चाहते हैं स्टाइ​ल के साथ दमदार परफॉर्मेंस! ये Intel® Evo™ लैपटॉप बन सकते हैं बेस्ट च्वाइस

Join Us icon
intel evo laptops

फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है और इस सेल में यदि आप नया पावरफुल और स्टाइलिश लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो फिर आप सही जगह पर हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों Intel® Evo™ लैपटॉप्स आपके लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकते हैं। इतना ही नहीं, हम आपको इंटेल ईवो वाले कुछ ऐसे स्टाइलिश, पावरफुल लैपटॉप्स के विकल्पों के बारे में भी बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अमेजन और फ्लिपकार्ट पर चल रहे फेस्टिवल सेल के दौरान खरीद सकते हैं!

हालांकि खरीदारी से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि Intel® Evo™ के लेटेस्ट एडिशन में आपको 13वीं पीढ़ी का Intel® Core™ सीरीज प्रोसेसर मिलता है, जिसे Intel® Core™ i5 और Intel® Core™ i7 प्रोसेसर के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि पहला ऑप्शन यानी कि Intel® Core™ i5 उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है, जो किफायती रेंज में दमदार मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, वहीं इस प्रोसेसर के साथ आने वाले अधिकतर लैपटॉप में इंटीग्रेटेड Intel® Iris® Xe GPU होते हैं, जो बेसिक वीडियो एडिटिंग जैसे ग्राफिक कार्यों को आसानी से संभालता है।

इसमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस करने वाला हाइब्रिड आर्किटेक्चर मिलता है। यह आर्किटेक्चर शक्तिशाली P-Cores (परफॉर्मेंस कोर्स) और E-Cores (इफिशियंसी कोर्स) से लैस होता है, जो बैटरी लाइफ पर असर डाले बिना दमदार परफॉर्मेंस देने का दम रखता है। यहां बता दें कि P-Cores को खास कर लैपटॉप में भारी भरकम काम करने के लिए डिजाइन किए गए हैं जिनके लिए ज्यादा प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होती है जैसे कि गेमिंग और डिमांडिंग एप्लिकेशंस आदि।

वहीं दूसरी तरफ, E-Cores रूटीन और बैकग्राउंड टास्क को हैंडल करते हैं, जो न सिर्फ इफिशियंसी को सुनिश्चित करता है, बल्कि हल्के टास्क के दौरान भी एनर्जी को बचाए रखता है। वहीं P-Core और E-Cores के बीच सहयोग को Intel® Thread Director द्वारा बेहद ही स्मार्ट तरीके से मैनेज किया जाता है। यह टास्क को उचित कोर के बीच विभाजित कर देता है, जिससे न सिर्फ परफॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद मिलती है, बल्कि पावर और बैटरी लाइफ के बीच बेहतर बैलेंस बना रहता है।

Intel® Evo™ के साथ आपको Intel® Unison™ भी मिलता है। इसका फायदा यह है कि आप अपने एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन को आसानी से Windows 11 आधारित Intel® Evo™ लैपटॉप के साथ पेयर कर सकते हैं। एक बार स्मार्टफोन पेयर होने के बाद आप अपने लैपटॉप पर ही मैसेज को रिसीव कर पाएंगे और नोटिफिकेशन के साथ-साथ सीधे लैपटॉप से ही कॉल भी कर पाएंगे। इतना ही नहीं, Intel® Unison™ आपको फाइल और फोटो शेयरिंग की सुविधा भी देता है यानी लैपटॉप और स्मार्टफोन के बीच फाइल और फोटो को शेयर करना काफी आसान हो जाता है। इससे कनेक्टेड डिवाइस के साथ फाइल शेयरिंग का एक्सपीरियंस पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ हो जाता है।

