Truke BTG X1 का रिव्यू, कम कीमत में एक शानदार गेमिंग TWS

Join Us icon

इस समय TWS (True Wireless Stereo) को पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। काफी ग्राहक लंबी वायर्स की झंझट से छुटकारा पाने के लिए और साउंड क्वालिटी के Wireless Earbuds को लेना पसंद करते हैं। लेकिन, जब बात गेमिंग की आती है तो अभी भी बड़े-बड़े हेडफोन्स को पहले तवज्जो दी जाती है। लेकिन, हाल ही में गेमिंग के दिवानों के लिए Truke ने अपने नए wireless earbuds Truke BTG X1 को पेश किया जो कि कंपनी की BTG (Born to Game series) सीरीज का पार्ट है। यह ईयरबड्स एक हफ्ते पहले हमारे पास आए और आते ही हमने रिव्यू कर यह जानने कि कोशिश की क्या यह गेमिंग यूजर्स के लिए फिट रहेंगे? आइए जानते हैं आगे इस आर्टिकल में…

Truke BTG X1 का प्राइस और फीचर्स

Truke BTG X1 को उन गेमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो कि कम कीमत में एक TWS की तलाश कर रहे हैं। इस TWS का प्राइस 999 रुपये है। वहीं, यह ईयरबड्स क्वाड माइक ईएनसी, एक 12 मिमी ड्राइवर, ब्लूटूथ 5.3, और बीटीजी सीरीज की सिग्नेचर एलईडी लाइट्स के साथ आते हैं।

डिजाइन

Truke BTG X1 का फंकी डिजाइन इसकी जान कही जा सकती है। कंपनी ने इसमें दी गई LED लाइट के कारण ये काफी शानदार दिखाई देता है। वहीं, अगर आपको याद हो तो कंपनी ने अपनी बीटीजी ईयरबड्स (बीटीजी-1) में केवल नाम मात्र के लिए एलईडी लाइट्स को दिया था। इसके केस में बाईं और दाईं ओर आरजीबी लाइट स्ट्रिप्स हैं। वहीं, जब ढक्कन बंद होता है, तो इन पट्टियों का केवल एक हिस्सा दिखाई देता है।

truke

ढक्कन के ठीक नीचे बीच में एक X है, जिस पर नीले रंग की रोशनी दिखाई पड़ती। जब आप ढक्कन खोलते या बंद करते हैं तो ये एलईडी लाइट्स एक्टिवेट हो जाती हैं। साथ ही इसमें एक स्पीकर है जो कि पावर ऑन और पेयरिंग के बारे में आपको जानकारी देता है। बॉक्स के टॉप पर Truke की ब्रांडिंग और बैक साइड में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है।

बिल्ड क्वालिटी

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इन ईयरबड्स का केस एक हार्ड प्लास्टिक से बनाया गया है। वहीं, बड्स के लिए भी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप ठीक से देखेंगे तो बड्स की प्लास्टिक भी काफी हार्ड है।

परफॉर्मेंस और साउंड क्वालिटी

इसके अलावा अगर बात करें टच कंट्रोल की तो बड्स की स्टिक पर टच कर ये काम किया जा सकता है। बाएं/दाएं ईयरबड को टैप करने से वॉल्यूम कम/ज्यादा किया जा सकता है। वहीं, किसी भी ईयरपीस पर टैप को लगभग तीन सेकंड रखने से यह बंद हो जाते हैं। इसके अलावा चुनिंदा रूप से चालू करने के लिए प्रत्येक ईयरपीस को टैप और होल्ड कर सकते हैं। यह म्यूजिक/वीडियो कमांड, कॉल और वॉयस असिस्टेंट के लिए टच कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है। हालांकि, इन ईयरबड्स क टच एक दम परफेक्ट नहीं कहा जा सकता, जिस कारण वॉल्यूम ज्यादा कम और म्यूजिक बंद हो जाता है। इसके अलावा इसकी साउंड क्वालिटी डिसेंट कही जा सकती है।

हालांकि, कंपनी का दावा है कि इसमें “शक्तिशाली डीप बास” के लिए 12 मिमी टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर और एक हाई डीएसपी प्रोसेसर है। लेकिन साउंड काफी फ्लैट सुनाई देता है। बास ज्यादा नहीं है। वहीं, साउंड ज्यादा करने पर म्यूजिक की आवाज साफ नहीं आती। लेकिन, इन ईयरबड्स की कीमत को देखते हुए इसे ज्यादा बुरा नहीं कहा जा सकता।

truke-tws-1

कंपनी का दावा है कि Truke BTG X1 एक गेमिंग मोड के साथ आता है जो 40 ms लो लेटेंसी ऑफर करता है। अगर आप दाएं ईयरपीस पर तीन बार टैप करेंगे तो यह मोड चालू किया जा सकता है। यह गेमिंग के दौरान काफी हद तक लेटेंसी को कम कर देता है। हालांकि, Garena Free Fire MAX या शूटर टाइटल्स जैसे गेम्स में यह काम नहीं करता।

बैटरी पावर

बैटरी के मामले में मुझे Truke BTG X1 ने काफी इंप्रेस किया। एक बार चार्ज करने के बाद इसे मैंने लगभग 4 दिन तक इस्तेमाल किया। इन 4 दिनों में मैंने प्रतिदिन 2 घंटे का इनका यूज किया। वहीं, कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप लिया जा सकता है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ 48 घंटे के बैकअप का दावा किया जाता है। हालांकि, मुझे नहीं लगता है कि प्रतिदिन कोई भी यूजर लगातार 10 घंटे तक ईयरबड यूज करता है। मैंने पूरे इस्तेमाल के दौरान एक ही बार इसे फुल चार्ज किया। केस की खासियत है कि इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है, जिससे आप अपने फोन के चार्ज से ही इसे चार्ज करते हैं। आजकल एंडरॉयड फोन के साथ टाइप-सी चार्जर ही मिलता है।

निष्कर्ष

Truke BTG X1 से आप आराम से कॉल पर बात कर सकते हैं इसमें यह आपको परेशान नहीं करेगा। वहीं, इसकी बैटरी बैकअप भी शानदार है। हालांकि, इयरपीस डिजाइन और साउंड प्लेबैक को थोड़ा और अच्छा किया जा सकता था। लेकिन, यदि बजट में एक ईयरबड्स की तलाश कर रहे हैं तो इसे खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here