रेटिंग की है।

क्रॉसबीट्स सोनिक 3 की स्पेसिफिकेशन्स

  • इसमें 13 मिमी ग्राफीन ड्राइवर मिलता है। साथ ही यह AAC/SBC कोडेक सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5.3 को सपोर्ट करते हैं।
  • इसके अलावा इसमें 30dB तक हाइब्रिड ANC, लो लेटेंसी मोड (40 एमएस तक) और प्लेबैक समय 60 घंटे तक मिलता है।
  • इतना ही नहीं इसमें कॉल के लिए पर्यावरणीय नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलीक वाला क्वाड माइक भी है।
  • साथ ही इसमें टाइप-सीफास्ट चार्जिंग सपोर्ट, केवल 10 मिनट चार्ज में 100 मिनट का प्लेबैक प्रदान करता है।
  • ईयरबड्स का वजन सिर्फ 39 ग्राम और इसमें बैटरी क्षमता 40mAh और चार्ज केस क्षमता 300mAh है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here