इन फीचर्स के साथ Intel® Evo™ और भी कई शानदार फीचर्स से लैस हैं। आज लैपटॉप पर लोग काफी समय वचुर्अल मीटिंग्स में बिताते हैं ऐसे में Intel® Evo™ लैपटॉप्स को कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक्सपीरियंस को और शानदार बना देती हैं। Intelligent collaboration इनमें से ही एक है। यह फीचर अनचाही बैकग्राउंड नॉइज को कम कर यूजर को फ्रेम के मध्य में लाते हुए बैकग्राउंड को ब्लर भी कर देता है, ताकि बिना किसी बाहरी बाधा के मीटिंग कर सकें। वहीं यह भी सुनिश्चित करता है कि आपकी ऑनलाइन मीटिंग्स अधिक स्मार्ट, बिल्कुल प्रोफेशनल और पूरी प्रोडक्टिव बने।

इन चीजों के अलावा नया लैपटॉप खरीदते वक्त कनेक्टिविटी का ध्यान रखना भी जरूरी होता है और Intel® Evo™ इसमें भी बेस्ट है। वायरलेस कनेक्टिविटी के मामले में इन लैपटॉप्स में Intel® Wi-Fi 6E (Gig+) मिलता है, जो लाइटनिंग फास्ट और स्टेबल कनेक्शन प्रदान करता है। इसकी बदौलत डाटा ट्रांसफर बेहद तेजी से होता है और लेटेंसी में भी गिरावट आती है, जो समुचे वायरलेस एक्सपीरियंस को शानदार बना देती है। सिर्फ इनता ही नहीं, Intel® Evo™ लैपटॉप्स Thunderbolt™ 4 पोर्ट से भी लैस किया गए हैं, जो इसे दूसरों के मुकाबले चार कदम आगे ले जाता है। यह यूएसबी टाइप-सी बेस्ड है, जो महज पावर कंट्रोल ही नहीं करते हैं, बल्कि 40जीबी/सेकेंड की सुपर फास्ट स्पीड से डाटा ट्रांसफर भी करते हैं। लैपटॉप को चार्ज करना, एक्सटर्नल डिस्प्ले कनेक्ट करना और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जीपीयू जोड़ना जैसे कार्य Thunderbolt™ 4 के चलते आसान हो जाते हैं।

Intel® Evo™ के साथ आपका लैपटॉप 1 सेकेंड से भी कम समय में स्लीप मोड से जाग जाता है, जो जरूरत पड़ते ही रिस्पॉन्स करता है। मतलब लैपटॉप खोलें और काम करना शुरू कर दें, किसी भी टॉस्क में कोई देरी नहीं। इतना ही नहीं, यह इंस्टैंट वेक फीचर वक्त भी बचाता है और यूजर एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और ब्लूटूथ स्मार्टफोन अनलॉकिंग जैसे फीचर्स सहूलियत भरे और सुविधाजनक होते हैं।

इतना कुछ जानने के बाद भी यदि आपको कुछ कमी लगता है, तो बता दें कि Intel® Evo™ लैपटॉप्स में कम से कम 9.5+ घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। परफॉर्मेंस के लेवल को देखते हुए इतनी लंबी बैटरी लाइफ को किसी कमाल ही कहा जा सकता है। इसके अलावा, Intel® Evo™ लैपटॉप्स काफी स्लीक और स्टाइलिश भी हैं। इसलिए ऐसी बैटरी लाइफ मिलना वास्तव में प्रभावित करता है। साथ ही, आपको इन लैपटॉप पर फास्ट चार्जिंग भी मिलती है, जिसकी मदद से 30 मिनट में चार्ज करके लैपटॉप को चार घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि बड़ी बात कही जा सकती है।

Intel® Evo™ का सबसे बेस्ट पार्ट यह है कि लैपटॉप Windows 11 के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि OS के साथ आने वाले नए और बढ़िया फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। उदाहरण के लिए, नया स्नैप असिस्ट फीचर आपको अधिक प्रोडेक्टिव बनाने के लिए अपने डेस्कटॉप पर विंडोज को ग्रिड पैटर्न में जल्दी से व्यवस्थित करने का ऑप्शन देता है। आपको बस विंडोज लोगो की + Z प्रेस करना है। इसके अलावा, ओएस बहुत सारे कस्टमाइज ऑप्शन भी देता है, जैसे कि फास्ट एक्सेस के लिए विंडोज स्टार्ट मेनू पर आप अपने सबसे अधिक यूज किए जाने वाले ऐप्स को पिन कर सकते हैं। अगर आप चाहें, तो विजेट बोर्ड पर समाचार या मौसम जैसे उपयोगी विजेट को भी पिन कर सकते हैं। सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता देते हुए, विंडोज सिक्योरिटी हैकर्स के खिलाफ आपको बेहद ही मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है, जबकि विंडोज हैलो में बायोमेट्रिक्स का उपयोग सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ता है, जो पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में अनधिकृत एक्सेस को रोकने लिए इसे और अधिक मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है।

