BSNL यूजर्स की हुई मौज, सिर्फ SIM बदलने पर फ्री मिलेगा 4GB डाटा

Join Us icon
1 lakh new bsnl mobile tower to install in india improve Network coverage and 4g service

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगल लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर की पेशकश की है। दरअसल, कंपनी का ऑफर खास सिर्फ 2G और 3G यूजर्स के लिए है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की है। अगर कोई बीएसएनएल यूजर 4G में अपग्रेड करता है तो उसे 4GB डाटा एकदम फ्री दिया जाएगा। अगर आपको भी फ्री डाटा चाहिए तो यह स्कीम ले सकते हैं। वहीं, माना जा रहा है कि कंपनी की कोशिश अपने ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी से जोड़ने की है।

फ्री मिलेगी BSNL 4G SIM

4जी सिम में अपग्रेड होने के बाद ग्राहक बीएसएनएल के हाई-स्पीड नेटवर्क पर इस डाटा का आनंद ले सकते हैं यदि यह उनके क्षेत्र में उपलब्ध है। बीएसएनएल ने कहा कि ग्राहक 4जी सिम में अपग्रेड करने के लिए अपने नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र, फ्रेंचाइजी, रिटेलर या डीएसए पर जा सकते हैं।

बीएसएनएल ऐप यूजर्स अपने सिम कार्ड की जांच करने के लिए ‘सिम’ मैसेज के साथ 54040 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं। यदि ग्राहकों को 3जी का संकेत देने वाला मैसेज प्राप्त होता है, तो बीएसएनएल ने कहा कि वे अपने सिम को मुफ्त में 4जी में अपग्रेड कर सकते हैं।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा पहले जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, बीएसएनएल पिछले कुछ समय से केवाईसी के डिजिटलीकरण के अनुरूप यूजर्स को अपने सिम कार्ड को 4जी में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

BSNL 4G लॉन्च टाइमलाइन

सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL दिसंबर में छोटे पैमाने पर 4G सेवा शुरू करने वाली है। इस बात की जानकारी किसी ओर ने नहीं बल्कि खुद कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने हाल ही में दी थी। दरअसल, उन्होंने Indian Mobile Congress 2023 में शनिवार यानी 28 अक्टूबर को BSNL 4G लॉन्च और BSNL 5G को लेकर कहा था कि कंपनी इस साल दिसंबर में 4G सेवा की शुरुआत की प्लानिंग कर रही है। वहीं, शुरुआत में यह छोटे स्तर पर करने के बाद इसे राष्ट्रीय स्तर पर अगले साल जून तक पेश कर दिया जाएगा।

BSNL 4G का हो रहा इंतजार

आपको बता दें, देश में बीएसएनएल की 4 जी सेवाओं का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर प्राइवेट कंपनियां जैसे रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल 5G सर्विस को इंडिया के लगभग सभी राज्यों में पहुंचा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here