Google Pixel 9 का डिजाइन आया सामने, लॉन्च से पहले देखें लुक

Highlights

गूगल की प्रीमियम स्मार्टफोन पिक्सल सीरीज को लेकर जनवरी में रेडर्स सामने आए थे। कहा गया था कि यह Google Pixel 9 और Google Pixel 9 Pro से जुड़े हैं। वहीं, अब नए लीक में इन्हें Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL का बताया गया है। उम्मीद है कि इस बार ब्रांड एक्सएल मॉडल भी ला सकता है। इसके साथ ही समान्य मॉडल पिक्सेल 9 के डिजाइन को शेयर किया गया है। आइए, आगे Pixel 9 के रेंडर और 360 डिग्री वीडियो की डिटेल जानते हैं।

Google Pixel 9 डिजाइन (लीक)

Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

Google Pixel 9 के ज्यादा स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो फिलहाल नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी एडाप्टिव टच फीचर की पेशकश कर सकती है। फोन में कई AI फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा पिक्सल 9 में पूर्व के मॉडल में मिलने वाली 15वॉट चार्जिंग स्पीड से अच्छी Qi2 टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। आखिर में अगर फोन के प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस को कंपनी के नए टेंसर जी4 चिपसेट के साथ पेश होने की बात सामने आई है।

See Full Specs


Best Competitors

See All Competitors