अब तक, आपको आश्वस्त हो जाना चाहिए कि Intel® Evo™ बेस्ड लैपटॉप्स बेस्ट हैं, लेकिन अब आप इस कशमकश में हैं कि किस लैपटॉप को चुना जाए तो चिंता न करें। हमने आगे आपके लिए कुछ शानदार Intel® Evo™ लैपटॉप्स की जानकारियां दी हैं जो शानदार परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश भी हैं। इसके अलावा, अमेजन, फ्लिपकार्ट फेस्टिवल सेल के दौरान इन्हें शानदार डील पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Book3 Pro 360

अगर आप स्टाइल और परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो Samsung Galaxy Book3 Pro 360 को अपनी लिस्ट में शामिल सकते हैं। यह दिखने में शानदार लैपटॉप है जिसकी बॉडी एल्युमिनियम की है। इस लैपटॉप की मोटाई मात्र 12.8mm है और वजन 1.66 किलोग्राम है। सिर्फ लुक ही नहीं, बल्कि इसमें दमदार स्पेसिफिकेशन्स भी हैं। लैपटॉप में 13th Gen Intel® Core™ i5-1340P के साथ 16GB LPDDR5 रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो यह यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।

इन सबके साथ लैपटॉप का डिस्प्ले भी शानदार है। कंपनी ने इसमें 3K WQXGA+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश के साथ 16-इंच डायनैमिक AMOLED 2X पैनल के साथ आता है। इस लैपटॉप की खासियत यह है कि इसे टैबलेट में बदलने के लिए इसकी स्क्रीन को 360 डिग्री घुमाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसे S-Pen के साथ जोड़ कर मल्टीपल तरीके से उपयोग कर सकते हैं।

यहां चेक करें डिटेल- अमेजन

ASUS ZenBook 14

अगर एक पावरफुल लैपटॉप की बात की जाए, तो आपके लिए ASUS Zenbook 14 एक अच्छा विकल्प बन सकता है। Intel® Evo™ बेस्ड यह लैपटॉप 13th Gen Intel® Core™ i7-1360P प्रोसेसर के साथ आता है। इसके प्रदर्शन की बात करें, तो यह 12 कोर और 16 थ्रेड से लैस है।

यह लैपटॉप किसी भी ऐप या सॉफ्टवेयर को आसानी से रन करने में सक्षम है। डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें आपको 2.8K के रिजॉल्यूशन वाला कॉम्पैक्ट 14-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट को कवर करता है। यह VESA प्रमाणित डिस्प्ले है जो वास्तविक रंग प्रदर्शन के​ लिए HDR ट्रू ब्लैक 600 और पैनटोन मन्यता प्राप्त है। यह लैपटॉप उनके लिए बेस्ट है, जो अपने काम के दौरान शानदार डिस्प्ले एक्सपीरियंस चाहते हैं।

यहां चेक करें डिटेल- अमेजन

Dell XPS 9315

Dell XPS 9315 लैपटॉप की थिकनेस सिर्फ 13.9 मिमी है। साथ ही, इसका वजन केवल 1.17 किलोग्राम है। यह न केवल दिखने में शानदार है, बल्कि काफी पोर्टेबल भी है। इसके डिस्प्ले की बात करें, तो आपको इसमें 13.4-इंच FHD इन्फिनिटी एज पैनल मिलता है, जो सुपर-थिन बेजेल्स के साथ आता है। इस लैपटॉप में 12th Gen Intel® Core™ i5-1230U प्रोसेसर और 16GB LPDDR5 रैम दिया गया है। वहीं यह लैपटॉप 512GB स्टोरेज से लैस है। यह Intel® Evo™ प्लेटफॉर्म पर कार्य करता है।

