भारत में पेश हुए Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro 2024 लैपटॉप, जानें स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Highlights

  • ऑनर ने दो नए लैपटॉप MagicBook सीरीज में पेश किए हैं।
  • इसमें मेटल फिनिश डिजाइन, 16 इंच तक का डिस्प्ले मिलत है।
  • यह इंटेल कोर i5-13420H सीरीज प्रोसेसर पर काम करते हैं।

भारत में ऑनर ने स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी बढ़ा दिया है। ब्रांड ने दो नए डिवाइस Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro 2024 पेश किए हैं। यह ई कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध होंगे। इन लैपटॉप में स्लीक और लाइटवेट मेटल फिनिश डिजाइन, 16 इंच तक का डिस्प्ले, इंटेल कोर प्रोसेसर, 16GB तक रैम जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे पूरी डिटेल जानते हैं।

Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro 2024 के स्पेसिफिकेशंस

  • स्क्रीन: ऑनर मैजिकबुक एक्स14 प्रो में 1920×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 14-इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है। जबकि मैजिकबुक एक्स16 प्रो में 16 इंच की FHD स्क्रीन है। इसमें डायनामिक डिमिंग, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 300 निट्स ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत sRGB गैमट और ई-बुक मोड का सपोर्ट भी मिलता है।
  • प्रोसेसर: मैजिकबुक एक्स14 प्रो और मैजिकबुक एक्स16 प्रो दोनों नवीनतम 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-13420H सीरीज प्रोसेसर पर काम करते हैं। जिसेसे प्रीमियम परफॉरमेंस मिल जाता है। यही नहीं लैपटॉप बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए 35W स्मार्ट मोड और 40W हाई-पावर्ड मोड के बीच डुअल-मोड स्विचिंग की पेशकश करते हैं।
  • स्टोरेज: मेमोरी सेव करने और स्पीड से लैपटॉप चलने के लिए इनमें 8GB/16GB LPDDR4x और 512GB NVMe SSD स्टोरेज मिलेगा।
  • बैटरी: दोनों लैपटॉप में 60Whr बैटरी दी गई है। साथ ही यह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर डिवाइस 11.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक या 10 घंटे तक ऑफिस उपयोग प्रदान कर सकता है।
  • अन्य: नए Honor MagicBook X14 Pro और X16 Pro 2024 लैपटॉप 0.2 मिमी अल्ट्रा-थिन ब्लेड, 29700 मिमी 2 कूलिंग ब्लेड क्षेत्र, हाई-रेस स्टीरियो स्पीकर, एआई नॉइज कैंसिलेशन और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस रखे गए हैं।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई, यूएसबी-ए 3.2जेन1/जेन2, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • ओएस: एसमैजिकबुक एक्स 14 प्रो और एक्स 16 प्रो दोनों लैपटॉप विंडोज 11 होम पर रन करते हैं।

honor-magicbook-x14-pro-x16-pro-india-launched-know-specifications-price

आखिर में आपको बताते चलें कि Honor MagicBook X14 Pro और Honor MagicBook X16 Pro 2024 को भारत में अमेजन पर सेल किया जाएगा। हालांकि अभी कीमत और उपलब्धता की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह जल्द आने की संभावना है। हम प्राइस आते ही पोस्ट अपडेट करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here