
गूगल की आगामी पिक्सल 10 सीरीज एक बार फिर चर्चा में है इसे लेकर टिप्स्टर इवान ब्लास ने नया अपडेट दिया है। जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोंस की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है की इस बार कैमरा क्वालिटी, बैटरी परफॉर्मेंस और फोल्डेबल डिजाइन में अपग्रेड्स हो सकते हैं। आपको को बता दें कि यह श्रृंखला आने वाले 20 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। आइए, आगे इनके लीक स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।
Google Pixel 10 स्पेसिफिकेशंस (लीक)
आगामी गूगल पिक्सल 10 को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ 6.3-इंच डिस्प्ले में पेश किया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसमें लीक के अनुसार नया ’20x Pro Res Zoom’ टेलीफोटो लेंस शामिल किया जा सकता है। यह संभावित तौर पर 11MP सेंसर हो सकता है। इसके 20x जूम से संकेत मिलता है कि इसका बेस ऑप्टिकल मैग्निफिकेशन 2x से 3x के बीच रखा जा सकता है।
यह भी बताया गया है कि पिक्सल 10 में 48MP मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। हालांकि, अल्ट्रा-वाइड सेंसर पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ा कम रिजॉल्यूशन वाला होने की संभावना है। बैटरी लाइफ को लेकर भी उम्मीद की जा रही है कि यह नए Tenson G5 चिपसेट की बेहतर एफिशिएंसी के चलते ज्यादा समय तक चल सकता है। लीक की मानें तो 100 घंटो तक की बैटरी लाइफ एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ होने का जिक्र किया गया है।
Google Pixel 10 Pro और Google Pixel 10 Pro XL स्पेसिफिकेशंस (लीक)
पिक्सल 10 प्रो और प्रो एक्सएल मॉडल्स में क्रमशः 6.3-इंच और 6.8-इंच डिस्प्ले दिए जा सकते हैं। दोनों ही फोंस में 50MP का मेन कैमरा और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस ऑटोफोकस के साथ मिल सकता है। जो मैक्रो फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन हो सकता है। टेलीफोटो कैमरे की बात करें तो प्रो और प्रो एक्सएल में ’100x Pro Res Zoom’ फीचर के साथ 48MP 5x टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। जिससे 8K रिकॉर्डिंग (24fps और 30fps) सपोर्ट मिल सकता है।
बैटरी के मामले में भी दोनों मॉडल्स में बड़ा सुधार संभव हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Extreme Battery Saver मोड में ये स्मार्टफोंस 100 घंटे तक चल सकते हैं, जिससे हेवी यूजर्स को चार्जिंग की चिंता नहीं करने पड़ेगी।
Google Pixel 10 Pro Fold स्पेसिफिकेशंस (लीक)
अपकमिंग Google Pixel 10 Pro Fold को सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस माना जा रहा है। इसमें 6.4-इंच की कवर स्क्रीन और 8-इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले मिल सकता है। इसका डिजाइन भी पहले से ज्यादा मजबूत होने की उम्मीद है। क्योंकि इसमें “मल्टी-अलॉय स्टील” हिंग और हाई-स्ट्रेंथ एल्युमिनियम अलॉय शेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पहला फोल्डेबल फोन बन सकता है जिसमें पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग दी जा सकती है।
कैमरा की बात करें तो Pixel 10 Pro Fold में ट्रिपल-लेंस रियर सेटअप हो सकता है। हालांकि गूगल ने अभी डिटेल्स शेयर नहीं की हैं। बैटरी के मामले में भी यह खास बन सकता है क्योंकि डिवाइस में Extreme Battery Saver मोड में 72 घंटे तक का बैकअप मिलने की बात सामने आई है।
Google Pixel 10 सीरीज कीमत (लीक)
एक अन्य लीक में एंड्राइड हेडलाइंस ने गूगल पिक्सल 10 सीरीज की कीमत शेयर की है। जिसके अनुसार Pixel 10 का बेस मॉडल 128GB $799 (लगभग 66,500 रुपये) और 256GB वैरियंट $899 (लगभग 74,900 रुपये) में आ सकता है। वहीं, Pixel 10 Pro की कीमत 128GB के लिए $999 (लगभग 83,300 रुपये) से शुरू होकर 1TB तक $1,449 (लगभग 1.20 लाख रुपये) तक रखी जा सकती है।
Pixel 10 Pro XL केवल 256GB से शुरू होने की उम्मीद है। जिसकी कीमत $1,199 (लगभग 99,900 रुपये) से लेकर 1TB मॉडल के लिए $1,549 (लगभग 1.29 लाख रुपये) तक होने की बात सामने आई है।
यदि बात करें Pixel 10 Pro Fold की तो लीक के अनुसार 256GB मॉडल की कीमत $1,799 (लगभग 1.49 लाख रुपये) और बड़ा मॉडल 1TB वैरियंट $2,149 (लगभग 1.78 लाख रुपये) तक का हो सकता है। अब देखा होगा की आने वाले लॉन्च पर यह लीक प्राइस कितनी सही साबित होती है।









