Croma पर मौजूद ये हैं एंट्री लेवल गेमिंग लैपटॉप, जानें क्या है डील

Join Us icon
Entry-level gaming laptops on Croma

क्या आप अपनी जेब पर ज्यादा बोझ न डालते हुए अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं। अगर हां तो आपको बता दें कि क्रोमा पर एंट्री-लेवल गेमिंग लैपटॉप की विस्तार रेंज मौजूद हैं। अगर आप कैजुअल गेमर हैं या अभी अपनी गेमिंग यात्रा शुरू कर रहे हैं तो भी ये लैपटॉप आपके लिए बेस्ट रहेंगे। आगे हमने क्रोमा पर मौजूद एंट्री लेवल गेमिंग लैपटॉप की लिस्ट शेयर की है, जिनमें से आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।

एंट्री-लेवल गेमिंग लैपटॉप खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन्स: उन परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन्स को प्राथमिकता दें जो आपकी गेमिंग आवश्यकताओं के अनुरूप हों। इसमें प्रोसेसर, ग्राफिक्स कार्ड और मेमोरी शामिल होनी चाहिए। तभी आपको आरजीबी लाइटिंग जैसी एडिशनल सुविधाओं पर विचार करना चाहिए।

डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट: डिसप्ले आपके गेमिंग अनुभव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साफ दृश्यों के लिए हाई-रिजोल्यूशन स्क्रीन वाला लैपटॉप चुनें और बेहतर गेमप्ले के लिए रिफ्रेश रेट पर विचार करें। एक हाई रिफ्रेश रेट जैसे कि 120Hz या 144Hz, तेज स्पीड वाले गेम में ध्यान देने योग्य अंतर ला सकती है।

स्टोरेज क्षमता और टाइप: गेमिंग को गेम इंस्टॉलेशन, अपडेट और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए पर्याप्त स्टोरेज की आवश्यकता होती है। अच्छी मात्रा में स्टोरेज क्षमता वाले लैपटॉप पर विचार करें। वहीं, एक एसएसडी लें क्योंकि यह एचडीडी की तुलना में बहुत तेज लोड समय प्रदान करता है।

बिल्ड क्वालिटी और पोर्टेबिलटी: लैपटॉप की निर्माण गुणवत्ता और पोर्टेबिलिटी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे लैपटॉप की तलाश करें जो ड्यूरेबिलीटी और वजन के बीच संतुलन बनाए रखता हो, खासकर यदि ट्रेवल के दौरान अपने गेमिंग लैपटॉप को ले जाते हैं।

क्रोमा पर मौजूद एंट्री-लेवल गेमिंग लैपटॉप

Lenovo IdeaPad Gaming 3 15ACH6

Value for Money
Lenovo IdeaPad Gaming 3 15ACH6
₹ 49,990
₹ 99290 (100% off)
Buy on Croma

Lenovo IdeaPad Gaming 3 15ACH6 में हाई-परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें AMD Ryzen 5 प्रोसेसर, NVIDIA GeForce GTX 1650 GPU और 8GB DDR4 रैम बै। वहीं, इसमें 512GB SSD दी गई है जो कि आपकी स्टोरेज की जरुरतों को पूरा करती है। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 15.6-इंच FHD डिसप्ले इमर्सिव विजुअल प्रदान करता है।

HP Victus 15-fb0153AX

Affordable
HP Victus 15-fb0153AX
₹ 49,990
₹ 70,059 (30% off)
Buy on Croma

HP Victus 15-fb0153AX में 144Hz रिफ्रेश रेट और 9ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ 15.6-इंच FHD डिसप्ले से लैस है जो कि फास्ट स्पीड वाले गेम खेलने के लिए शानदार है। लैपटॉप को पावर देने वाला AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर है, जिसे 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD दिया गया है। इससे इसका प्रदर्शन बेहतर होता है। इसके अलावा इसमें AMD Radeon RX 6500M GPU है।

ASUS TUF Gaming F15 FX506HF-HN024WS

Value for Money
ASUS TUF Gaming F15 FX506HF-HN024WS
₹ 55,990
₹ 77,990 (29% off)
Buy on Croma

ASUS TUF गेमिंग F15 में शानदार प्रदर्शन के लिए 8GB रैम और 512GB SSD है। 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 सीपीयू और NVIDIA GeForce RTX 2050 GPU द्वारा संचालित, यह लैपटॉप बेस्ट गेमप्ले और इमर्सिव विजुअल प्रदान करता है। इसमें 144Hz फुल एचडी डिसप्ले, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी 3.2 जेन 1 सहित कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलते हैं।

HP Victus 15-fb0122AX

Value for Money
HP Victus 15-fb0153AX
₹ 55,990
₹ 66,670 (17% off)
Buy on Croma

HP Victus 15-fb0122AX लैपटॉप में AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB SSD है। इसके अलावा इसमें एक अच्छे गेमिंग अनुभव के लिए NVIDIA GeForce GTX 1650 GPU दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें एंटी-ग्लेयर तकनीक के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिसप्ले है।

Acer Aspire 5 A515-57G

Value for Money
Acer Aspire 5 A515-57G
₹ 52,999
₹ 88,999 (41% off)
Buy on Croma

एसर एस्पायर 5 ए515-57जी में 16 जीबी डीडीआर4 रैम के साथ 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर है। इसके अलावा यह NVIDIA GeForce RTX 2050 GPU द्वारा समर्थित है जो आपको समर्थित गेम पर रे ट्रेसिंग का आनंद लेने देता है। पर्याप्त स्टोरेज के लिए एक इसमें 512GB SSD है। साथ ही यह 15.6-इंच FHD डिसप्ले से लैस है।

Acer Nitro 5 UN.QFHSI.025

Premium
Acer Nitro 5 UN.QFHSI.025
₹ 69,999
₹ 152,999 (55% off)
Buy on Croma

Acer NITRO 5 AN515-58 लैपटॉप में 12th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर और 16GB DDR4 RAM है जो बिना किसी रुकावट के गेमिंग का बेहतर अनुभव देता है। साथ ही इसमें खेलते समय क्विक लोड टाइम के लिए 512GB SSD है। इतना ही नहीं इसमें 15.6-इंच FHD IPS डिसप्ले दी गई है। आखिर में बात करें बेहतर ग्राफिक्स की तो इसमें NVIDIA GeForce RTX 3050 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here