Google Pixel 8a के लॉन्च से पहले देखें तस्वीरें और फीचर्स, फोन की डिटेल हुई लीक

Join Us icon
Highlights

  • Google Pixel 8a मई में पेश हो सकता है।
  • इसमें टेंसर जी3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
  • यह चार कलर ऑप्शन में एंट्री ले सकता है।

टेक कंपनी गूगल मई में अपना सालाना इवेंट आयोजित करने वाली है। इसमें नया मोबाइल Google Pixel 8a आने की उम्मीद है। हालांकि अभी पेश होने में कुछ समय का वक्त बचा है लेकिन लगातार डिवाइस के लीक सामने आ रहे हैं। वहीं, ताजा डिटेल में फोन एकदम रियल दिखने वाली तस्वीरों के साथ सामने आया है। आइए, आगे जानते हैं यह कितने कलर में लॉन्च होगा और इसके स्पेसिफिकेशंस कैसे हो सकते हैं।

Google Pixel 8a रेंडर्स (लीक)

  • लीक के अनुसार नया Google Pixel 8a फोन चार कलर ऑप्शन में एंट्री ले सकता है।
  • यह कलर्स ओब्सीडियन ब्लैक, पोर्सिलेन वाइट, बे ब्लू और मिंट हो सकते हैं।
  • फोन के फ्रंट पैनल पर पतले बेजेल्स और पंच होल डिजाइन की पेशकश देखने को मिलती है।
  • डिवाइस के बैक पैनल पर पूर्व मॉडल की तरह दिखने वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश नजर आता है।
  • बैक पैनल पर बीच में कंपनी की ब्रांडिंग देखी जा सकती है जबकि राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन देखे गए हैं।
  • बता दें कि पूर्व लीक में सामने आया था कि डिवाइस में मैट फिनिश मिल सकता है हालांकि ताजा जानकारी में यह नजर नहीं आया है।
  • आगे देखना होगा कि लॉन्च के के महीने में ब्रांड किस तरह का डिजाइन पेटर्न इस्तेमाल करता है।

Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

  • डिस्प्ले: Google Pixel 8a मोबाइल फोन में 6.1-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और उच्च रिजॉल्यूशन के साथ आने की संभावना है।
  • प्रोसेसर: Google Pixel 8a स्मार्टफोन टेंसर जी3 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। जो Pixel 8 में भी है।
  • स्टोरेज: स्मार्टफोन में स्टोरेज के लिए दो वैरिएंट्स लॉन्च होने का अनुमान है। जिसमें बेस मॉडल में 128GB और टॉप मॉडल में 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
  • कैमरा: Google Pixel 8a में OIS के साथ डुअल रियर कैमरा लगाया जा सकता है। इस कैमरा मॉड्यूल में 64MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद हो सकता है। वहीं, 13MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी: Google Pixel 8a फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसे 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।
  • ओएस: Google Pixel 8a मोबाइल एंड्राइड 14 के साथ लॉन्च होने की संभावना है।


Google Pixel 8 Price
Rs. 62,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here