यहां चेक करें डिटेल- अमेजन

ये सभी लैपटॉप्स Amazon Festival सेल में आकर्षक कीमत पर उपलब्ध हैं।

ASUS Vivobook S 15

ASUS Vivobook S 15 लैपटॉप उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो अपने लैपटॉप पर वीडियो स्ट्रीमिंग के अलावा, और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं। अच्छी बात यह है कि लैपटॉप में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए13वीं पीढ़ी का Intel® Core™ i7-13700H प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB LPDDR5 रैम के साथ आता है। इसलिए इस लैपटॉप पर आप स्ट्रीमिंग के अलावा, रिसोर्स इंटेंसिव कार्य भी आसानी से कर सकते हैं। इसका डिस्प्ले शानदार है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 2.8K OLED पैनल मिलता है। इतना ही नहीं, डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गैमट ​​​​को कवर करता है। यह VESA सर्टिफाइड डिस्प्ले HDR ट्रू ब्लैक 600 और पैनटोन वैलिटेड है। यही वजह है कि इसमें आपको बहुत हाई कलर एक्यूरेसी मिलती है। इससे कंटेंट देखते समय अधिक नेचुरल विजुअल्स मिलते हैं।

यहां चेक करें डिटेल-फ्लिपकार्ट

Lenovo Yoga Slim 6i

पतले और हल्के डिवाइस की तलाश करने वालों के लिए Lenovo Yoga Slim 6i एक और बढ़िया ऑप्शन है। लैपटॉप सिर्फ 14.9 मिमी मोटा है और इसका वजन 1.35 किलोग्राम है। इसलिए पोर्टेबिलिटी को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। यह 14-इंच WUXGA OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो डॉल्बी विजन HDR को सपोर्ट करता है। इसलिए सपोर्टेड फिल्में और वीडियो काफी ब्राइट दिखाई देंगी। इसके अलावा, डिस्प्ले 180-डिग्री हिंज पर टिका हुआ है, जिससे आप एक ऐसा व्यूइंग एंगल चुन सकते हैं, जो आपकी पोजिशन के लिए बेस्ट हो। लैपटॉप 13वीं पीढ़ी के Intel® Core™ i5-1340P प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 16GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है। इसलिए जब बात परफॉर्मेंस की आती है, तो आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही, यह भी ध्यान दें कि यह एक पी-सीरीज प्रोसेसर है। इस सीरीज को विशेष रूप से पतले और हल्के डिवाइस में प्रभावशाली प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई है।

यहां चेक करें डिटेल- फ्लिपकार्ट

Acer Swift Go

यूजर जो वाजिब दाम वाले किसी ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं, जो ट्रैवलिंग के दौरान उनका परफेक्ट साथी बन सकें, तो उन्हें एसर स्विफ्ट गो को अपने विकल्पों में जरूर रखना चाहिए। यह 14 इंच डब्ल्यूक्यूएक्सजीए स्क्रीन वाला एक कॉम्पैक्ट लैपटॉप है, जिसमें ओएलईडी पैनल पर इस्तेमाल किया गया है और 100% डीसीआई-पी3 कलर गैमट सपोर्ट करता है। इसके कॉम्पैक्ट साइज के चलते यात्रा के दौरान भी लैपटॉप का यूज बेहद आरामदायक और आसान बन जाता है।

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें 13वीं पीढ़ी के Intel® Core™ आई5-13500एच और 16जीबी एलपीडीडीआर5 रैम का इस्तेमाल किया गया है। यह किसी भी तरह के यूज में सक्षम है। गौरतलब है कि इस प्रोसेसर की एच-सीरीज खासतौर पर अपनी अव्वल दर्जे की परफॉर्मेंस के लिए पहचानी जाती है।

यहां चेक करें डिटेल- फ्लिपकार्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here